बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस महीने विक्की कौशल के साथ शादी करने वाली हैं और वह जल्द ही अपनी शादी की लोकेशन पर पहुंचने के लिए रवाना होने वाली हैं। दरअसल, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में शादी करने वाले हैं। ऐसे में पपाराजी सुबह से ही कैटरीना कैफ के घरवालों की और उनके बैग्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
पपाराजी के एक अकाउंट द्वारा कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में कुछ लोग कार में काफी सारे बैग्स रखते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में कैटरीना कैफ दिखाई नहीं दे रही हैं। इस क्लिप को देखते ही एक फैन ने लिखा, शादी नहीं एक सीक्रेट मिशन जैसा लग रहा है। वहीं एक अन्य ने लिखा, मिशन इंपोसिबल।
दोनों की शादी की अफवाहें सामने आने के बाद से ही दोनों पपाराजी के सामने एक साथ नजर नहीं आए हैं। एक फैन ने क्लिप को देखकर लिखा, विक्की और कैट अब तो साथ में फोटो दे दो। वहीं अन्य ने लिखा, मैं बहुत खुश हूं कि ये आखिरकार हो रहा है। वहीं अन्य ने लिखा दोनों की शादी से ज्यादा मैं उनकी मेनु की डिश के लिए उत्साहित हूं।
यहां आपको बता दें कि रविवार शाम को कैटरीना कैफ विक्की कौशल के घर के बाहर दिखाई दी थीं। वह अपनी मां सुजैन टरक्यूट के साथ पहुंची थी लेकिन अभी तक ये नहीं पता चला है कि क्या वो प्री वेडिंग सेरेमनी के लिए वहां पहुंचे थे। इस दौरान कैटरीना कैफ व्हाइच कलर की साड़ी में दिखाई दी थीं और उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था। उन्होंने अपनी कार से निकलने से पहले पपाराजी के लिए पोज भी किया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की शादी में कुल 120 गेस्ट्स आने वाले हैं। बता दें कि कैटरीना और विक्की कौशल राजस्थान के सवाईमाधोपुर में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बारवारा में शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होगी। जानकारी के अनुसार दोनों की शादी में फिल्ममेकर कबीर खान, प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा और डायरेक्टर आनंद तिवारी भी शामिल होने वाले हैं।
दोनों कई बार एक साथ नजर आए हैं। कुछ समय पहले कैटरीना कैफ, विक्की कौशल की फिल्म सरदार ऊधम की स्क्रीनिंग पर भी पहुंची थी। एक ओर जहां विक्की और कैटरीना की शादी की अफवाहें सुर्खियां बना रही हैं तो वहीं अभी तक भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरफ से अपने रिश्ते पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें:
कैटरीना की ब्राइडल आउटफिट से मंडप के शाही डिजाइन तक, कुछ ऐसी चल रही है #VicKat की शादी की तैयारियां
Confirmed: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अगले हफ्ते कर रहे हैं शादी और हमारे पास है सबूत
विक्की-कैटरीना की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए 40 होटल बुक, जानिए और भी अपडेट्स
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।