ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 12 अक्टूबर, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 12 अक्टूबर, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

मेष – आज का दिन है आपके नाम

आज आपका भाग्य आपका पूरा साथ देगा। आज उन कामों में भी अपना लक आजमा सकते हैं, जिनसे आपको मुनाफा हो। ऑफिस के काम में आज आपके सामने कई परेशानियां आ सकती हैं लेकिन आप आसानी से उन्हें सुलझा लेंगे।

वृषभ – कुछ बातों सो ऊपरवालें के भरोसे ही छोड़ दें

ADVERTISEMENT

उन बातों को सोचकर निराश होना बेवकूफी है, जो आपको कमजोर बना देती हैं। आप जिंदगी को जिएं, उसे समझने की कोशिश न करें। जितना आप गहराई में उतरेंगे, बाहर आने की उम्मीद उतनी ही कम होती जाएगी। जो मिला है पहले उसे तो संभालिये।  

ये भी पढ़ें -घर में लगा है तुलसी का पौधा तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये 7 बातें

मिथुन – करनी पड़ सकती है ज्यादा मेहनत

वैसे तो आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। लेकिन काम- काज को लेकर दिक्कत आ सकती है। हो सकता है आज आपको जरूरत से कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ जाये लेकिन इस त्याग का नतीजा अच्छा ही होगा। धैर्य से फैसला लें, सफलता मिलेगी।

ADVERTISEMENT

कर्क – आज पैसों के मामले से रहें दूर

आज हो सके तो मौज- मस्ती में अपना समय और पैसे खर्च न करें। आपसे पैसों की गिनती करने में चूक हो सकती है, जिसकी वजह से आपको डांट भी पड़ सकती है। आज अपने मन को शांत रखें और पैसों के मामले से दूर ही रहें।       

सिंह – लोग उठा सकते हैं आपकी कमजोरी का फायदा

आप उन लोगों में से हैं, जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन आज आपकी इसी अच्छाई का कुछ लोग फायदा उठाकर आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अनजान रास्ते पर यात्रा न करें और सतर्क रहें।

ADVERTISEMENT

कन्या – टूट सकता है आपके सब्र का बांध

पिछले कुछ दिनों से आप बेइज्जती कुछ ज्यादा महसूस कर रहे हैं लेकिन आज आपके सब्र का बांध टूट सकता है। अपने इमोशंस पर काबू रखें। आवेश में आकर कुछ ऐसा न कर बैठें, जिसका पछतावा आपको जिंदगी भर होता रहे।    

ये भी पढ़ें -जानिए कैसे होते हैं अक्टूबर के महीने में पैदा होने वाले लोग

तुला – कुछ बातें आपकी समझ से परे हैं

ADVERTISEMENT

हमारी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनका कोई मोल नहीं होता क्योंकि वो अनमोल होती हैं। अभी आप इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं। पैसों को लेकर आपका घमंड रिश्तों को खत्म कर सकता है। समय की कद्र करना सीखें।

वृश्चिक – कल से पहले आज की सोचें

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बस एक बात हमेशा याद रखें कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे तो बहुत दूर का देखने की कोशिश करना बेकार है। बस एक- एक कदम चलते जाइए, रास्ता खुलता जाएगा।

धनु – आज सबकुछ होगा अच्छा ही अच्छा

ADVERTISEMENT

आप कई दिनों से अपनी सेहत को लेकर परेशान हैं, आज आपको किसी ऐसे उपाय के बारे में पता चलेगा, जिससे आपका स्वास्थ्य फिर से पहले जैसा हो जाएगा। जिन लोगों से आपकी अनबन है या फिर बोल- चाल बंद है, आज उनसे बात करने और मामला सुलझने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें -इस अक्षर से शुरू होता है जिनका नाम, वो अपने पार्टनर से करते हैं कुछ ज्यादा ही प्यार

मकर – शो ऑफ किस बात का

अपने जीवनसाथी को लेकर आज आपकी जो भी शिकायतें हैं, वो दूर होने वाली हैं। आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहने वाला है। लेकिन दिखावे के चक्कर में इतनी भी छलांगें न मारें कि आपको मुंह की खानी पड़ जाए।  

ADVERTISEMENT

कुंभ – राज को राज ही रखें

आपको मिलने वाले फायदे पर किसी और की भी नजर हो सकती है। इसीलिए राज को राज ही रखें। उसे जग- जाहिर करने की जरूरत नहीं है। आपका नुकसान भी हो सकता है। कुछ आदतें आपको परेशान कर सकती हैं। हालात जैसे भी हों लेकिन हमेशा सही को चुनें।

मीन – किसी बात की हो सकती है टेंशन

आज किसी पुरानी बात को लेकर आपको टेंशन हो सकती है। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसे आप पसंद नहीं करते हैं। मगर दिल छोटा न करें, आने वाले अवसरों पर ध्यान दें।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें – मोटापा घटाने के लिए बेस्ट हैं ये बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे

11 Oct 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT