ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 19 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 19 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

1 aries

मेष – कुछ मामलों में किस्मत देगी साथ

आप जिस माहौल का सामना कर रहे हैं, उसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। आपके साथ सब ठीक ही होगा। भूख न लगने और नींद की कमी से कमजोरी हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। थकान, मौसमी परेशानी और पैरों में दर्द हो सकता है।

ADVERTISEMENT

2 taurus

वृषभ – कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ेगा

लाइफ में नये काम भी करना सीखें। दोस्तों के साथ मिलने का कोई प्रोग्राम भी बन सकता है। पैसों के मामले में सुधार करने का सही समय है। घर बैठे मौके किस्मत से मिलते हैं और आपकी किस्मत भी तभी आपका साथ देगी, जब आपके अंदर उसे पाने की भूख होगी।

3 gemini

ADVERTISEMENT

मिथुन – प्यार में मिल सकता है कोई तोहफा

गलतफहमी के लम्बे दौर के बाद हो सकता है कि आज शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफा नसीब हो। अगर आप भी उन्हें प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो फिर देर मत कीजिए, इसके लिए आज का दिन एकदम सही है। रिलेशनशिप के मामले में थोड़ा सीरियस होना पड़ेगा।

4 cancer

कर्क – आज हो सकती है कुछ गड़बड़

ADVERTISEMENT

आज काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें। अपने काम और शब्दों पर गौर करें क्योंकि हो सकता है कुछ बातें आपको समझ में ही न आएं। कोई काम शुरू करने के लिए जरूरी कॉन्फिडेंस की कमी भी महसूस हो सकती है। लेकिन डटे रहें, पीछे मुड़ कर न देखें।

5 leo

सिंह – छुपाए नहीं छुपेंगे जज़्बात

पिछले कुछ दिन से आपने खुद को बहुत कंट्रोल में रखा है लेकिन आज इच्छाएं छुपाने की आपकी सारी कोशिशें बेकार हो जाएंगी। आज आपको अपने इमोशन्स पर थोड़ा काबू रखना होगा। तबियत बिगड़ सकती है, इसलिए घर पर ही आराम करें।

ADVERTISEMENT

6 virgo

कन्या – दूसरों की नकल में समय बर्बाद न करें

आज आपकी लाइफ में एक नया पन्ना जुड़ने जा रहा है। कोई शख्स अपने दिल की बात आपसे कहने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आप अपने ही घमंड में चूर हैं। दूसरों की नकल करने से अच्छा है कि आप जो काम कर रहे हैं उसे अपने ही ढंग से करें, वाहवाही मिलेगी।

7 libra

ADVERTISEMENT

तुला – ले सकते हैं कोई जरूरी फैसला

कुछ अहम मुद्दों पर आज आपको सुकून से सोचने की जरूरत है। कोई जरूरी फैसला ले सकते हैं। पैसों को लेकर शो-ऑफ करना इतना जरूरी नहीं है, जितना आप समझते हैं। सभी को पता है कि आपको किसी  तरह की कोई कमी नहीं है लेकिन हर बार जताना जरूरी नहीं है।

8 scorpio

वृश्चिक – मनचाहे मौके कर रहे हैं इंतजार

ADVERTISEMENT

आपको बिजनेस के कुछ नए मौके मिल सकते हैं। आज आपको आगे बढ़कर लोगों से बातचीत करनी चाहिए और अपना नेटवर्क आगे बढ़ाना चाहिए। आज किसी से सलाह करेंगे और उसकी बात आपको बहुत कुछ सिखा देगी। आपके काम पूरे होंगे और फायदा भी मिलेगा।

9 sagi

धनु – बना रहेगा आज भी सेहत में उतार- चढ़ाव

आज आपकी सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन रहा है तो उसे कैंसिल कर दें, दिक्कत हो सकती है। आज ठंड, जुकाम, वायरल और दूसरे सभी तरह के इंफेक्शन से बचकर रहें। बीमारी कभी भी आप पर धावा बोल सकती है।

ADVERTISEMENT

10 capri

मकर – पार्टनर के साथ फ्यूचर प्लान करें

आप अपनी लाइफ में शादी करके सेटल होना चाहते हैं लेकिन अभी ऐसे बहुत से अधूरे काम हैं जो आपको पूरे करने हैं। आपका पार्टनर आपसे बहुत उम्मीदें रखता है। उसके साथ अपना फ्यूचर प्लान करें। आपकी एकतरफा सोच आपको मुसीबत में डाल सकती है।

11 aquarius

ADVERTISEMENT

कुंभ – जबरदस्ती मत खींचे रिलेशनशिप को

आज आपको कुछ भी करके अपने पार्टनर का दिल जीतना ही पड़ेगा नहीं तो बात बिगड़ सकती है। कब तक अपने ढीले-ढाले स्वभाव से रिलेशन को यूं ही खींचते रहेंगे। अपनी कैपेबिलिटी को कम न आंकें। खुद भी खुश रहें और उन्हें भी खुश रखें।

12 pisces

मीन – अचानक हो सकता है खुशी से सामना

ADVERTISEMENT

आज आपको मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा। कोई अच्छी खबर या बड़ी सक्सेस की खुशी मिल सकती है। अचानक फायदा होने के भी योग बन रहे हैं। आपको जल्दी ही कुछ एक्स्ट्रा आमदनी हो सकती है।

इन्हें भी पढ़ें –

1. घर में लगा है तुलसी का पौधा तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये 7 बातें
2. सक्सेसफुल लाइफ के लिए ट्राई करें ये 10 आसान गुडलक वास्तु टिप्स
3. अगर आप चाहते हैं कि आपकी इनकम बढ़ने लगे तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स
4. #वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन की वजह बना ये नींबू 

 

ADVERTISEMENT

 

18 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT