Table of Contents
- Mehndi Tips in Hindi | पैरों पर मेहंदी रचाने के टिप्स
- Indian Foot Mehndi Designs | पैरों के लिए मेहंदी के इंडियन डिजाइन
- Arabic Foot Mehndi Design | पैरों के लिए मेहंदी के अरेबिक डिजाइन
- Indo-Arabic Mehndi Design | पैरों के लिए मेहंदी के इंडो-अरेबिक डिजाइन
- Pakistani Mehndi Designs | पैरों के लिए मेहंदी के पाकिस्तानी डिजाइन
- Western Mehndi Designs | पैरों की मेहंदी के वेस्टर्न डिजाइन
- Indo-Western Mehndi Design | पैरों के लिए मेहंदी के इंडो-वेस्टर्न डिजाइन
- Moroccan Mehndi Designs | पैरों के लिए मेहंदी के मोरोक्कन डिजाइंस
अक्टूबर शुरू होते ही कई सारे तीज-त्योहार एक के बाद आ जाते हैं, जैसे दुर्गा पूजा, करवाचौथ, दिवाली, भाई दूज वगैरह। इनके साथ ही शुरू हो जाएगा शादियों का भी सीज़न। ऐसे में आप भी चाहेंगी हर मौके पर खास लगना तो कपड़ों, जूलरी और मेकअप पर ही नहीं, बल्कि इस बार मेहंदी पर भी थोड़ा ज्यादा ध्यान दें। इस बार क्यों न आप हाथों के साथ-साथ पैरों की मेहँदी को भी तवज्जो दें। जरूरी नहीं कि सिर्फ शादी या किसी बहुत बड़े मौके पर ही आप पैरों की मेहँदी का डिज़ाइन बनवाएं, बल्कि हर साल आने वाले इन त्योहारों पर भी कुछ नया ट्राई करें। यहां देखें एक नहीं, बल्कि 7 अलग-अलग टाइप के पैरों की सिंपल मेहंदी डिजाइन (pairo ki mehndi ke simple design)।
Mehndi Tips in Hindi | पैरों पर मेहंदी रचाने के टिप्स
पैरों की मेहँदी का डिज़ाइन बनाने से पहले अपनी फेवरेट मेहंदी चुनने और उसे लगाने के साथ-साथ ही उसे रचाने के बारे में भी जानना ज़रूरी है। मेहंदी को गाढ़ा रचाने के लिए यहां दिए गए टिप्स फॉलो करें –
Indian Foot Mehndi Designs | पैरों के लिए मेहंदी के इंडियन डिजाइन
2. कोई त्योहार हो या शादी का फंक्शन, इस तरह की पूरे पैरों को भरने वाली मेहंदी का डिज़ाइनर बस देखते ही जी चुरा लेता है।
3. मेहंदी की रस्म में इस तरह की गुलाब वाली मेहंदी काफी एवरग्रीन डिज़ाइन है।
4. फूल, बेल और मोर के डिज़ाइन से पूरे पैरों पर लगाए जाने वाला एक और खूबसूरत डिज़ाइन।
5. पैरों को ऊपर तक भरने वाला एक और खूबसूरत डिज़ाइन, इसे भी किसी खास फंक्शन पर लगवाएं।
6. उंगलियों पर डिज़ाइन, पैरों के बीच में बड़ा फूल और ऊपर बेल, हैं न ये बढ़िया मेहंदी डिज़ाइन !
7. पैरों के किनारे पर बेल और कमल के डिज़ाइन वाली इस तरह की मेहंदी भी आप लगा सकती हैं।
8. ओपन फ्लैट सैंडल पर पैरों की मेहंदी का ये सिंपल और शानदार डिज़ाइन काफी बढ़िया लगेगा।
9. हाथी, मोर, डाली और फूल, सब कुछ है इस खूबसूरत इंडियन स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन में।
10. पैरों को पूरी तरह से भरने वाला एक दिलकश मेहंदी डिज़ाइन।
Arabic Foot Mehndi Design | पैरों के लिए मेहंदी के अरेबिक डिजाइन
2. सिर्फ पैरों की उंगलियों पर और बीच में बड़े फूल के साथ खूबसरत मेहंदी डिज़ाइन।
3. पूरे पैर को मेहंदी से भरने की बजाय, सिर्फ साइड में दी गई लंबी बेल।
4. पैरों की मेहंदी का डिज़ाइन। फूलों वाली बेल, जिसे शेड देकर और खूबसूरत लुक दिया गया है।
5. अंगूठे से पैरों की एड़ी तक बनाया गया खूबसूरत अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन।
6. पैरों के ऊपर बेल और काजू डिज़ाइन में शेडिंग, ये डिज़ाइन शादी पर बहुत खूबसूरत लगेगा।
7. पैरों की साइड में बेल और ऊपर, मेहंदी के गाढ़े रंग से इस डिज़ाइन की खूबसरती और बढ़ रही है।
8. बड़े फूल पर शेडिंग कर साइड में लंबी बेल बनाकर दिया गया एक और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन।
9. बीच में बड़ा सा फूल और पैरों के ऊपर बेल, इस तरह का अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन लड़कियों को बहुत पसंद आता है।
10. हार्ट शेप में बनाई गए खूबसूरत बेल डिज़ाइन वाली मेहंदी।
Indo-Arabic Mehndi Design | पैरों के लिए मेहंदी के इंडो-अरेबिक डिजाइन
2. खूबसूरत फूलों से दिया गया इंडियन डिज़ाइनिंग लुक और उसमें शेडिंग कर दिया गया अरेबिक टच।
3. अरेबिक बेलों की शेप में दिया गया इंडियन टच। ये मेहंदी इंडियन फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।
4. पहले बनाई गई अरेबिक बेल और फिर साइड से मेहंदी भरकर दिया गया इंडियन लुक।
5. खूबबूरत बेल को पूरे पैरों में भरकर बनाया गया शानदार डिज़ाइन।
Pakistani Mehndi Designs | पैरों के लिए मेहंदी के पाकिस्तानी डिजाइन
2. पैरों को मेहंदी के घने डिज़ाइन से भरकर बनाया गया डिजाइन।
3. गुंबद शेप वाली मेहंदी, जो कि सिंपल और लेकिन बहुत खूबसूरत भी है।
4. पैरों को खूबसूरत पत्तियों और फूलों के डिज़ाइन से भरा गया है।
5. मेहंदी से भरकर दिया गया है पैरों को ये शानदार डिज़ाइन।
Western Mehndi Designs | पैरों की मेहंदी के वेस्टर्न डिजाइन
2. सिर्फ पैरों के बीच में बनाया गया ये शानदार क्वर्की डिज़ाइन, जिसे आप भी आसानी से बना सकती हैं।
3. एक बेल को उंगली से एड़ी तक लाया गया। कॉलेज गोईंग गर्ल्स इस डिज़ाइन को बनाकर अपने लुक को स्टाइलिश दिखा सकती हैं।
4. सिर्फ एक पैर पर बनाया गया ये सुपर स्टाइलिश मेहंदी डिज़ाइन।
5. सिर्फ एड़ी के ऊपर बनाया गया ये दो तोते वाला डिज़ाइन।
Indo-Western Mehndi Design | पैरों के लिए मेहंदी के इंडो-वेस्टर्न डिजाइन
2. दोनों पैरों पर बनाई गई खूबसूरत साइड बेल।
3. पहले वेस्टर्न डिज़ाइन से इंस्पायर्ड बेल बनाई गई और फिर बाद में फूलों वाली डिज़ाइन से पैरों को भरा गया।
4. उंगली से पैरों तक एक बेल और साइड में फूलों का डिज़ाइन।
5. सिर्फ पैरों के पीछे और एड़ी के ऊपर बनाया गया रोज़ डिज़ाइन।
Moroccan Mehndi Designs | पैरों के लिए मेहंदी के मोरोक्कन डिजाइंस
2. ट्राइएंगुलर डिज़ाइन की यह लंबी बेल काफी खूबसूरत लग रही है।
3. सिर्फ पैरों की एड़ी पर बनाया गया खूबसूरत डिज़ाइनर फूल।
4. मोरोक्कन ट्राइबल सिंबल वाला खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन।
5. पैरों के किनारे पर बना ट्राइएंगुलर बेल स्टाइल डिज़ाइन।
पैरों की मेहँदी का डिज़ाइन चुनने के लिए आप ऊपर दी गई पैरों की मेहँदी के फोटो की मदद ले सकती हैं। मेहँदी लगाने के टिप्स भी आपके बहुत काम आएंगें, अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें :
जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है भाई दूज, क्या है इसकी सही पूजा विधि : भाई दूज का त्यौहार हर बहन के लिए ख़ास होता है, जानिए क्यों मनाया जाता है ये पर्व और इसका महत्व क्या है ?
शादी से लेकर त्योहारों तक के लिए बेस्ट हैं ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स : अरेबिक कल्चर भी हमारे भारत में रची-बसी है, मेहँदी डिजाइन हो या अरेबिक संगीत दोनों ही खुले दिल से अपनाए जा रहे हैं।
अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।