आमतौर पर हम लोग गाजर का इस्तेमाल खाने में या फिर जूस के तौर पर करते हैं। बहुत कम लोग ही इसका पेस्ट बनाकर इसे फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसे फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल करने से स्किन जल्दी रिपेयर होती है और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी आ जाता है। गाजर में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला विटामिन सी कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है और झुर्रियों को दूर करता है। इससे आपकी स्किन तरोताजा और जवां नजर आती है। तो आइए आपको बताते हैं स्किन टाइप के अनुसार गाजर (Carrot Face Pack) से बनने वाले फेस पैक्स के बारे में –
गाजर आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करके ड्राइनेस दूर कर सकते है। क्योंकि गाजर में पोटेशियम होता है जो कि हमारी स्किन की परतों को भेदकर अंदर से उसकी ड्राईनेस को दूर करता है। ये फेस पैक बनाने के लिए – करीब आधे गाजर को घिस कर ग्राइंडर में पीस लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और एक चम्मच दूध मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
गाजर जिस तरह से ड्राई स्किन की ड्राईनेस का दूर करता है उसी तरह ऑयली स्किन की समस्या को भी। गाजर में मौजूद विटामिन ए स्किन में मौजूद अत्यधिक तेल को बाहर निकालता है और स्किन को ताजा रखने के साथ टॉक्सिक तत्वों से मुक्त रखता है। ये फेस पैक बनाने के लिए – गाजर के रस में बेसन, दही और नींबू का रस मिलाकर पैक बना लीजिए और इसे लगभग 30 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से पैक साफ कर मुंह धुल लें।