ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Kiara Advani

टैन हटाने के लिए कियारा आडवाणी यूज करती हैं ये सिंपल चीज, ग्लोइंग स्किन के लिए भी है यूजफुल

कियारा आडवाणी की खूबसूरती में उनकी फ्लॉलेस स्किन हमेशा आकर्षित करती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनकी स्किन बिना केयर के ही इतनी फ्लॉलेस है। कियारा अपनी स्किन केयर को लेकर काफी सजग हैं और अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए वो कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमाती हैं। 

कियारा को चेहरे पर टमाटर लगाना पसंद है

कियारा ने एक पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू कहा था, “मुझे टमाटर का पेस्ट चेहरे पर लगाना पसंद है! मेरा विश्वास करो, यह आपको बहुत अच्छी चमक देता है, मैं इसे सबको लगाने की सलाह देती हूं.”

साभार- इंस्टाग्राम

कैसे लगाते हैं टमाटर

टमाटर का गूदा निकाल लें और फिर इसे सीधे अपनी त्वचा पर लगाएं। इसे अपनी त्वचा पर 15 मिनट तक या जब तक ये सूख न जाए तब तक रहने दें और फिर गोलाकार गति में स्क्रब करते हुए इसे पानी से धो लें।

कैसे करता है टमाटर काम 

टमाटर के गूदे का उपयोग भारत में सदियों से किया जाने वाला एक घरेलू उपाय है और टमाटर विटामिन सी से भरपूर होते हैं। टमाटर में एसिडिक गुण होता है जो टैन को साफ करने में मदद करता है और मृत त्वचा कोशिकाओं से भी छुटकारा दिलाती है।

ADVERTISEMENT

यह मुंहासों को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं और त्वचा को नेचुरल ग्लो देते हैं। टमाटर वास्तव में ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत अच्छा है। ये स्किन से एजिंग के लक्षण जैसे महीन रेखाओं से भी निजात दिलाता है और स्किन में कसाव लाने में भी मदद करता है।

ये भी पढ़े-

चमकदार और निखरी त्वचा के लिए चेहरे पर करें टमाटर का इस्तेमाल
ऑयली स्किन के लिए टमाटर मे बना ये फेस पैक किसी वरदान से कम नहीं
गर्भवती महिला और होने वाले बच्चे दोनों के लिए ही बेहद फायदेमंद है टमाटर का सेवन, जानिए कैसे

25 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT