हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – अच्छे लोगों का साथ करें
दोस्तों के बीच आप काफी फेमस हैं। कोशिश कीजिए कि आप आॅफिस के बाद दोस्तों को भरपूर समय दे सकें। आप खुद में कुछ पॉजिटिव बदलाव महसूस करेंगे। कही-सुनी बातों पर ध्यान न दें। अच्छे लोगों का साथ करें।
वृषभ – मां- बाप के साथ बिताएं समय
रोज को देखते हुए आज आप ज्यादा थकावट महसूस करेंगे। सेहत भी कमजोर हो सकती है। खाने-पीने का ख्याल रखें। पीली दाल खाएं फायदा होगा। मां-बाप के साथ ज्यादा समय बिताएं।
मिथुन – काम में ज्यादा खोएं नहीं
काम जरूरी हैं लेकिन अपने भी उतने ही जरूरी हैं। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए एक कदम पीछे करना भी सीखें। आप अपनी एक अलग दुनिया में खोते जा रहे हैं। अपने बड़ों से शिक्षा लेकर आगे बढ़ें।
कर्क – लीडर की भूमिका निभाएं
आपको आगे बढ़कर ये देखने की जरूरत है कि आपके आस-पास लोग खुश रहें। फिर चाहे आप उन्हें पार्टी दें या फिर ट्रिप पर ले जाएं। आपको बस एक लीडर की भूमिका निभानी है।
सिंह – रिश्तेदारों से बन सकता है मिलने का प्लान
आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है। ट्रेवल, एंटरटेनमेंट या फिर गेट-टू-गेदर का प्लान बन सकता है। पैसों के मामले में किसी पर विश्वास न करें। जितना जरूरी हो उतना ही खर्च करें। इस बेहतरीन दिन का जमकर मजा लें।
कन्या – आपकी रिपोर्ट आपको निराश कर सकती है
आप उन लोगों में से हैं जो तकलीफ में रहते हुए भी दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन इस बार सिर्फ और सिर्फ अपनी सेहत पर ध्यान दें। आज आपकी रिपोर्ट आपको निराश कर सकती है। बेहतर रहेगा कि कुछ दिन घर पर ही रेस्ट करें।
तुला – कोई अनमोल चीज खो सकती है
दिल के मामलों में अपने अंदर थोड़ी सीरियसनेस लाएं। प्रैक्टिकल होना अच्छी बात है लेकिन हर मामले में नहीं। आंखे खोल कर यह देखने की कोशिश करें कि आप क्या खो रहे हैं।
वृश्चिक – यादगार साबित होगा ये दिन
आज आपको कुछ खट्टे तो कुछ मीठे अनुभव होने वाले हैं। ये अच्छी बात है कि आप खुले विचारों वाले इंसान हैं, क्योंकि इससे आप हर अनुभव को सकारात्मक रूप से लेंगे। कोई आपको प्यार से संबधित राय देगा।
धनु – लग सकती है अपनों की नजर
आज परिवार में किसी रूठे को मनाने के लिए दिन सही है। आप जब ज्यादा खुश होते हैं तो बहुत एक्साइटेट हो जाते हैं। इसलिए भावनाओं पर जरा कंट्रोल रखें। लोग आपकी खुशी को नजर लगा सकते हैं।
मकर – किसी खास काम में हो सकती है देरी
आज आप किसी सामाजिक कार्य में भाग लेंगे। अगर आप पिछले कुछ दिनों से अपने स्टैमिना में सुधार करने या वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो शुरूआत के लिए आज से बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता। किसी खास काम में देरी भी हो सकती है।
कुंभ – कोई मुराद हो सकती है पूरी
आज अपने लव पार्टनर के करीब आएंगे और एक-दूसरे को पहले से बेहतर समझने की कोशिश करेंगे। हो सकता है कि आप एक रोमांटिक डेट पर जाएं। अगर प्यार को एक लेवल आगे ले जाना चाहते हैं तो आज सही दिन है। अगर पार्टनर की तलाश में हैं तो यह मुराद पूरी हो सकती है।
मीन – कुछ चीजों को इग्नोर करना सीखें
यह दिन आपके सब्र का इम्तेहान ले सकता है। किसी भी काम को पूरा करने के लिए हिम्मत न हारें। सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएं और फालतू किसी और के मामले में न पड़ें। कुछ चीजों को इग्नोर करना सीखें।
इन्हें भी पढ़ें –
1. अपने भाई की तरक्की चाहती हैं तो राशि के अनुसार चुनें राखी का रंग
2. समुद्रशास्त्र के हिसाब से जानिए कि शरीर के किस अंग के फड़कने से क्या होता है
3. इस अक्षर से शुरू होता है जिनका नाम, वो अपने पार्टनर से करते हैं कुछ ज्यादा ही प्यार
4. #वायरल वीडियो: दिशा पाटनी ने अपने छोटे भाई को राखी पर दिया एक अनोखा सरप्राइज