गर्मियां आते ही बाजार में गर्मी के मौसम के कपड़े आने लगते हैं। अगर आप अपने वॉर्डरोब को अपडेट करने की सोच रहे हैं तो इस समर सीजन आपको लॉन्ग शर्ट का चुनाव करना चाहिए। कॉटन मटेरियल में बनी ये ओवरसाइज शर्ट्स बहुत अच्छी लगती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर किस प्रकार का है, आप इस शर्ट के साथ अच्छे दिख सकते हैं। अगर आपको नहीं पता कि लॉन्ग शर्ट को कैसे स्टाइल करना है, तो यहां कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स दे रहे हैं जो आप भी इस समर सीजन फ्लॉन्ट कर सकते हैं –
कॉटन, लिनन और सिंथेटिक जैसे कपड़ों में लॉन्ग शर्ट आती हैं। समर स्पेशल के लिए आपको व्हाइट, स्काई ब्लू, पिंक जैसे लाइट और पेस्टल कलर्स मिलते हैं। अगर आप समर स्पेशल के लिए इसे पहनने की सोच रही हैं तो आप लाइट और पेस्टल कलर्स का चुनाव इस तरह कर सकती हैं। जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन है। लंबी शर्ट कई शेप में आती हैं। यह लंबे और छोटे जैसे टाइप्स में आती है, जिसे आप आजमा सकते हैं।
बॉडी टाइप के अनुसार जानिए कैसे स्टाइल करें लॉन्ग शर्ट | how to style long shirt according to body type female in hindi
अलग-अलग बॉडी टाइप के हिसाब से लॉन्ग शर्ट को कैरी करना जरूरी है। तो पढ़िए अलग-अलग बॉडी टाइप के हिसाब से लॉन्ग शर्ट कैसे स्टाइल करें –
हाइट शॉर्ट है तो
छोटे कद के लोग अक्सर बहुत लंबी शर्ट नहीं पहन सकते। अगर आपको लगता है कि इतनी लंबी शर्ट पहनने से आपकी लंबाई बढ़ती है, तो आप लंबी शर्ट को थोड़े अलग तरीके से पहन सकती हैं। आप एक लंबी शर्ट को एक टुकड़े के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आप इसे सिर्फ बेल्ट लगाकर ड्रेस की तरह पहन सकती हैं। अगर आप इस शर्ट को जींस के साथ पहनना चाहती हैं तो इसके नीचे आपको टाइट जींस पहननी चाहिए। वे नेरो बॉटम वाली जींस पर बेहतर दिखते हैं।
लंबी लड़कियों के लिए
अगर आप लंबी हैं तो आपको इस फैशन को करते हुए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस फैशन को आप बड़ी ही आसानी से कर सकती हैं। आप लो बॉटम या बेल बॉटम पैंट भी चुन सकती हैं। जो आपको और भी खास बना देगा।
Pics: इन आसान तरीकों से सेलेब की तरह ओवर साइज शर्ट को करें स्टाइल
वेट ज्यादा है तो
अगर आप कर्वी हैं तो यह फैशन आपके लिए ही है कैरी करने के लिए। ढीले और लंबे शर्ट आपके हैवी वेट को हाइड करने का काम करते हैं। आप स्ट्रेट फिट बॉटम्स वाली पैंट्स के साथ अच्छी दिख सकती हैं। अगर आप लॉन्ग स्लीव्स में बेहतर और अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो लॉन्ग स्लीव्स को फोल्ड कर सकती हैं।
स्लीम हैं तो
अगर आप सोचती हैं कि स्लिम लड़कियों को इस शर्ट को कैरी करते समय ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि अगर आप बहुत पतली हैं तो आपको इस तरह की ओवरसाइज शर्ट बहुत बड़ी लगेगी। इसलिए जब आप इसे पहनें तो बहुत ढीले न चुनें। यदि लंबे समय का चयन किया जाता है, तो यह चल सकता है। आप इसे वन पीस की तरह पहन सकती हैं। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आपको टाइट जींस पहननी चाहिए। तो यह आपको अच्छा दिखा सकता है।
अपनी बेसिक व्हाइट टी-शर्ट को आप भी इन 3 तरीकों से कर सकती हैं स्टाइल
नियॉन यलो लॉन्ग शर्ट और ब्राइट पिंक पर्स में दिखा सोनम कपूर का स्टनिंग लुक