ADVERTISEMENT
home / फैशन

WOW!! ये 12 ट्रेंडी कुर्ते हैं 1000 रुपये से भी कम में

कुर्ते आपकी वार्डरॉब का एक essential पार्ट है। आपकी वार्डरॉब में भी बहुत सारे कुर्ते होंगें जो आप जीन्स, लैगिंग्स या सलवार के साथ पहनती होंगी। अपनी इस कलेक्शन और बढ़ाना चाहती हैं और बाजार के ढेर सारे options देखकर confuse हो गईं हैं तो हम आपकी हेल्प कर देते हैं। हम आपके लिए लाए हैं 12 ट्रेंडी कुर्ते सिर्फ एक हजार रुपये से भी कम की कीमत पर। इन्हें वार्डरोब में जगह देने के बाद आप ऑफिस/आउटिंग/पार्टी, कहीं भी रॉक कर सकती हैं। ये सभी कुर्ते कॉटन/क्रेप/लिनेन और जॉर्जेट जैसे स्किन फ्रेंडली फेब्रिक में हैं, जो हर मौसम में बॉडी को सुकून और आपको बिंदास लुक देते हैं। तो जानिए कौन से हैं ये स्टाइल और पैटर्न…

1. फुल लेंथ कुर्ता

a line straignt kurtaएंकल लेंथ अनारकली के बाद अब फुल लेंथ ए-लाइन कुर्ते ट्रेंड में हैं। हर तरह के प्रिंट और फैब्रिक में उपलब्ध इन कुर्तों में नेक और स्लीव्ज के कई डिजाइनर पैटर्न मौजूद हैं। ध्यान रखें, फुल लेंथ कुर्ते को लैगिंग या सिगरेट पैंट के साथ कैरी करें एक fabulous look पाने के लिए।

कीमत : 430 रुपये, यहां से खरीदें

2. ज्वैल नेक कुर्ता

jewell nack kurtaइन कुर्तों में नेक लाइन पर हेवी एंब्रॉइड्री या पर्ल/ स्टोन वर्क होता है। ये नेक लाइन हमारी कॉलर बोन को टच करती हुई होती है, जो इस एंब्रॉइड्री या वर्क के जरिए हेवी लुक देती है। इस नेक लाइन के कुर्ते के साथ किसी तरह की हैवी ज्वैलरी नहीं पहनी जाती। किसी भी तरह के नेक पीस अवॉइड करें। हैंगिंग इयर रिंग्स पहन सकती हैं। उमस भरे इस मौसम में अगर किसी पार्टी में जाना हो तो ज्वैल नेक कुर्ता बिना ज्वैलरी पहने किसी पार्टी में छा जाने की वजह बन सकता है।

ADVERTISEMENT

कीमत: 738 रुपये, यहां से खरीदें

3. फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ते

floral printed kurtaफ्लोरल प्रिंटेड ट्यूनिक स्टाइल स्ट्रेट शॉर्ट कुर्ता आप के लिए सुटेबल और कंफर्टेबल है। फ्लोरल प्रिंट और आईकैची कलर्स आपको बेहतरीन लुक देने के साथ ही आपके मूड को भी खुशनुमा बना देंगे। इस कुर्ते को किसी लैगिंग, प्लाजो या लॉन्ग स्कर्ट के साथ मैच कर सकती हैं।

कीमत : 380 रुपये, यहां से खरीदें

4. ए-सिमेट्रिक बॉटम कुर्ते

a symmetric kurta2बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देने वाला ए-सिमेट्रिक बॉटम कुर्ता पार्टी या इवेंट के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसे प्लाजो, लैगिंग या जैगिंग के साथ टीम-अप किया जा सकता है। ध्यान रखें अगर आपकी हाईट सामान्य से कम है, तो इस स्टाइल को अवॉइड करें।

ADVERTISEMENT

कीमत : 995 रुपये, यहां से खरीदें

5 स्टाइलिश जॉर्जेट कुर्ता

jorget kurtaमैचिंग कलर स्पैगिटी के साथ ट्रांजी जॉर्जेट कुर्ते को ट्यून-इन करें। इन्हें सिगरेट पैंट या स्ट्रेट फिट पायजामे के साथ पहनें। सिंसियर और एलिगेंट लुक देने वाले इन कुर्तों को आप ऑफिस या बिजनेस मीटिंग में भी कैरी कर सकती हैं।

कीमत : 474 रुपये,यहां से खरीदें

6. योक कुर्ता

yok kurtaइस समय योक कुर्ते ट्रेंड-इन हैं। कई तरह के पैटर्न वाले योक कुर्तों में नेक और बैक पर डिफरेंट कट्स के योक चलन में हैं। ए-लाइन या घेरदार, किसी भी तरह के योक कुर्ते को आप अपनी वार्डरोब में जगह दे सकती हैं।

ADVERTISEMENT

कीमत: 499 रुपये, यहां से खरीदें

7. स्टाइलिश शॉर्ट कुर्ता

short kurtaइस कुर्ते का पैटर्न ऐसा है, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। इसे जींस, पटियाला सलवार, लैगिंग या जैगिंग के साथ पहनें। शॉर्ट कुर्ते में इस समय स्ट्रेट कट, अंब्रेला कट और ट्यूनिक स्टाइल इन हैं। ये कुर्ते कैजुअल और गर्लिश लुक देते है। शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ते के साथ स्टाइलिश श्रग कैरी किया जा सकता है।

कीमत: 399 रुपये, यहां से खरीदें

8. A लाइन बॉटम कुर्ता

a line bottem 2कुर्ते का यह स्टाइल एलिगेंट और कैजुअल लुक देता है। वर्क प्लेस के साथ ही इसे दोस्तों के साथ आउटिंग के दौरान भी कैरी किया जा सकता है। ध्यान रखें कि इस तरह के कुर्ते का चयन ब्राइट या पेस्टल कलर में करें। A लाइन कुर्ते के साथ हमेशा कंट्रास्ट लैगिंग टीम-अप करें।

ADVERTISEMENT

कीमत : 599 रुपये, यहां से खरीदें

9. फ्रॉक स्टाइल कुर्ता

frock style kurtaजैसा इसके नाम से ही ज़ाहिर है यह कुर्ता फ्रॉक से inspired है। इस कु्र्ते में ब्रेस्ट लाइन के ऊपर का part highlight होता है और ब्रेस्ट लाइन से नीचे की और प्लीट्स या फ्रिल्स होते हैं। यह आपके बबली लुक को enhance करता है।

कीमत : 558 रुपये, यहां से खरीदें

10. शेरवानी स्टाइल कुर्ता

sherwani style kurtaपार्टी से लेकर office तक इस style के जरिए कहीें भी रॉक किया जा सकता है। बस depend करता है कि कुर्ते का colour और work जगह या occasion के अनुसार हो। यह पैटर्न different fabrics में मार्केट में उपलब्ध है।

ADVERTISEMENT

कीमत : 895 रुपये, यहां से खरीदें

11. कुर्ते का अंगरखा स्टाइल

angrakha style kurta2कुर्ते का यह पैटर्न एतिहासिक पहनावे अंगरखा से inspired है। अंगरखा basically पुरूषों का upper torso होता था जिसे धोती या पयजामे के साथ carry किया जाता था। इसका long version मॉडर्न girls का favorite अंगरखा कुर्ता है, जिसे comfortably कभी भी कहीं भी carry किया जा सकता है। इस कुर्ते के साथ खास बात यह है कि ये स्टाइल कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता।

कीमत : 500, यहां से खरीदें

12. स्क्रीन प्रिटेंड कुर्ता

screen printed kurtavery sexy और cool style है यह कुर्ते का। different kinds के प्रिंट / स्टाइल और फैब्रिक्स में इन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है। अगर कुछ different try करना चाहती हैं तो इन कुर्तों में theme based option चुन सकती हैं।

ADVERTISEMENT

कीमत : 885, यहां से खरीदें

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT