झूठ बोलने से अगर बात बन जाती है तो झूठ अच्छा है! कई बार कुछ खट्टे-मीठे झूठ हमारे रिश्ते संभाल लेते हैं और हमें खुश रखते हैं। हालांकि कई बार हमें झूठ परोसा जाता है जिसे हम बड़ी ही आसानी से सच मान लेते हैं। हम आपको बता रहे हैं वो झूठ जो आपके बॉयफ्रेंड ने भी आप से कहे होंगे.. क्या पता आप अब तक उसे सच माने बैठी हों।
1. मैंने तुम से पहले किसी को प्रपोज नहीं किया.. कसम से!
ये बात बिल्कुल मत मानिएगा! इससे पहले उसने जितनों को प्रपोज किया होगा, सबको यही डायलॉग बोला होगा.. लेकिन सोचिए, वो आपको खोना नहीं चाहता इसलिए उसने ऐसा कहा। कितना प्यारा झूठ है न!
2. मैंने आज फोन चेक ही नहीं किया.. तुम्हारी कॉल मिस हो गई
इस दौर में फोन चेक करना कौन भूलता है भला? ठीक है तुम अपने फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी स्पेंड करना चाहते थे, पर इसके लिए झूठ बोलने की ज़रूरत नहीं। हम लड़कियां इतनी भी खड़ूस नहीं होतीं।
3. मैंने तुम से प्यारी लड़की देखी ही नहीं..
अब ये तो ज्यादा हो गया! इतनी तारीफ़ ओवरडोज हो रही है ये आप भी जानती हैं.. तो उनका ये झूठ बेकार चला गया..
4. तुम पहले से बहुत बदल गई हो, पर मुझे हमेशा उतनी ही अच्छी लगती हो
ये डायलॉग वो रोमांटिक शुरूआत के लिए कहता है.. और ये बात सिर्फ उसी समय तक सच है, उसके बाद आपका बॉयफ्रेंड भी इससे मतलब नहीं रखता।
5. तुम मुझे थोड़ा टाइम दो.. शायद चीजें सही हो जाएं
ये खतरे की घंटी है डियर.. इसका मतलब ये कि अब उसे आप में उतना इंट्रेस्ट नहीं रहा।
6. मुझे तो तुम कभी मोटी नहीं लगी
अब ये बात तो उसे भी पता है कि आपको ये कभी पसंद नहीं आएगा कि वो आपको मोटा समझे.. तो कई बार अगर आप मोटी हो जाती हैं तब भी वो बेचारा ये कहने से कतराता है। गर्लफ्रेंड से कौन पंगे ले!
7. मुझे ‘लव ऐट फर्स्ट साइड’ जैसी चीजों पर यकीन नहीं था, पर…
अगर आप दिखने में मिस वर्ल्ड जैसी हों, तो भी इस बात पर हर बार यकीन नहीं किया जा सकता। मतलब ये बात सिर्फ़ आपको इम्प्रेस करने के लिए कही जा रही है।
8. मेरी लाइफ में तुम से पहले कोई नहीं था..
हो सकता है ये सच हो.. पर झूठ होने की भी चांस कम नहीं है। इसके लिए तो आपको जासूस बनना पड़ेगा।
9. मैं तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊंगा
ये तो दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है जो हर दूसरा इंसान कह देता है। हालांकि कोई किसी के बिना मरता नहीं है.. वक्त सबकुछ सिखा देता है.. पर इतना कहने की हिम्मत सब में नहीं होती.. कुछ समझीं आप ?
इन्हें भी पढ़ें –
GIFs: Tumblr