हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – उम्मीद से ज्यादा हो सकता है खर्चा
ऑफिस के काम में कुछ नए लोग शामिल हो सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। पैसों से जुड़े नए फैसले हो सकते हैं। सभी डॉक्यूमेंट्स ध्यान से पढ़ें। शॉपिंग पर जाने से पहले बजट बना लें वरना उम्मीद से दोगुना पैसा खर्च हो सकता है।
वृषभ – काल करे सो आज कर
आज आप किसी सामाजिक कार्य में भाग लेंगे। अगर आप पिछले कुछ दिनों से अपने स्टैमिना में सुधार करने या वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो शुरूआत के लिए आज से बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता। किसी खास काम में देरी भी हो सकती है।
मिथुन – रिश्तों की कद्र करें
आप काफी ड्रीमी हैं, तभी आप को प्यार के वो शुरूआती रोमांस वाले दिन ज़्यादा अच्छे लगते हैं। लेकिन पार्टनर आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है जिस वजह से आपकी रिलेशनशिप में दूरियां आ रही हैं। बेहतर होगा थोड़ा क्वालिटी टाइम साथ में बिताएं।
कर्क – पैसों की कमी खलेगी
किसी भी चीज में पैसा लगाने के लिहाज से आज दिन अच्छा नहीं है। कुछ मामलों में आप जिद्दी हो सकते हैं। इससे आपको कहीं न कहीं नुकसान हो सकता है। पैसों की भी कमी महसूस हो सकती है।
सिंह – राज को राज ही रखें
आज आपको सावधान रहना चाहिए। कोई नया काम शुरू करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें। अपनी बिजनेस प्लानिंग को हर किसी से शेयर न करें। कोई आपका आईडिया कॉपी कर सकता है। किसी भी निगेटिविटी को खुद पर हावी न होने दें।
कन्या – बेकार में न हों परेशान
जिस चीज की जरूरत नहीं उसके पीछे पड़े रहने में कोई समझदारी नहीं है। ज्यादातर चीजें खुद-ब-खुद सुलझ जाएंगी। बेकार में परेशान होने का कोई मतलब नहीं है। अपने प्यार पर भरोसा रखें। वो आपको कमजोर नहीं पड़ने देगा।
तुला – मूड ऑफ हो सकता है
आज लंबे समय से अपने सोचे हुए काम भी शुरू कर सकते हैं। आपके काम सफल होंगे। भावनाओं में बह कर बोलने से नुकसान भी हो सकता है। आज आपको पैसों की कमी खलेगी, लेकिन आप इसे मेहनत करके भी पा सकते हैं, इसलिए मूड ऑफ करने की कोई जरूरत नहीं है।
वृश्चिक – बाहर का खाना कर सकता है नुकसान
अगर आपको पिछले कई दिनों से पेट में दर्द महसूस हो रहा है तो बेहतर रहेगा कि एक बार डॉक्टर से चेकअप करा लें। बिना सोचे समझे कुछ भी खाना बंद करना होगा। अब जरूरी है कि आप अपने लाइफस्टाइल में हेल्दी फूड शामिल करें।
धनु – सोचे हुए काम होंगे पूरे
आप इस समय अपनी खुशी फिजिकल रिलेशन में तलाश कर रहे हैं। पर ये जरूर ध्यान रखें कि इससे किसी का कोई नुकसान न हो। सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे। पार्टनर के साथ पूरी बात शेयर करें।
मकर – सब्र का फल मीठा होता है
आपको अपनी पोजीशन और इनकम बढ़ाने के मौके मिलेंगे। अभी तक आप अपने काम और पोजीशन की तुलना में बहुत कम कमा रहे हैं। परिवार और ऑफिस का खर्च बढ़ सकता है। बिजनेस वालों के लिए दिन अच्छा है।
कुंभ – समय के साथ चीजें सुधर जाएंगी
पार्टनर की किसी बात से आपके इमोशन हर्ट हो सकते हैं। दूरियां बढ़ सकती हैं। बेहतर रहेगा आप कुछ दिन उन्हें उनके ही हाल पर छोड़ दें। क्योंकि अभी बात करने का कोई फायदा नहीं है। समय के साथ सब बेहतर होगा।
मीन – दुख के दिन बीते रे..
लंबे समय के बाद आपकी लाइफ में खुशियां आने वाली है। पिछले कुछ दिनों से आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा था। लेकिन अब उसे इस बात का पछतावा है। अब उसे माफ करने और खुश होने का सही समय है। इस दौरान अपने ईगो को इससे दूर ही रखें।
इन्हें भी पढ़ें –