एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने पहले भी ये बताया है कि सिंगल मदर होने की वजह से उन्हें काम मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अपने हालिया इंटरव्यू में भी एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए माना है कि हमारी सोसाइटी में सिंगल मदर के लिए बहुत से काम काफी मुश्किल हो जाते हैं और ये सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल फ्रेंट पर भी है। लोगों के मन में बहुत तरह के स्टिग्मा होते हैं। हालांकि चाहत ने ये भी कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोग फिर भी किसी आम इंसान से ज्यादा प्रोग्रेसिव सोच रखते हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि कोई भी सिंगल मदर अपने काम के लिए ज्यादा मेहनत करती है क्योंकि वो जानती है कि उसके पास एक अकेले पेरेंट के तौर पर जिम्मेदारियां हैं और कोई नहीं है जिस पर वो भरोसा करे। मैंने अपनी लाइफ में इतना कुछ किया है, मैं अपनी उम्र से कम भी दिखती हूं, लेकिन जो लोग शादी के लिए लड़की तलाश रहे हैं वो मेरे सामने किसी दूसरी सिंपल लड़की से शादी करवाना चाहेंगे क्योंकि मैं सिंगल मदर हूं। ये स्टिग्मा हर जगह है।
काम की बात करते हुए चाहत ने कहा कि सिंगल मदर होने की वजह से उन्हें कई बार काम नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि पहले मुझे कई लोग ये सलाह दे चुके हैं कि मैं अपने बच्चों की फोटो सोशल मीडिया से डिलीट कर दूं, लेकिन अब मैं साफ कहती हूं कि मैं ऐसे पिछड़े सोच वाले लोगों के साथ काम नहीं करूंगी। मैं मां हूं और यही सच्चाई है। अगर कोई मुझे काम के लिए इसे बदलने कहे या छुपाने कहे, तो मैं नहीं कर सकती और कभी नहीं करूंगी, फिर चाहे जो हो। चाहत की दो बेटियां हैं।
काम की बात करें तो चाहत खन्ना को लोग फिल्म यात्री में रघुबीर यादव और सीमा पाहवा के साथ देखेंगे। इसके अलावा उनके पास एक ओटीटी प्रोजेक्ट और जैकलिन फर्नांडिस के साथ एक फिल्म भी है।
ये भी पढ़े-
उर्फी जावेद और चाहत खन्ना ही नहीं, टीवी की ये एक्ट्रेस भी कर चुकी हैं एक दूसरे से खुलकर लड़ाई
सिंगल मदर चाहत खन्ना क्या सच में रोहन गंदोत्रा को कर रही हैं डेट? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई