ADVERTISEMENT
home / Hindi
funny truck shayari collection in hindi

ट्रक के पीछे लिखी ये 20 अतरंगी और मजेदार शायरियां पढ़कर आपका लंबा सफर हंसते-खेलते गुजर जाएगा

क्या आपने कभी ये सुना है …. “धीरे चलोगे तो घरबार मिलेगा। तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेगा।” और ये वाला “डू नॉट फॉलो मी .. आई एम सुनामी”… अक्सर आपको भी ऐसी अजीबो-गरीब शायरी ट्रकों के पीछे लिखी दिख जाती होगी। आप जब रोड ट्रिप पर निकलते हैं तो ट्रक के पीछे लिखी ये लाइनें जरूर पढ़ते होंगे और साथ ही एंजॉय भी करते होंगे। दरअसल, हमारे देश में ड्राइवरों को ट्रक पर शायरी लिखवाने का बहुत शौक होता है। इसी के चलते अक्सर अजीबो-गरीब शायरी ट्रकों के पीछे लिखी दिख ही जाती है। इनमें से कुछ तो इतनी ज्यादा मजेदार होती हैं कि आप ठहाका लगाये बिना नहीं रह सकते हैं वहीं कुछ नॉटी और कुछ थॉटफुल होती है। अब ट्रकों का जाम लगा हो या हाइवे पर गाड़ी में बैठे-बैठे बोरियत हो रही हो, ट्रकों के पीछ लिखी ये अतरंगी शायरियां आपका मनोरंजन करने के लिए काफी होती है। वैसे हमने यहां कुछ ऐसी ही बेहतरीन मजेदार ट्रक शायरियां (Truck Shayari in Hindi) की फोटो का कलेक्शन निकाला है, उम्मीद करते हैं कि आपको पसंद आयेगा। आइए एक नजर डालते हैं ट्रक के पीछे लिखी अतरंगी और मज़ेदार शायरी पर –

1. बाबू भईया…. इसे कहते हैं एटीट्यूट

2. सीधी बात, नो बकवास …

3. भाई ने सत्यवचन कहा है, बुरा क्यों मान गये ….

4. सही तो कह रहा है, इसमें आग बबूला होने की क्या जररूत है …

5. साइड से निकल जाओ.. न … काहे पी-पो-पी-पो लगा रखी है

6. नॉटी ब्वॉययययय ….

7. ये तो एकदम सही बात कही है ….

8. इसे कहते हैं फोकस्ड फ्यूचर बेबी …

9. लखनऊ वालों की तो नाक ऊंची कर दी इस ट्रक वाले ने

10. इसने तो करेले पर शहद लगाकर खिला दिया …

11. सवाधान ! ये मजाक के मूड में नहीं लग रहा है

12. इस शायर ने तो ट्रक वालों की दुखती रग पर हाथ रख दिया …

13. लगता भाई का बुरा वाला ब्रेकअप हुआ है ….

14. इसने तो न जाने कितन बेचारे पतियों के मन को हल्का कर दिया होगा

15. गजब बेइज्जती है ये तो …

16. वाह जी वाह, क्या लाइन लिख रही है!

17. लगता है भाई ने दिल की बात ट्रक पर उतार दी है ….

18. लगता है ट्रक वाला आत्मनिर्भर भारत की मुहिम से जुड़ा है …

19. गलत बात…. तो नहीं कह रहा है वैसे

20. समझे! जिनको जल्दी थी वो सही में चले गये ….

(सभी तस्वीरें – pinterest, instagram)

06 Oct 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT