ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 20 सितम्बर, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 20 सितम्बर, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

Aries-01

मेष – डटकर करें परेशानियों का सामना

दिल उदास करने से कोई फायदा नहीं है, जिंदगी में आने वाली परेशानियों का डटकर सामना करें। आपकी उदासी का कोई फायदा उठा सकता है। सतर्क रहने की जरूरत है। दिन आपके लिए ठीक है। आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है।

ADVERTISEMENT

Taurus-01

वृषभ – सताएगी परिवार की चिंता

आज घर से किसी महंगी चीज के गुम होने का डर है। सेहत में गिरावट आएगी। परिवार की चिंता सताएगी। अपनी समस्या को सुलझाने का तरीका खोजने के लिए किसी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं, जो फायदेमंद होगा।

Gemini-01

ADVERTISEMENT

मिथुन – अपनी तुलना दूसरों से न करें

आज आप हीनभावना का शिकार हो सकते हैं। लोगों का मुंह बंद करवाने से ज्यादा बेहतर रहेगा कि आप अपनी सोच बदलें। अपने जीवन की तुलना दूसरों से न करें। ज्यादा हसरतें पालने की जरूरत नहीं है, पहले जो है आपके पास उसे संभालिए।

Cancer-01

कर्क – करीबियों से होगी मुलाकात

ADVERTISEMENT

आज आपको अपनी रिश्तेदारी की किसी पार्टी में शामिल होना पड़ सकता है। पुराने चहेते लोगों से मुलाकात होगी। इसी दौरान आपकी शादी की बातें भी चल सकती हैं। अगर आप शादीशुदा हैं तो संभल कर रहें, पार्टनर के सामने पुराने राज खुल सकते हैं।

Leo-01

सिंह – थोड़ा बहुत हो सकता है नुकसान

आज आप अपनी इच्‍छा और रुचि के हिसाब से ही काम करेंगे। जिसकी वजह से आपको थोड़ा बहुत नुकसान भी हो सकता है। किसी पुराने दोस्त से बात करने की कोशिश कर सकते हैं, फायदा होगा। ऑफिस और बिजनेस में आपके फैसले बड़ा फायदा दे सकते हैं।  

ADVERTISEMENT

Virgo-01

कन्या – मिल सकती है उम्मीद की किरण

इन दिनों आप पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं लेकिन आज आप राहत महसूस करेंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा। अचानक किसी से मुलाकात भी हो सकती है। लंबी नाक वाले लोगों की तरफ अट्रैक्ट हो सकते हैं।

Libra-01

ADVERTISEMENT

तुला – किस्मत का मिलेगा साथ

आज कामकाज को लेकर आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी। जॉब और बिजनेस में किस्मत का साथ मिलेगा। अधिकारी और बड़े लोगों की नजरों में अच्छी इमेज बन जाएगी। लेकिन काम में जिम्मेदारी बढ़ने की वजह से आपके शरीर में दर्द बना रहेगा और थकान महूसस होगी।

scorpio-01

वृश्चिक – हल्के में मत लें कोई बात

ADVERTISEMENT

आज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा। फ्यूचर प्लानिंग को लेकर पार्टनर से बात करेंगे। किसी खुशखबरी को लेकर आपके मन में उम्मीदें रहेंगी। कोई नई शुरुआत भी हो सकती है। किसी भी मसले को हल्के में मत लें, बेहिचक सवाल करें।

Sagittarius-01

धनु – मिल सकते हैं नए और बेहतर मौके

आज कोई बहुत जरूरी काम पूरा हो सकता है। अच्छी खबर मिल सकती है। आपको पैसे कमाने के कुछ नए और अच्छे मौके मिल सकते हैं। बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं। आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है।

ADVERTISEMENT

Capricorn-01

मकर – बदल दें अपना नजरिया

अपने अंदर की मैं वाली भावना को हम वाली भावना में बदल दें, फिर देखिए कैसे हर जगह आप ही आप छाये रहेंगे। जिस इंसान का मन अहंकार से मैला होता है वो करोड़ों की भीड़ में भी हमेशा अकेला ही रहता है।

Aquarius-01

ADVERTISEMENT

कुंभ –  पार्टनर के साथ बिता सकते हैं रोमांटिक पल

आज आपके सोचे हुए पुराने काम पूरे हो सकते हैं। फाइनेंस के क्षेत्र में फायदा हो सकता है। जो सपने आपने मिलकर देखे थे, उन्हें सच करने का समय है। मन चंचल रहेगा। अपने पार्टनर को देखकर आप थोड़े रोमांटिक हो सकते हैं। कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

Pisces-01

मीन – आसानी और अचानक से पूरे होंगे काम

ADVERTISEMENT

आज आपको एक ऐसा मौका मिलने वाला है जो आपके करियर में चार- चांद लगा देगा। बस जरूरत है अपने आंख, कान खोलकर रखने की। छोटी- छोटी हर बात पर ध्यान दें। आपके ज्यादातर काम आसानी से और अचानक हो जाएंगे। समय आपके फेवर में रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें –

1. किसी के होंठों को देखकर भी जान सकते हैं कि कैसा है उसका नेचर
2. राशि के अनुसार जानिए कौन-सा रंग आपके लिए है लकी
3. जानिए कौन हैं ये बिहारी बाबू जिन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही जीत लिया सबका दिल
4. पीरियड के ब्लड कलर से जानिए क्या बीमारी है आपको 

18 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT