ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Chahatt Khanna

चाहत खन्ना को काम के लिए मिली थी ये अजीब सलाह, कहा, “बच्चों की फोटो डिलीट..”

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने पहले भी ये बताया है कि सिंगल मदर होने की वजह से उन्हें काम मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अपने हालिया इंटरव्यू  में भी एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए माना है कि हमारी सोसाइटी में सिंगल मदर के लिए बहुत से काम काफी मुश्किल हो जाते हैं और ये सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल फ्रेंट पर भी है। लोगों के मन में बहुत तरह के स्टिग्मा होते हैं। हालांकि चाहत ने ये भी कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोग फिर भी किसी आम इंसान से ज्यादा प्रोग्रेसिव सोच रखते हैं।

Chahatt Khanna On Bein Single Mother

एक्ट्रेस ने कहा कि कोई भी सिंगल मदर अपने काम के लिए ज्यादा मेहनत करती है क्योंकि वो जानती है कि उसके पास एक अकेले पेरेंट के तौर पर जिम्मेदारियां हैं और कोई नहीं है जिस पर वो भरोसा करे। मैंने अपनी लाइफ में इतना कुछ किया है, मैं अपनी उम्र से कम भी दिखती हूं, लेकिन जो लोग शादी के लिए लड़की तलाश रहे हैं वो मेरे सामने किसी दूसरी सिंपल लड़की से शादी करवाना चाहेंगे क्योंकि मैं सिंगल मदर हूं। ये स्टिग्मा हर जगह है।

Chahatt Khanna With Her Kids

काम की बात करते हुए चाहत ने कहा कि सिंगल मदर होने की वजह से उन्हें कई बार काम नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि पहले मुझे कई लोग ये सलाह दे चुके हैं कि मैं अपने बच्चों की फोटो सोशल मीडिया से डिलीट कर दूं, लेकिन अब मैं साफ कहती हूं कि मैं ऐसे पिछड़े सोच वाले लोगों के साथ काम नहीं करूंगी। मैं मां हूं और यही सच्चाई है।  अगर कोई मुझे काम के लिए इसे बदलने कहे या छुपाने कहे, तो मैं नहीं कर सकती और कभी नहीं करूंगी, फिर चाहे जो हो। चाहत की दो बेटियां हैं।

काम की बात करें तो चाहत खन्ना को लोग फिल्म यात्री में रघुबीर यादव और सीमा पाहवा के साथ देखेंगे। इसके अलावा उनके पास एक ओटीटी प्रोजेक्ट और जैकलिन फर्नांडिस के साथ एक फिल्म भी है।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़े-

उर्फी जावेद और चाहत खन्ना ही नहीं, टीवी की ये एक्ट्रेस भी कर चुकी हैं एक दूसरे से खुलकर लड़ाई
सिंगल मदर चाहत खन्ना क्या सच में रोहन गंदोत्रा को कर रही हैं डेट? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

09 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT