हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – कोई खास काम होने वाला है पूरा
आज आपके सितारे आपका साथ देंगे। पैसों को लेकर कोई गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है। आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है। कोई मदद करने आए, तो मना न करें। छोटी- छोटी बातों पर गुस्सा करने से आपका नुकसान हो सकता है।
वृषभ – अपने दायरे में रहकर करें बात
आज आपके तेवर सबको तीखे ही नजर आएंगे। जिसकी वजह से कोई अजनबी आपके बारे में गलत राय बना लेगा। बेहतर रहेगा कि आप जिससे भी बात करें, तमीज और दायरे में रहकर ही करें।
मिथुन – अपने अधिकार का इस्तेमाल करें
आप अपनी कुर्सी की अहमियत को नहीं समझ पा रहे हैं। समय आ गया है कि अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें। हालांकि आज आप अपने प्रयासों से ऐसी कुछ स्थितियां पैदा करने में सफल रहेंगे, जिनसे भविष्य में आपको पैसों की कमी महसूस नहीं होगी।
कर्क – महसूस करेंगे कॉन्फिडेंस में कमी
इन दिनों आप काम में इतने बिजी हैं कि खुद की सेहत पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इसका नतीजा आज आपको देखने को मिल सकता है। पैरों में दर्द रहेगा, जो लंबे समय तक बना रहेगा। मन में निगेटिव विचार आएंगे जिससे कॉन्फिडेंस में कमी महसूस करेंगे।
सिंह – बिना मदद लिए करें काम
दोस्तों के भरोसे कुछ काम अधूरे रह सकते हैं। किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें। जो काम आपको मिला है उसे बिना किसी की मदद लिये अपने आप पूरा करने की कोशिश करें। पार्टनर आपकी अनदेखी भी कर सकता है लेकिन इस बात को दिल से न लगाएं।
कन्या – मन भटकने की है आशंका
आज का दिन मेहनत करने और किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिहाज से ठीक है। लेकिन आपको दोस्तों के मामलों में पड़ने से बचना होगा। कुछ लोग आपको बेवजह परेशान कर सकते हैं जिससे आपका मन भटकने की आशंका है। इसीलिए इन सबसे दूर रहें।
तुला – पैसों को लेकर रहेंगे बेचैन
आज न चाहते हुए भी आपको अपने ऊपर पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आज आपको भाग्य का साथ भी कम ही मिल सकेगा। पैसों को लेकर आपके मन में चल रही चिंता और बेचैनी समझी जा सकती है, नौकरी में काम के बोझ के कारण हताशा महसूस हो सकती है।
वृश्चिक – बचकर रहें बुरी नजर से
आज आपकी सेहत को किसी की बुरी नजर लग सकती है। आंखों, कान या दांतों में कोई समस्या हो सकती है। बेहतर रहेगा अगर आप घर से निकलते समय अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें। किसी भी बड़े काम में पहल आपको करनी होगी।
धनु – और कब तक झूठ बोलेंगे
एक सच को छुपाने के लिए आपने पहले से कई झूठ बोल रखे हैं, इस झमेले से बचने का एक ही तरीका है, और वो है कि सच बोल दें। जिसे आप नहीं जानते हैं, उस पर विश्वास न करें, लेकिन उसके प्रति रूखा व्यवहार भी न करें।
मकर – कोई बड़ी जिम्मेदारी है मिलने वाली
आप बात-बात पर जिस तरह से रंग बदलते रहते हैं, उसकी वजह से अपने जीवनसाथी के साथ आज आपके संबंध बहुत तनावपूर्ण हो सकते हैं। कोई बड़ी जिम्मेदारी आज आपको मिल सकती है। कुछ जरूरी कामों में रुकावट आने से आपका मूड भी खराब हो सकता है।
कुंभ – अपनी उम्मीदों पर रखें विश्वास
आज आपकी एनर्जी कुछ डाउन रहेगी। शरीर में कमजोरी महसूस होगी। बेहतर रहेगा कि अच्छा खाएं- पीएं और नींद पूरी करें। तभी आप अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर अच्छे से काम कर सकते हैं। अपनी उम्मीदों पर विश्वास रखें और हर हाल में मुस्कुराते रहें।
मीन – फंस सकते हैं आज अपने ही जाल में
यूं तो आपके पास हर बात का जवाब हाजिर रहता है लेकिन आज आप कुछ सवालों में फंस सकते हैं। इस दौरान आप गुस्से के साथ- साथ अपनी बोली और हाव- भाव पर भी कंट्रोल रखें। बैंगनी रंग की चीजों से आज दूर ही रहें तो सही है।
इन्हें भी पढ़ें –
1. वाकई वजन घटाना चाहते हैं तो आज से ही जीरे का पानी पीना कर दें शुरू
2. सिर्फ जीभ देखकर भी पता लगा सकते हैं कि क्या बीमारी है आपको
3. पीरियड के ब्लड कलर से जानिए क्या बीमारी है आपको
4. वीडियो में देखें, कैसे फिल्म 2.0 के लिए किया गया रजनीकांत और अक्षय कुमार का मेकअप