सिनेमा समाज का दर्पण होता है। फिल्मों की कहानियां और किरदार हमारे आपके बीच के होते हैं। लेकिन कुछ किरदार ऐसे होते हैं जिनसे हम खुद को रिलेट कर पाते हैं। हम इन्हें देखकर अपने को इनकी जगह महसूस कर पाते हैं। हम निजी जिंदगी में भले वो कदम नहीं उठा सकते हैं जो फिल्मों के किरदार कर दिखाते हैं। यहां हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे दमदार फीमेल किरदार से रूबरू करवा रहे हैं, जिनमें आप खुद को देखते हैं।
बहुत कुछ सिखाते हैं हिंदी सिनेमा के ये फीमेल किरदार | Female Characters From Bollywood We Love Most in hindi
हम यहां कुछ ऐसी फिल्मों के फीमले किरदारों का जिक्र कर रहे हैं जो आप को सीख देते हैं, अपने लिए जीने की, समाज की तानों को इग्नोर करने की, कुछ कर दिखाने की और खुलकर जिंदगी जीने व सम्मान पाने की। क्योंकि सपनों के उड़ान की कोई सीमा नहीं होती है। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो दमदार फीमेल केरेक्टर –
1. ऊषा बुआ, फिल्म – लिपस्टिक अंडर माय बुर्का
एक्ट्रेस – रत्ना पाठक शाह
यूं तो फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में दिखाए के महिलाओं के चारों किरदार बेहदर दमदार हैं। लेकिन रत्ना पाठक शाह के ऊषा बुआ किरदार से इंस्पिरेशन लेने वाला है। उनका ये किरदार महिलाओं की सेक्शुअलिटी और महिलाओं की इच्छा का सम्मान करता है। दरअसल, इस फिल्म में रत्ना ने एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभाया है, जो सोसाइटी के प्रेशर के कारण आम लोगों के सामने बिल्कुल वैसे ही पेश आती है, जैसे कि बुजुर्गों से उम्मीद की जाती है, लेकिन निजी जिंदगी में इस किरदार की भी यंग लड़कियों की तरह इच्छाएं हैं, सपने हैं और प्यार पाने की चाह है।
2. सुलु, फिल्म – तुम्हारी सुलु
एक्ट्रेस – विद्या बालन
विद्या बालन की हर फिल्म की तरह ये भी समाज में चली आ रही एक परंपरागत सोच पर वार करती है। फिल्म में सुलु का किरदार एक ऐसी महिला को दिखाता है जिससे समाज उम्मीद करता है एक मर्यादा में रहने साथ ही घर, पति और बच्चों की देखभाल करने की। मगर सुलु समाज और परिवार की रूढ़िवादी सोच को तोड़ते वो कर दिखाती है जो हर महिला का सपना होता है।
3. पीकू
एक्ट्रेस – दीपिका पादुकोण
फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका ने ‘पीकू बनर्जी’ का किरदार निभाया था। पीकू एक ऐसी लड़की का किरदार था जो अपने काम को लेकर बेहद गंभीर है। लेकिन साथ ही बेटी होने का फर्ज भी पूरी तरह से निभाती है। अपने बूढे़ पिता की हर तरह से देखभाल करती है और साथ उसके जिंदगी में शादी को लेकर भी उधेड़बुन चलती रहती है। आप में से कुछ लोग इस केरेक्ट को खुद से काफी रिलेट कर पायेंगे।
4. सफीना फिरदौसी, फिल्म – गली बॉय
एक्ट्रेस – आलिया भट्ट
फिल्म गली बॉय देखी है तो आपको असली हीरो भले ही रणवीर सिंह दिखा हो लेकिन आलिया भट्ट का सफीना फिरदौसी का किरदार असल मायना में दिल जीत ले गया। ये किरदार समाज की तमाम उन लड़कियों को रिप्रजेंट करता है परिवार से अपने मुताबिक़ जीने के लिए लड़ती है और वो करके दिखाती है जो वो करना चाहती है।
5. रानी, फिल्म – क्वीन
एक्ट्रेस – कंगना रनौत
‘क्वीन’ ऐसी ही एक लड़की की कहानी है, जिसमें ये सारी आदतें हैं और उसका सिर्फ एक ही सपना है, शादी करना। लेकिन समय के साथ खुद को कैसे बदलना है और खुद के लिए कैसे जीना है ये फिल्म यही सिखा कर जाती है। कंगना रनौत असल जिंदगी में जिस तरह से बेबाक, बेपरवाह और मनमौजी है उनकी फिल्म क्वीन में सीधी-सादी रानी को भी वैसा बना देती है, जो खुद के लिए भी जीना जानती है। ये किरदार अपने आस-पास की दुनिया और लोगों के बारे में अलग तरह से सोचने की प्रेरणा देती है।
6. शशि गोडबोले, फिल्म – इंग्लिश विंग्लिश
एक्ट्रेस – श्रीदेवी
श्रीदेवी ने फ़िल्म इंग्लिश-विंग्लिश में एक सिंपल सीधी सादी हाउस वाइफ शशि गोडबोले की भूमिका इतनी अविश्वसनीय गरिमा के साथ निभाया कि उनके प्रदर्शन ने फिल्म को परिवार के सदस्यों को पूरी तरह से खलनायक बनाए बिना उन पर आरोप लगाने की अनुमति दी। इस फिल्म में शशि उन तमाम महिलाओं को दिखाने की कोशिश करती है जिसे नये जमाने में नीचा दिखाया जाता है, लेकिन वो अपने आप को उस जमाने का बनाने के लिए वो सबकुछ करती है जिसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता।
7. आयशा, फिल्म – वेक अप सिड
एक्ट्रेस – कोणकोणासेन शर्मा
जब फिल्म वेक अप सिड आई तो कोणकोणासेन शर्मा का किरदार आयशा के काफी चर्चे हुए। क्योंकि हर लड़की को उसके अंदर आयशा नजर आई, जो इंडिपेंडेट बनना चाहती थी। अमीर खानदान से होते हुए भी आयशा सपनों की नगर मुंबई में सपने लिए आती है और उसे पूरा करने के लिए खूब मेहनत करती है।
8. बिट्टी, फिल्म – बरेली की बर्फी
एक्ट्रेस – कृति सेनन
फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की बिट्टी यूं तो छोटे से शहर से संबंध रखती हैं, लेकिन वह काफी बोल्ड हैं और बड़े-बड़े सपने संजोना बखूबी जानती हैं। कृति सेनन का ये किरदार बताता है कि समाज में ‘अच्छी लड़कियों’ के प्रति सांचा काफी छोटा है। उस सांचे को व्यापक रूप से बढ़ा देना चाहिए या फिर उसे बदलने की आवश्यकता है।
9. कालिंदी, फिल्म – वीरे दी वेडिंग
एक्ट्रेस – करीना कपूर खान
जब फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ देखी गई तो कई लड़कियों ने अपने आप को कालिंदी का किरदार निभा रही करीना कपूर ख़ान को खुद से रिलेट किया। क्योंकि जरूरी नहीं है एक बार जो फैसला कर लिया वो सही ही हो। कालिंदी और उसकी दोस्तें लड़कियों के बारे में लोगों की गंदी सोच और रूल्स की धज्जियां उड़ाती नजर आती है।
10. पू, फिल्म – कभी खुशी कभी गम
एक्ट्रेस – करीना कपूर खान
पू का किरदार हर उस लड़की से रिलेट करता है जिसने अभी-अभी कॉलेज लाइफ स्टार्ट की है। पू अटेंशन सीकर है, वो अपनी खूबसूरती सबको दिखाना चाहती है। उसमें पॉजिटिव एटीट्यूड है। वो इमोशनल है और उसे रिश्ते, फैमिली वैल्यूज की पहचान है। वैसे जो भी कहो पू के किरदार ने सिनेमा में पॉप कल्चर हिस्ट्री क्रिएट की है।
11. रूमी, फिल्म – मनमर्जियां
एक्ट्रेस – तापसी पन्नू
फ़िल्म मनमर्ज़ियां में तापसी पन्नू ने रूमी का किरदार निभाया था, जो अपनी पुश्तैनी दुकान चलाती है और एक लड़के के प्यार में पागल है लेकिन उसकी शादी दूसरे लड़के से हो जाती है। रूमी का किरदार कई लड़कियों को उनके सच्चे प्यार न मिल पाने और अजनबी से शादी के बाद रिश्ते को संभालने की जद्दोजहद को बयां करता है। मनमर्जियां की रूमी बेचारी नहीं है। ये रूमी निर्धारित करती है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं। उसे किसके साथ रहना है किसके साथ नहीं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स