हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – काम में ज्यादा खोएं नहीं
काम जरूरी हैं लेकिन अपने भी उतने ही जरूरी हैं। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए एक कदम पीछे करना भी सीखें। आप अपनी एक अलग दुनिया में खोते जा रहे हैं। अपने बड़ों से शिक्षा लेकर आगे बढ़ें।
वृषभ – भाईयों और दोस्तों से फायदा हो सकता है
खुद को शांत रखने की कोशिश करेंगे और सफल हो जाएंगे। आप अपना पक्ष बेहतर ढंग से रख सकेंगे। भाईयों और दोस्तों से फायदा हो सकता है। बिजनेस के किसी काम से दूसरे शहर ट्रेवल कर सकते हैं। जिसमें आप सफल होंगे।
मिथुन – आज सर दर्द से रहेंगे परेशान
आप मुसीबत खुद मोल लेने वाले लोगों में से हैं। इस वजह से टेंशन आपका पीछा छोड़ता ही नहीं। आज सर दर्द से परेशान हो सकते हैं। बेहतर रहेगा खूब पानी पियें। वॉक पर जाना शुरू करें।
कर्क – परेशान कर सकती है कोई बात
गुस्से पर कंट्रोल जरूरी है। गुस्से की वजह से आपके बहुत से काम बिगड़ भी सकते हैं। अपने पार्टनर पर शक न करें। आपको गलतफहमी भी हो सकती है। कोई पुरानी बात भी आपको परेशान कर सकती है।
सिंह – ज्यादा कंजूसी सही नहीं है
जरूरी नहीं है कि हर दिन एक जैसा हो। आप बहुत सेंसिटिव हैं जिस वजह से कई बार लोग आपको गलत समझ लेते हैं और अापके बारे में गलत राय बना लेते हैं। पैसों के मामले में ज्यादा कंजूसी दिखाना सही नहीं है।
कन्या – सफलता मिलने के बन रहे हैं योग
आज किसी खास मु्द्दे पर शांति से सोच-विचार करेंगे और आसानी से उससे निपट लेंगे। अपनी तरफ से हर तरह की कोशिश करते रहेंगे। किसी काम में अच्छी सफलता मिल सकती है। सेहत पर भी ध्यान देना पड़ेगा वरना डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है।
तुला – खुद को कमजोर न समझें…
एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने के लिए आपमें एक नई ऊर्जा का संचार होगा। मगर उसी समय आप थोड़ा ठहरना भी चाहेंगे, जिससे आप दुविधा में रहेंगे। इस समय आपको अपने अनुभव से सीखने की जरूरत है। खुद को कमजोर न समझें।
वृश्चिक – सरप्राइजों से भरा रहेगा दिन
अपनी आंखें खुली रखें ,आज आपकी मुलाकात अपने सपनों के साथी से हो सकती है। हालांकि अलग अंदाज की वजह से उसे पहचानना मुश्किल हो सकता है। आज का दिन आपके लिए सरप्राइजों से भरा रहेगा।
धनु – मोह का पीछा छोड़ दें
आपके अंदर मोह भाव ज्यादा है। यह अच्छी बात है लेकिन ज्यादा मोह परेशानी पैदा कर सकता है। मोह हमेशा इंसान को बांधे रखता है। जिस इंसान को मोह ने घेर लिया वह कभी भी अपनी ज़िंदगी में आगे नहीं बढ़ पाता।
मकर – सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है
आज आप आसानी से अपनी सेहत का जायजा अपनी मेंटल कंडीशन से ले सकते हैं। जो कुछ आपके दिमाग में आता है, उसे लिख लें। जो आपको वेस्ट लगता है उसे जाने दें और बेहतरीन सेहत पाने के लिए जल्दी ही हरसंभव कदम उठाएं।
कुंभ – सेहत हो सकती है कमजोर
रोज को देखते हुए आज आप ज्यादा थकावट महसूस करेंगे। सेहत भी कमजोर हो सकती है। खाने-पीने का ख्याल रखें। पीली दाल खाएं फायदा होगा। मां-बाप के साथ ज्यादा समय बिताएं।
मीन – आज गलतफहमियों पर करेंगे गौर
आपके प्यार भरे पलों में खुशहाली आएगी। आप पुरानी गलतफहमियों के बारे में सोचेंगे और उनसे छुटकारा पाने के तरीकों पर गौर करेंगे। आज नये दोस्त बनाएंगे। हो सकता है कि सभी के साथ कहीं बाहर घूमने का भी प्लान बन जाए।
इन्हें भी पढ़ें –
1. जानिए किस राशि के लोग कैसे करते हैं अपने प्यार का इजहार
2. राशि के अनुसार जानिए कौन-सा रंग आपके लिए है लकी
3. आंखों के रंग से जानिए कैसा है किसका नेचर