हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – खुलकर करें अपनी बातों का इजहार
कोई बड़ा या रिस्क भरा फैसला लेने से बचें। मेहनत से ही सफलता के योग बन रहे हैं। हो सकता है आपको किस्मत का साथ कुछ कम ही मिल पाए। अपनी बातों का खुलकर इजहार करें, इच्छाएं ना दबाएं। किसी की बात को गलत समझ कर अपना मूड न बिगड़ने दें।
वृषभ – पुराना पैसा वापस मिल सकता है
आज खरीददारी के लिए दिन अच्छा है। पैसों के मामलों को सुलझाने के लिए आपको बातचीत करनी होगी। आज आप लोगों की इच्छाएं समझने की कोशिश में रहेंगे। सही समय पर आपको मदद मिल सकती है। पुराना पैसा आपको वापस मिल सकता है।
मिथुन – बदलाव जरूरी है लेकिन इतना नहीं
आज आप जो भी अलग काम करने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल भी हो सकते हैं। अपने आप को इतना बेहतर बनाने की कोशिश न करें कि आपका वजूद ही आपसे अलग हो जाएं। आप जैसे हैं, लोगों को वैसे ही पसंद हैं, बदलाव जरूरी है, लेकिन इतना ज्यादा नहीं।
कर्क – जो होता है अच्छे के लिए ही होता है
आज आप अपने पार्टनर को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। आपको अपनी ही गलती पर पछतावा होगा। अपने इमोशन पर थोड़ा काबू रखें। ये बात मान लें कि ईश्वर जो भी करता है, अच्छे के लिए ही करता है। हो सके तो अपने जरूरी कामों पर ध्यान रखें।
सिंह – स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं है
आपको किसी ऐसे इंसान की मदद की जरूरत है जिससे आपकी बातचीत लंबे समय से बंद है। सोच-विचार में ज्यादा डूबे रहने से बचें। कोई छोटी बात भी आपकी परेशानी बढ़ा सकती है। और इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
कन्या – हालात एक जैसे नहीं रहते
जो होगा और जो हो रहा है वो आपके अच्छे के लिए ही है। खुद पर भरोसा करना होगा। हालात एक जैसे नहीं रहते। आज आप जिस चीज के खोने का अफसोस कर रहे हैं, कल वो खुद-ब-खुद आपको मिल जाएगी। परेशान होने की जरूरत नहीं है।
तुला – कल की तैयारियां आज ही कर लें
बेहतर रहेगा कि आप उन चीजों की प्लानिंग आज ही कर लें जिन्हें आप कल करने वाले हैं। हो सकता है कि कल आपको किसी नई जिम्मेदारी को संभालना पड़ जाए। किसी भी मामले में निगेटिव सोच- विचार से आप उलझ सकते हैं। इसलिए पॉजिटिव सोचें।
वृश्चिक – पार्टनर से हो सकती है बहस
आज आपके पार्टनर के साथ आपकी पर्सनल लाइफ में कोई बड़ी बात उलझ सकती है, शांति से किसी मामले को निपटा लें, वरना परेशान हो सकते हैं। अपना मूड ठीक करें, जो गलतियां आपको नजर आ रही हैं, उन पर सीधी बात करने की कोशिश करें।
धनु – हाइजीन का ख्याल रखें
इस राशि के लोग आज जो भी बोलें, थोड़ा सोच- समझकर ही बोलें। नहीं तो बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अपने बातचीत के तौर तरीकों में बदलाव लाने की जरूरत है। सेहत के मामले में दिन उतार- चढ़ाव वाला हो सकता है। इसीलिए हाइजीन का ख्याल रखें।
मकर – अपने काम से काम रखें
आज आप लोगों की इच्छाएं समझने की कोशिश में रहेंगे। सही समय पर आपको मदद मिल सकती है। खुद पर खर्चा करेंगे। इससे आपका मूड भी ठीक हो जाएगा। मस्तमौला बनिए, दुनिया में क्या हो रहा है, कैसे होगा ? इसकी चिंता आपको करने की कोई जरूरत नहीं है।
कुंभ – जैसी करनी वैसी भरनी
आप अपने भविष्य को लेकर न घबराएं। जैसी आपने मेहनत की है फल भी वैसा ही आपको मिलेगा। किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें। इससे फायदा नहीं होगा। रिश्तों के मामले में नयापन आ सकता है। पुरानी बातें भूलने की कोशिश करेंगे इससे आपका मूड ठीक हो सकता है।
मीन – कोई भी अवसर ना छोड़ें
आज का दिन आपके लिए वो अवसर लेकर आया है जिसका आपको कई सालों से इंतजार था, इसलिए चौकन्ने रहने का दिन है। सेहत के मामले में थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है। एसिडिटी से परेशान हो सकते हैं। खान-पान में सावधानी रखें।
इन्हें भी पढ़ें –