ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 22 जून, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 22 जून, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

aries

मेष – दूसरों का नजरिया भी समझें

आज आप पुराने तरीकों को अपनाने की जगह कुछ नये और क्रिएटिव ढंग से किसी अधूरे काम को पूरा करेंगे। लेकिन इस दौरान दूसरों का नजरिया भी समझने की कोशिश करें। आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा।

taurus

वृषभ – लालच करें लेकिन इतना नहीं

दूसरों की बात मानना अच्छा है, लेकिन दूसरों के मुताबिक काम करना सही नहीं है। अगर आप शेयर बाजार में एक्टिव हैं तो आज उसे लेकर टेंशन दूर हो सकती है। लेकिन पैसों के मामले में लालच करना ठीक नहीं है।

gemini

मिथुन – वादा करा है तो निभाएं भी

आपने अपने आप से जो वादा किया है आज उसपर पानी फिर सकता है। इसीलिए अपनी जबान पर जरा कंट्रोल रखें। स्ट्रीट फूड और तला-भुना खाना खाने से बचना होगा क्योंकि इससे आपको पेट में तकलीफ हो सकती है और तबीयत ज्यादा भी बिगड़ सकती है।

ADVERTISEMENT

cancer

कर्क – आपकी लकी चार्म दिलाएगा सफलता

आज आपको पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है। कुछ कामों में सावधान रहना होगा। खासतौर पर मार्केटिंग या ब्रोकर्स के लिए काम में बार-बार परेशानियां आ सकती हैं। उस समय आपका लकी चार्म आपको सफलता दिला सकता है।

leo

सिंह – राज से उठेगा पर्दा

किसी अजनबी की कोशिश का नतीजा आज आपको अपने घर में देखने को मिलेगा। आपकी आंखों पर पड़ा गलतफहमी का पर्दा उठ जायेगा। लेकिन आपको रिएक्शन देने के लिए सही समय का इंतजार करना पड़ेगा। वरना बात हद से ज्यादा बिगड़ सकती है।

virgo

कन्या – नहीं चलेगी आज आपकी मनमर्जी

ऑफिस या बिजनेस के कामों को लेकर आज आपको थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है। मनमर्जी  के काम करने की कोशिश करेंगे तो तनाव हो सकता है। कोशिश करें कि जो भी फैसला लें उसमें पूरी टीम की सहमति भी हो। पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है।

libra

तुला – फिजूल की बातों से बचें

आप और आपके विचार सब से अलग हैं। आपको जो सही लगे वो ही करें और फिजूल की बातों में आने से बचें। आज आपके आस- पास कुछ ऐसा पॉजिटिव माहौल बनेगा जिससे आपकी सेहत में सुधार होने के योग हैं। इसीलिए हर किसी भी मौके को हाथ से जाने न दें।

ADVERTISEMENT

scorpio

वृश्चिक – ऐसी गलती दोबारा मत करें

आज लगभग हर बात पर जरूरत से ज्यादा रिएक्शन देने से बचें। आपकी एक गलती आपको उस जगह वापस लाकर खड़ा कर देगी जहां से आपने इस मंजिल तक पहुंचने के लिए सफर शुरू किया था। बाकि लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा। पार्टनर आपकी भावना समझेगा।

Sagittarius

धनु – जितनी चादर उतना ही पैर फैलाएं

आपकी ख्वाहिशों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। लेकिन जितनी चादर हो उतना ही पैर फैलाना चाहिए। ज्यादा खर्चा करने की वजह से आज आप किसी परेशानी में खुद को घिरा हुआ महसूस कर सकते हैं।

capricorn

मकर – उखड़ा रहेगा आज आपका मिजाज

इस राशि के लोग आज पूरे दिन खुद को थका- थका महसूस करेंगे। खास लोगों के साथ तालमेल की कमी भी महसूस हो सकती है। महिलाओं को आज पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती है। अपना खान- पान सही रखें वरना बीमार पड़ सकते हैं।

aquarius

कुंभ – जज्बात बयां करने का है समय

अपनी लव लाइफ को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। आपको बस पार्टनर का भरोसा जीतना है बाकि सारी परेशानियां अपने आप ही दूर हो जांएगी। आज आप उससे वो बातें भी कर सकते हैं जिन्हें कहने से आप अभी तक डर रहे थें। आज किस्मत आपके साथ है।

ADVERTISEMENT

pisces

मीन – आज खुद से होगी मुलाकात

आज आपका मन कहीं ऐसी जगह जाने को करेगा जहां सुकून हो शांति हो। जहां पर कुछ पल आप अपने साथ बीता सकें। तो ज्यादा सोचिए नहीं निकल पड़िए ऐसी जगह की तलाश में  जहां आप खुद से मिल सकें। इससे आपका तन और मन दोनों ही झूम उठेगा।

इन्हें भी पढ़ें –

1. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
2. हाथ के अंगूठे से पता चलती हैं आपके नेचर की ये 11 बातें
3. इंटरव्यू में सफल होने के लिए जरूर ट्राई करें ये वास्तु टिप्स 

21 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT