हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष -किसी तरह की लापरवाही न बरतें
आज पेट दर्द, खांसी, जुकाम या सिरदर्द जैसी छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। कंधों में या फिर हथेली में दर्द भी महसूस कर सकते हैं ǀ इससे आपका काम कुछ धीमा पड़ जाएगा, लेकिन निराश न हों, ये सब तो चलता ही रहता है। लापरवाही न बरतें, आराम करें।
वृषभ – सब कुछ भाग्य पर ना छोड़ें
रिश्तों की अहमियत को समझें। घर-परिवार की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। सब कुछ भाग्य पर ना छोड़ें। आज आपको बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है जिससे खर्च बढ़ सकता है। लेकिन इसका फायदा आपको बाद में पता चलेगा।
मिथुन – खुद को भी प्यार करना सीखें
आज आपकी सेहत एकदम मस्त रहेगी। आज मानसिक तनाव भी कम रहेगा। दूसरों से प्यार की उम्मीद न करें, आपको खुद को प्यार करना सीखना होगा। लेकिन ध्यान भी रखें क्योंकि आज जरूरत से ज्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है।
कर्क – आज आंखों देखी पर नहीं होगा यकीन
मुश्किल हालात का सामना करते समय आपको हिम्मत और मजबूती दिखाने की जरूरत है। खासतौर पर जब आज आप अपने पार्टनर को किसी और के साथ कुछ ज्यादा दोस्ताना होते हुए देखेंगे। बेहतर रहेगा कि इस बारे में एक- दूसरे से खुलकर बात करें।
सिंह – नुकसान कम फायदा ज्यादा होगा
आज आप नए तरीके से अपने रोजाना के काम पूरे करेंगे। आप जिन कामों को करेंगे, वे आपको उम्मीद से ज्यादा फायदा देंगे। आपको पता चलेगा कि काम का सही वक्त क्या है, बस तभी तय कर लें कि उसे किस तरह अंजाम देना है।
कन्या – खर्चों को बांटना ही पड़ेगा
अगर आपका कहीं अफेयर है तो आपको आज जेब ढीली करनी पड़ सकती है। अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, जो आपसी झड़प की वजह भी बन सकता है। बेहतर रहेगा आप दोनों मिलकर आधा-आधा खर्चा उठाएं।
तुला – हर बात पर शक करना जरूरी नहीं
दूसरों के साथ अपनी खुशियां बांटें। ऐसा करने से आपका दिल और दिमाग दोनों ही अच्छा महसूस करेंगे। इसका भरपूर फायदा उठाएं। लेकिन ध्यान रखें कि हंसी-मजाक में कही गई बातों को लेकर किसी पर शक न करें। लोग आपको गलत समझ सकते हैं।
वृश्चिक – लव लाइफ में खुशियां आने वाली हैं
जिस बात को लेकर आपके मन में बेचैनी है, उस चीज को लेकर किसी की कही हुई बात पर भरोसा न करें। लव लाइफ में खुशियां मिलने के योग हैं। जीवनसाथी से सुख मिल सकता है। नए लोगों से कॉन्टेक्ट बन सकते हैं या पुराने भी अपडेट हो सकते हैं।
धनु – जैसा सोचा है वैसा ही निकलेगा नतीजा
आज आप जो काम करने की सोच रहे हैं वो कर लेंगे तो सफलता मिलेगी। आपके करियर में विकास का रास्ता खुलेगा। आपकी परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं। लेकिन ये सब चीजें आपकी मेहनत से ही पूरी होगी। इसीलिए खाली मत बैंठे।
मकर – कई चीजें पड़ सकती हैं झेलनी
आज आपको वर्कप्लेस पर ऐसे लोगों का सामना करना पड़ सकता है जो आपको पसंद नहीं करते और हमेशा नीचा दिखाते हैं। लेकिन न चाहते हुए भी ये सब आपको झेलना पड़ सकता है, हालांकि बॉस आपसे खुश रहेंगे। प्रमोशन की भी बात हो सकती है।
कुंभ – अपनी गलती मान लें
आज आप कोई ऐसी गलती कर बैठेंगे जिसका पछतावा करने का कोई फायदा नहीं होगा। बेहतर रहेगा कि आप अपनी गलती सबके सामने स्वीकार कर लीजिए। पार्टनर से बेकार की बहस की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। किसी की प्राइवेसी में दखलअंदाजी सही नहीं है।
मीन – गलत बात भी सही लगने लगेगी
जो बात अभी तक आपको गलत लग रही थी वो अब आपको सही लगने लगेगी। वर्कप्लेस पर आपके अच्छे काम की तारीफ की जाएगी। कुछ लोग आपकी इस तरक्की से जलन भी महसूस करेंगे और हो सकता है वो आपको गलत साबित करने की कोशिश करें।
इन्हें भी पढ़ें –
1. रहस्यमयी है वृंदावन का निधिवन, जिसने भी देखी यहां की रासलीला हो गया पागल
2. आधी रात में खुल जाए अगर नींद तो जानिए क्या होने वाला है आपके साथ
3. जानिए आपका हेयरस्टाइल क्या बताता है आपकी पर्सनैलिटी के बारे में
4. क्या आपको पता हैं जगन्नाथ मंदिर से जुड़े ये अजूबे और रहस्य