ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 7 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 7 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

1 aries

मेष – संभल के करें एक्सरसाइज

वैसे तो सेहत के मामले में दिन अच्छा है। थोड़ी-सी थकान और सुस्ती रहेगी। अगर आप जिम जाते हैं तो आज थोड़ा संभल कर ही एक्सरसाइज कीजिएगा नहीं तो कोई एक्सीडेंट हो सकता है।

2 taurus

वृषभ – कुछ नया करने की कोशिश करें

अपने नजरिये को मजबूत करने के लिए जिंदगी में कुछ नया करने की कोशिश करें। नये दोस्त बनाएं, किसी नई जगह घूमने जाएं। परेशानियां सबको होती हैं सिर्फ आप ही अकेले इसकी गिरफ्त में नहीं हैं। इस सोच से बाहर निकलें।

3 gemini

मिथुन – आपको रिलैक्स करने की है जरूरत

अच्छी सेहत पाना आपके लिए बहुत मुश्किल काम नही है, बस एक फिटनेस प्रोग्राम बनाकर उसके अनुसार चलें और आपकी सेहत सही रहेगी। शरीर को रिलैक्स करने के लिए मेडिटेशन करें। अगर आप सेहत अच्छी रखेंगे तो ही मंजिल तक पहुंच पाएंगे।

ADVERTISEMENT

4 cancer

कर्क – आज तो आपकी चांदी ही चांदी है

आज आपको मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा। कोई अच्छी खबर या बड़ी सक्सेस की खुशी मिल सकती है। अचानक फायदा होने के भी योग बन रहे हैं। आपको जल्दी ही कुछ एक्स्ट्रा आमदनी हो सकती है।

5 leo

सिंह – नये सिरे से करें काम की शुरुआत

आपकी राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। किसी काम के लिए आप नए सिरे से कोशिश कर रहे हैं तो उसकी जरूरत नहीं है। जो चीज दूर नजर आ रही थी वो जल्दी ही आपके हाथ आ सकती है।

6 virgo

कन्या – बन सकते हैं आज किसी की पसंद

पार्टनर के बीच तालमेल बना रहेगा। सिंगल लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है। आज आप पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।  ज्यादा उम्र वाला कोई इंसान आपकी तरफ आकर्षित हो सकता है।

7 libra

तुला – आज दिमाग से नहीं दिल से सोचें

आज का दिन अलग-अलग तरह के विचारों के चलते थोड़ा सा उलझाने वाला रहेगा। खुद की सेहत का भी ध्यान रखें। इमेज खराब होने की टेंशन से भी आज आप परेशान हो सकते हैं। इसलिए आज सिर्फ दिल की ही सुनें।

ADVERTISEMENT

8 scorpio

वृश्चिक – अपनी हद से आगे मत बढ़ें

ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आ कर शेयर या कमेटी में पैसा न लगाएं। पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट लेने से बचें। पढ़ाई में ध्यान लगाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। हर चीज में दिमाग लगाना सही है लेकिन एक हद तक।

9 sagittarius

धनु – मन की शांति है ज्यादा जरूरी

जरूरी नहीं है कि आप एक साथ कई काम करें। एक-एक करके भी आप बिना टेंशन लिए काम कर सकते हैं। संगीत सुनें, मन को शांति मिलेगी। आज आप जो काम करेंगे, उसमें कामयाबी मिलने की संभावना है।

10 capricorn

मकर – झगड़ों को बढ़ाएं नहीं खत्म करें

आज आप महसूस करेंगे कि आपके प्यार में बहुत गहराई है और आपका पार्टनर भी आपको बहुत प्यार करता है। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपसी झगड़ों को ज्यादा बढ़ाएं नहीं बल्कि इन्हें शांति से खत्म करें।

11 aquarius

कुंभ – हाथ में नहीं रुकेगा पैसा

आज कोई नया एग्रीमेंट न करें तो ही अच्छा है। पैसा आपके हाथ में टिकेगा नहीं बल्कि ज्यादा खर्च हो सकता है। इस दौरान कुछ लोग अपने फायदे के चलते आपके लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, उनसे सावधान रहें।

ADVERTISEMENT

12 pisces

मीन – सावधानी से करें हर काम

आज बिजनेस और वर्किग लोगों के लिए दिन ठीक- ठाक है। आप जो भी काम करें, नतीजों को ध्यान में रख कर करें। हो सकता है आज किए गए काम से आप परेशान रहें। आपको हर काम सावधानी से ही करना चाहिए। गुस्से पर कंट्रोल रखें।

इन्हें भी पढ़ें –

1. जानिए किस राशि के लोग कैसे करते हैं अपने प्यार का इजहार
2. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
3. साईं बाबा के ये 11 वचन कर देंगे आपके जीवन की हर परेशानी को दूर

05 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT