ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे राखी का संदेश देने वाले ये 5 इमोशनल वीडियो

आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे राखी का संदेश देने वाले ये 5 इमोशनल वीडियो

त्यौहार का मतलब सिर्फ अच्छे कपड़े पहनकर, बढ़िया- बढ़िया पकवान खाना ही नहीं होता है। हमने कभी इनके पीछे छिपे संदेशों को जानने की कोशिश नहीं की और न ही उसे अपने जीवन पर कभी लागू किया। इसी तरह राखी यानि रक्षाबंधन का त्यौहार सिर्फ राखी के एक धागे तक ही सीमित नहीं है। हम सिर्फ यही जानते हैं कि अगर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बाधेगी तो भाई अपनी बहन की रक्षा करेगा। वादे और तोहफे के दायरे से हटकर भी इस खास दिन के कई और नजरिये हो सकते हैं। यहां हम आपको रक्षाबंधन पर आधारित कुछ ऐसे 5 चुनिंदा वीडियो दिखा रहे हैं जो आपको इमोशनल करने के साथ ही साथ कुछ और सोचने पर भी कर देंगे मजबूर —

1 – राखी का मतलब सिर्फ तोहफे देना ही नहीं होता है, बल्कि एक- दूसरे की पसंद और नापसंद को समझना और उसे याद रखना भी मायने रखता है। कुछ ऐसा ही संदेश देता है ये वीडियो –

2 – जरूरी नहीं कि राखी वाला रिश्ता सिर्फ भाई के साथ ही सेलिब्रेट किया जाए। क्योंकि राखी पर सिर्फ भाई का नाम नहीं लिखा होता। कुछ ऐसा ही बताने की कोशिश कर रहा है ये वीडियो –

 

3 – बहन को भाई से सिर्फ रक्षा का वादा ही नहीं चाहिए, बल्कि उसे बराबर का हक भी चाहिए ताकि वो दुनिया में अपनी लड़ाई खुद लड़ सके। राखी पर इस नए रिवाज़ को अपनाने की अपील करता है यह वीडियो –

4 – गिफ्ट सिर्फ लिफाफे में नहीं आते, कुछ गिफ्ट ऐसे भी होते हैं जो अपनों को आगे बढ़ने का हौंसला देते हैं। क्योंकि उनकी खुशी अपनों की खुशी में छुपी होती है। कुछ ऐसा ही मैसेज देता है ये वीडियो –

5  – रक्षा का मतलब सिर्फ शारीरिक तौर पर अपनी बहन की रक्षा करना नहीं है, बल्कि उसे मानसिक तौर पर भी सुरक्षित महसूस कराना है। बहन को अगर कुछ देना ही है तो जीवन में कभी बहन की गाली न दें। यही अपील करता है ये वीडियो-

राखी एक वायदा है, एक बंधन है रक्षा का। इस साल इसे ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ मनाएं, जिसपर आप हमेशा भरोसा कर सकें। POPXO का मानना है कि राखी सिर्फ भाई और बहन की नहीं, बल्कि हर भरोसे और विश्वास की है जो हमें सुरक्षित महसूस करता है। तो न ये तेरी न मेरी, बल्कि है ये #सबकीराखी…. हैप्पी राखी।

इन्हें भी पढ़ें –

ADVERTISEMENT

1. #वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन की वजह बना ये नींबू
2. #वायरल वीडियो: दिशा पाटनी ने अपने छोटे भाई को राखी पर दिया एक अनोखा सरप्राइज
3. वेट लॉस के लिए घर पर ही बनाएं ये बेस्ट स्लिमिंग ड्रिंक्स
4. इस ‘मदर्स डे’ इन तरीकों से जताएं अपनी मां से प्यार

24 Aug 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT