ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 3 सितम्बर, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 3 सितम्बर, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

aries 1

मेष – बातों को समझने की करें कोशिश

दिमाग तेज चलेगा और लगभग हर समस्या का समाधान मिल सकता है। लोगों की बातें समझने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है लेकिन व्यस्तता की वजह से इसमें आपका शामिल होना मुश्किल है।

ADVERTISEMENT

taurus 1

वृषभ – पहले से अच्छा महसूस करेंगे

सेहत के मामले में आज का दिन अच्छा है। पहले से अच्छा महसूस करेंगे। कोई काम नामुमकिन नहीं लगेगा और आप सब काम समय से और बिना किसी परेशानी के पूरा कर लेंगे। घूमने का प्लान बन सकता है, बिंदास होकर इस ट्रिप का हिस्सा बनें।

gemini 1

ADVERTISEMENT

मिथुन – नुकसान कम फायदा ज्यादा होगा

आज आप नए तरीके से अपने रोजाना के काम पूरे करेंगे। आप जो काम करेंगे, वो आपको उम्मीद से ज्यादा फायदा देंगे। आपको पता चलेगा कि काम का सही वक्त क्या है, बस तभी तय कर लें कि उसे किस तरह अंजाम देना है।

cancer 1

कर्क – दूसरों से प्यार की उम्मीद न रखें

ADVERTISEMENT

आज आपकी सेहत एकदम मस्त रहेगी। कोई वेलनेस म्यूजिक सुनें या अच्छी सेहत की इस फीलिंग को बनाए रखने के लिए स्पा या मसाज लें। आज मानसिक तनाव भी कम रहेगा। दूसरों से प्यार की उम्मीद न करें, आपको खुद को प्यार करना सीखना होगा।

leo 1

सिंह – पैसों के मामले में दिन अच्छा है

मुश्किल हालात का सामना करते समय आपको हिम्मत और मजबूती दिखाने की जरूरत है। आज पैसों के मामले में दिन अच्छा है। किसी प्राइवेट फंक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। किसी भी खर्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच- विचार कर लें।

ADVERTISEMENT

virgo 1

कन्या – आज महसूस करेंगे खुद को स्पेशल

अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आप आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और फायदा पहुंचाएंगे।

libra 1

ADVERTISEMENT

तुला – कई चीजें पड़ सकती हैं झेलनी

आज आपको वर्कप्लेस पर ऐसे लोगों का सामना करना पड़ सकता है जो आपको पसंद नहीं करते और हमेशा नीचा दिखाते हैं। लेकिन न चाहते हुए भी ये सब आपको झेलना पड़ सकता है, हालांकि बॉस आपसे खुश रहेंगे। प्रमोशन की भी बात हो सकती है।

scorpion 1

वृश्चिक – भटक सकता है आज आपका मन

ADVERTISEMENT

आज आप किसी ऐसे आदमी की वजह से अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे, जो बिना वजह आपके हर काम में टांग अड़ाता रहता है। इससे आपकी हेल्थ पर असर पड़ सकता है, इसीलिए इस शख्स से दिमाग हटाकर कहीं और मन लगाएं।

sag 1

धनु – कुछ नया करने के लिए समय सही है

आज आपका ज्यादातर समय नए काम करने की कोशिश और रुटीन काम निपटाने में निकल सकता है। नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय अच्छा है। आज होने वाले बिजनेस के सौदे आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

ADVERTISEMENT

capcricon 1

मकर – नौकरी को लेकर टेंशन रहेगा

आप आज कुछ ज्यादा ही बिजी रहेंगे। कुछ मामलों में आपका मूड जल्दी खराब भी हो सकता है। सेहत के लिए दिन ठीक नहीं है। पेट खराब हो सकता है, और जॉब की टेंशन को लेकर स्ट्रेस भी बना रहेगा। ज्यादा सोचें नहीं, जो होना होगा वो होकर रहेगा।

aquarius 1

ADVERTISEMENT

कुंभ – पार्टनर की हरकतों से होगा मूड खराब

आज जरूरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है। खास तौर पर तब जब आप अपने पार्टनर को किसी और के साथ कुछ ज्यादा दोस्ताना होते हुए देखेंगे। आज आपके किसी बहुत पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।

pisces 1

मीन – बर्बाद कर सकती है आपको आपकी सोच

ADVERTISEMENT

आप जो हर वक्त पैसा- पैसा करते रहते हैं ये सोच आपको बर्बाद कर सकती है। इस समय इतराने से अच्छा है कि जो आपके पास है, उसे संभालें, उसकी कद्र करें। क्योंकि कोई भी चीज मेहनत के बदले ही मिलती है अगर आपको बिना मेहनत मिली  है तो आप किस्मत वाले हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

1. जानिए कैसे होते है सितम्बर के महीने में पैदा होने वाले लोग
2. रहस्यमयी है वृंदावन का निधिवन, जिसने भी देखी यहां की रासलीला हो गया पागल
3. जानिए कैसे होते है जून के महीने में पैदा होने वाले लोग
4. मछलियां बदल सकती हैं आपकी किस्मत, जानिए घर में एक्वेरियम रखने के फायदे

02 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT