ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
DIY Skincare Tips in Hindi

एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बड़े पर्दे पर जितनी खूबसूरत दिखती है उतनी ही हकीकत में भी हैं। उनकी नैचुरल ग्लोइंग स्किन के पीछे एक परफेक्ट DIY स्किन केयर रूटीन शामिल है। वो अपनी हेल्दी स्किन के लिए हेल्दी डाइट के साथ कई चीजों का भी ध्यान रखती हैं। अपनी स्किन को क्लीन और चमकदार बनाए रखने के लिए, अनन्या अपना स्किनकेयर रूटीन मिनीमल रखना पसंद करती हैं और साथ ही नैचुरल इंग्रीडिएट्ंस को शामिल करना नहीं भूलती हैं। 

अनन्या पांडे DIY स्किन केयर हैक्स | Ananya Panday DIY Skincare Tips in Hindi

यहां कुछ DIY स्किनकेयर हैक्स हैं जो अनन्या पांडे बार-बार इस्तेमाल करती हैं, जोकि हम आपके साथ भी शेयर कर रहे हैं –

फेस मिस्ट है मस्ट

खुद अनन्या ने खुलासा किया कि वह अपने चेहरे पर नैचुरल गुलाब जल का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं और वह इसे दिन में कम से कम दो से तीन बार फेस मिस्ट के तौर पर स्प्रे करती हैं। ये हैक अपनाने के लिए आप भी एक साफ स्प्रे बोतल में गुलाब जल डालें और जब भी त्वचा रूखी या सेंसटिव महसूस हो तो उस पर स्प्रे करें।

अनन्या फेवरेट ग्लोइंग बूस्टर फेस पैक

लॉकडाउन के दौरान, अनन्या ने अपना फेवरेट DIY फेस मास्क नुस्खा शेयर किया था जिसमें सिर्फ तीन ही इंग्रीडिएंट शामिल हैं: हल्दी, दही और शहद। वह एक चुटकी हल्दी पाउडर में एक बड़ा चम्मच दही और शहद मिलाकर अपने चेहरे पर मसाज करती हैं।

ADVERTISEMENT

अनन्या ने बताया था कि इस मास्क को 15 मिनट से ज्यादा समय तक नहीं लगा रहना चाहिए नहीं तो यह आपकी त्वचा पर पीला दाग छोड़ सकता है। वो इसे हफ्ते में 1-2 बार ग्लोइंग बूस्टर फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल करती हैं।

एलोवेरा जेल का सिंपल हैक

अनन्या ने एक इंटरव्यू में एलोवेरा जेल के लिए अपने प्यार का इजहार किया और उन्होंने कहा कि वह इससे ताजा रस निकालती हैं और इसे अपनी स्किन और बालों में लगाने से पहले फ्रिज में रखकर ठंडा करती हैं, फिर उसे अप्लाई करती हैं। इसे लगाने के बाद बाल धोने के बाद चमकदार और मुलायम हो जाते हैं, अनन्या का कहना है कि यह एलोवेरा हैक उनकी स्किन को स्मूद, सॉफ्ट और क्लिन रखने में मदद करता है।

शीट मास्क का करती हैं इस्तेमाल

अनन्या पांडे अक्सर शीट मास्क का स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हुई नजर आती हैं। शीट मास्क का फायदा है कि इससे स्किन को हाइड्रेटिंग बनाया जा सकता है। क्लीनअप और फेशियल की मामले में शीट मास्क बेहद बजट फ्रेंडली होते हैं इन्हें कभी और कही भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

जीरे से बढ़ाएं अपने चेहरे की रंगत
DIY : चीनी और कॉफी से बने इस फेसपैक से पाएं मिनटों में पार्लर जैसा निखार

ADVERTISEMENT
24 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT