बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की शादी को अभी साल भर भी पूरा नहीं हुआ है और उनकी प्रेगनेंसी को लेकर जमकर कयास लगाए जाने लगे हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका कथित बेबी बंप नजर आ रहा है। ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यूजर्स ने भी उनकी कथित प्रेगनेंसी को लेकर कई तरह के कमेंट किये हैं।
दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने मेट गाला 2019 में शिरकत की थी। इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस, दीपिका पादुकोण से भी मिले। तीनों की एक साथ में एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दीपिका ने जो गाउन पहन रखा है, उसमें उनका कथित बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।
ये तस्वीर मेट गाला की आफ्टर पार्टी की है। जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, यूजर्स ने दीपिका की प्रेगनेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिये लेकिन दीपिका के एक करीबी दोस्त ने इस खबर को सरासर झूठ बताया है। इन कयासों पर विराम लगाते हुए उन्होंने बताया है कि दीपिका प्रेगनेंट नहीं हैं। इस तस्वीर में खराब कैमरा एंगल की वजह से दीपिका का पेट बाहर नजर आ रहा है।
वैसे दीपिका ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर मेट गाला 2019 की तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उनका फिगर और आउटफिट सब कुछ एकदम परफेक्ट नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि दीपिका ने मेट गाला 2019 में पिंक कलर के सिंड्रेला गाउन में शिरकत की थी। इस आउटफिट में वे एकदम बार्बी डॉल की तरह नजर आ रही थीं। फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आया।
कुछ समय पहले ही एक फेमस मैगजीन ने एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें दुनिया भर की उन चुनिंदा महिलाओं को सम्मानित किया गया था, जिनके काम से दुनिया में वाकई प्रभाव पड़ा है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण को सिनेमा में उनके योगदान और परोपकारी प्रयासों में भाग लेने के साथ ही विवादों को सरलता से संभालने के लिए भी सम्मानित किया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं। मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें –
एक बार फिर पापा बनने वाले हैं अर्जुन रामपाल, शेयर की अपनी प्रेगनेंट गर्लफ्रेंड की तस्वीर
क्या सच में प्रेगनेंट हैं प्रियंका चोपड़ा, उनकी मां ने उठाया इस सच्चाई से पर्दा
VIDEO: शादी करने से पहले ही प्रेगनेंट हो गई थीं नेहा धूपिया, पति ने खोला राज
प्रेगनेंट हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम ये टीवी एक्ट्रेस, शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें