जिस तरह से मौसम बदल रहा है उसका सीधा असर आपके बालों पर पड़ता है। खासतौर पर नमी के मौसम में बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए महंगे शैंपू, हेयर मास्क या ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए यह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। यहां हम आपको आज 3 ऐसे मैजिकल इंग्रीडिएंट के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही हेयर कंडीशनर बना सकते हैं और इससे आपके बालों की हेल्थ भी अच्छी होगी साथ ही बेहद खूबसूरत भी नजर आयेंगे।
तो आइए आज जानें घर पर हेयर कंडीशनर बनाने की आसान विधि। इस कंडीशनर को दही, सरसों के तेल और नींबू के रस जैसी रसोई सामग्री की मदद से तैयार किया जा सकता है। ये तीनों ही चीजें कई गुणों से भरपूर हैं जो आपके बालों को गहराई से पोषण देती हैं, जिससे आपके बाल मजबूत, मुलायम और चमकदार बनते हैं, तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं होममेड हेयर कंडीशनर।
ऐसे बनाएं घर पर ये मैजिकल हेयर कंडीशनर
- होममेड हेयर कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरा लें।
- फिर इसमें दही, दो चम्मच सरसों का तेल और डेढ़ चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- इसके बाद इन तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह से फेंटकर एक नरम मलाईदार पेस्ट बना लें।
- अब आपका होममेड हेयर कंडीशनर तैयार है।
कहीं बालों में कंडीशनर लगाते समय आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां
होममेड हेयर कंडीशनर का उपयोग कैसे करें?
- होममेड हेयर कंडीशनर लगाने से पहले बालों को कंघी से सुलझा लें।
- फिर तैयार पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक अच्छे से लगाएं।
- इसके बाद बालों को अच्छे से बांध लें या ढक लें।
- फिर इस पेस्ट को बालों पर कम से कम आधे घंटे के लिए लगा रहने दें।
- इसके बाद बालों को पहले पानी से और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
जानिए बालों में कंडीशनर (Conditioner) लगाने का सही तरीका, स्टेप बाय स्टेप