हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – काबू में रहेगा आज आपका दिन
आपके कुछ काम पूरे नहीं हो पाए हैं तो टेंशन न लें। बहुत से मामलों में आप खुद पर कंट्रोल कर लेंगे। पुरानी कोई बात आपको परेशान कर सकती है। आज बॉस आपके काम और आपसे खुश हो जाएंगे। ऑफिस में सब ठीक रहेगा।
वृषभ – आ सकती है कोई मुश्किल
आज आपके मन में किसी तरह का डर बना रहेगा। कुछ काम सोचे हुए ढंग से होने के योग बन रहे हैं लेकिन थोड़ी मुश्किल आ सकती है। आज आपको अचानक कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है या कोई आपको परेशान कर सकता है। आप किसी विवाद में भी उलझ सकते हैं।
ये भी पढ़ें -अपनी राशि से जानिए आपको किस बात से मिलती है खुशी
मिथुन – बेहतर मौके मिलने के हैं चांस
परिवार और ऑफिस पर खर्च बढ़ सकता है। बिजनेस वालों के लिए दिन अच्छा है। आपको अपनी पोजिशन और इनकम बढ़ाने के मौके मिलेंगे। यह खुशी की बात है क्योंकि अभी तक आप अपने काम और पोजिशन की तुलना में बहुत कम कमा रहे हैं।
कर्क – आज के दिन दूर रहें अपने फोन से
आज रूमानियत का मौसम जरा खराब है क्योंकि आपका पार्टनर आपसे आज कुछ ज़्यादा ही उम्मीद करेगा। अगर आप अपने फोन को उठाकर अलग नहीं रखेंगे, तो बड़ी गलती हो सकती है। खास लोगों के साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें।
सिंह – छुपाए नहीं छुपेगी आज आपकी खुशी
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी क्योंकि आप अंदर से बहुत खुश और संतुष्ट हैंI आपमें आत्मविश्वास झलक रहा हैI आप पॉजिटिव विचारों से भरे हैं I कोई बहुत जरूरी काम निबटाने के लिए अच्छा दिन हैI सक्सेस मिलने के बहुत ज्यादा चांस हैं।
कन्या – हर तरफ फायदा ही फायदा होगा
आज आपको मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा। कोई अच्छी खबर या बड़ी सक्सेस की खुशी मिल सकती है। अचानक फायदा होने के भी योग बन रहे हैं। आपको जल्दी ही कुछ एक्स्ट्रा आमदनी होने के योग हैं।
ये भी पढ़ें – वास्तु टिप्स: भूलकर भी अपने बेड के पास न रखें ये चीजें, होता है भारी नुकसान
तुला – तारीफ बनेगी आज खुशी का जरिया
आज आप जहां भी जाएंगे, सबकी नजर आपके ऊपर ही होगी। आप उन लोगों की तरफ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जिन्हें आपसे हेल्प चाहिए होगी। कॉलेज/ ऑफिस में तारीफ खुशी का जरिया बनेगी। जरूरत से ज्यादा खर्च और चालाकी-भरी प्लानिंग करने से बचें।
वृश्चिक – अपने प्यार की कद्र करें
आज आप महसूस करेंगे कि आपके प्यार में बहुत गहराई है और आपका पार्टनर भी आपको बहुत प्यार करता है। छोटे- छोटे मामलों को लेकर हुए आपसी झगड़ों को ज्यादा तूल न दें। दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।
धनु – सावधानी बरतना है जरूरी
घर से बाहर निकलते ही खुशमिजाज मौसम आपका स्वागत करेगा और आप खुद को हल्का और फ्रेश महसूस करेंगे। आपकी सेहत अच्छी है लेकिन इसके हिसाब से आपमें स्टैमिना कमजोर है। आज गाड़ी का इस्तेमाल करने से बचें, अगर करना ही पड़े तो सावधान रहें।
ये भी पढ़ें -जानिए किस राशि के लोगों को कैसे और क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
मकर – यारी दोस्ती में खर्च हो सकते हैं पैसे
पैसों के मामले में आज आपका दिन अच्छा है। अपनी खुशी सेलिब्रेट करने के लिए आप दोस्तों व परिवार और अपने ऊपर कुछ पैसा खर्च कर सकते हैं। अपने कामकाज पर बारीकी से ध्यान दें। कोई छोटी-सी चीज आगे जाकर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
कुंभ – परेशान कर सकता है पार्टनर का नेचर
बेहतर रिलेशनशिप के लिए एक-दूसरे के इमोशन की कद्र करना सीखें। उनका मजाक न उड़ाएं। आपके पार्टनर का डांवाडोल मिजाज आपको परेशान कर सकता है। शॉपिंग के दौरान बहस हो सकती है या फिर वो आप पर गुस्सा भी हो सकता है।
मीन – घर में कोई बीमार पड़ सकता है
आज का दिन अलग-अलग तरह के विचारों के चलते थोड़ा सा उलझाने वाला रहेगा। घर में किसी सदस्य की खराब सेहत की वजह से आपकी टेंशन बढ़ सकती है। खुद की सेहत का भी ध्यान रखें। इमेज खराब होने की टेंशन से भी आज आप परेशान हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें -जानिए कि शरीर के किस अंग के फड़कने से क्या होता है