हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास त्योहार है। हरियाली तीज या श्रावणी तीज का उत्सव सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। दरअसल, चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज भी कहते हैं। इस मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, अपनी सखी-सहेलियों के संग झूला झूलती हैं, गाती हैं, मुस्कुराती हैं और खुशियां मनाती हैं। इस बार कोरोना महामारी के बीच हरियाली तीज को सेलिब्रेट करने में भले थोड़ा बदलाव आया है लेकिन इस त्योहार का रंग बिल्कुल भी फीका नहीं पड़ेगा अगर आप चाहे तो।
कोरोना वायरस के चलते देश भर में भले लॉकडाउन से हालात हैं। भले आप घर से बाहर जाकर सामूहिक रूप में सावन के मेले, किटी पार्टी और फंक्शन का आनंद नहीं उठा सकते हैं लेकिन खुशियां मनाने के लिए कोई पाबंदी नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहें हैं जिनकी मदद से आप साल 2020 की हरियाली तीज भी शानदार तरीके से मना सकते हैं।
लॉकडाउन के चलते आप पिछले काफी समय से घर पर समय व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे में हरियाली तीज के दिन खुद को फ्रैशअप करने के लिए अच्छे तैयार हों। भले आप किसी किटी पार्टी में नहीं जा सकती हैं लेकिन घरवालों के साथ तो हैं। सोलह श्रृंगार से खुद को सजाएं और अपना मूड फ्रैश करें।
अब तैयार होकर कहीं बाहर नहीं जाना है तो फोटोशूट का मौका कैसे हाथ से जाने दें। इस बार सोलो फोटोशूट तो बनता ही है। लेकिन साथ में अपनी फैमिली को जरूर शामिल करें और उनके साथ अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप स्टेट्स के अलावा दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड करें। साथ ही कैप्शन में ‘लॉकडाउन वाली हरियाली तीज’ लिखना बिल्कुल भी न भूलें।
आप हर बार तैयार होकर अपने दोस्तों से मिलने जाती हैं और उनके साथ तीज के त्योहार को सेलिब्रेट करती हैं। लेकिन इस बार रियालिटी में नहीं तो वर्चुअल पार्टी तो अटेंट ही कर सकती हैं। वहीं पर एक-दूसरे को अपनी ड्रेस दिखाएं और उनके साथ सावन के गीत गाएं। दोस्तों को ग्रुप में वीडियो कॉल या नॉर्मल फोन करें और उनके हाल-चाल पूछें और तीज कैसे मना रही हैं इस बारे में बात करें। आप अपनी पुरानी हरियाली तीज की यादें ताजा कर सकती हैं।