Adipurush Starcast Fees: ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास से लेकर कृति, सैफ तक जानिए किसने ली कितनी फीस
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ एक बड़ा ग्रैंड प्रोजेक्ट है। इसका बजट भी बहुत बड़ा है। प्रभास, कृति सनन और सैफ अली खान अभिनीत, आदिपुरुष 16 जून, 2023 को रिलीज़ हो रही है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है तभी से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। बाहुबली स्टार प्रभास के अलावा फिल्म में कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म दो साल पहले अपनी घोषणा के बाद से ही काफी धूम मचा रही है।
जब फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ तो फिल्म विवादों में घिर गई। फिर मेकर्स ने फिल्म के वीएफएक्स में बदलाव करने का फैसला किया और फिर खबर आई कि इन सब बदलावों की वजह से फिल्म का बजट भी काफी बढ़ गया है। तो तय है कि ये सारा बोझ प्रोड्यूसर्स पर ही पड़ा होगा।
‘आदिपुरुष’ की स्टार कास्ट की फीस | Adipurush star cast fees in Hindi
इसी बीच अब ‘आदिपुरुष’ की स्टार कास्ट की पक्की फीस सामने आई है। फैंस भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर 700 करोड़ में बनी इस फिल्म में इसकी स्टाकास्ट की फीस कितनी होगी? वैसे आपको बता दें फिल्म आदिपुरुष के लिए सैफ से लेकर प्रभास तक सभी ने मोटी फीस ली है। इस बजट में ‘पठान’ जैसी दो फिल्में बन सकती थीं। तो आइए जानते हैं ‘आदिपुरुष’ के लिए किसने कितनी फीस ली है –
- टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है कि प्रभास ने इस फिल्म के पारिश्रमिक के रूप में 150 करोड़ रुपये की धनराशि ली है। प्रभास इस फिल्म में प्रभु राम की भूमिका निभा रहे हैं।
- कहा जाता है कि सैफ अली खान को रावण के रोल के लिए मोटी सैलरी भी मिली थी। प्रभास और सैफ को आमने-सामने देखने के लिए हर कोई बेताब है। बताया जाता है कि इस रोल के लिए सैफ ने 12 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
- आदिपुरुष फिल्म के लिए कृति सैनन ने 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, हालांकि इस फीस के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। कृति फिल्म में माता सीता के किरदार में हैं।
- जबकि सनी सिंह ‘आदिपुरुष’ में श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सनी को 1.5 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट की मोटी फीस महंगे वीएफएक्स के कारण फिल्म का बजट 700 करोड़ तक पहुंच गया है। बेशक इन सभी आंकड़ों के बारे में मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद राम चरण, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू थे। लेकिन जब इन एक्टर्स से बात नहीं बनी तो स्क्रिप्ट प्रभास के पास गई और प्रभास ने तुरंत स्क्रिप्ट के लिए हां कर दी।
- VIDEO: इग्नोर-बदसलूकी कंट्रोवर्सी के बाद सलमान ने विक्की कौशल को लगाया गले और कही ये बात
- Cannes 2023: रेड कारपेट पर डेब्यू के बाद स्मैशिंग न्यू लुक में दिखीं अनुष्का शर्मा, देखें Pics
- अगर दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाइए कि कुछ बहुत अच्छा होने वाला है
- शुभमन गिल और सारा अली खान ने किया एक दूसरे को अनफॉलो, ये Video फैन्स को करता रहा है कंफ्यूज
- स्वरा भास्कर ने शेयर की अपने पति की असल पत्नी की तस्वीर, बताया उसे अपनी बेस्ट सौतन