वहीं भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसके अनुसार विदेश से आ रहे लोगों की जांच और स्क्रीनिंग करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा भारत ने तो चीन, ईरान, इटली, साउथ कोरिया और जापान होकर आने वाले यात्रियों के लिए जारी किए गये वीजा और ई-वीजा भी रद्द कर दिये हैं। इसके अलावा कोई चीन, साउथ कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर, ताइवान जैसे देशों की यात्रा करके भारत आ रहा है तो बिना उसकी जांच किये एंट्री नहीं मिलेगी। फिर चाहे वो इंडियन हो या फिर कोई सैलानी। इसके अलावा कोई फ्लाइड्स के समय में भी बदलाव किया गया है।
Please note the updated advisories on #COVID19.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 4, 2020
These are in supersession of all earlier advisories.@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India pic.twitter.com/lHPf1kvfci
देश में फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए योगगुरू बाबा रामदेव ने भी कुछ घरेलू उपाय बताये हैं। उनका कहना है कि हर सर्दी-जुकाम और बुखार कोरोना वायरस नहीं है। हां, जिन लोगों को इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है, उसपर ये वायरस अटैक कर सकता है। इसीलिए रामदेव ने रोजाना प्राणायाम करने की सलाह दी है, जो आपके शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है। इसके अलावा ये भी बताया है कि हल्की सर्दी-खांसी और जुकाम में भी गिलोए, काली मिर्च, तुलसी और हल्दी को उबालकर काढ़ा पीने से फायदा मिलेगा।
दुनिया पर में इस वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। इस जानलेवा वायरस के चलते सभी देशों सहित भारत में भी हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है। आइए जानते हैं इस वायरस से कैसे अपना बचाव कर सकते हैं –
#CoronaVirusUpdate
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 4, 2020
स्वच्छता संबंधित नियमों के पालन से #nCoV2019 के खिलाफ सुरक्षा में मदद मिल सकती है।
व्यापक जागरूकता के लिए कृपया इस जानकारी को साझा करें। कृपया हमारे 24*7 कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर पर भी ध्यान दें। #CoronaOutbreak #SwasthaBharat pic.twitter.com/F2VlYytft9
आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर और राशि अनुसार प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी… और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)