रोमांस का महीना है और ऐसे में बॉलीवुड की बात न की जाए तो प्रेम के नगमे अधूरे रह जाएंगे। बॉलीवुड (Bollywood) की प्रेम कहानियां बड़े पर्दे पर जितनी सुपरहिट होती हैं, उनका उतना ही चार्म ऑफस्क्रीन भी नज़र आता है। कभी प्रमोशनल एक्टिविटी के तहत बॉलीवुड स्टार्स को अपने ऑफस्क्रीन रोमांस (romance) के चर्चे उड़ाने पड़ते हैं तो कभी उन्हें ब्रेकअप का खेल खेलना पड़ता है। कभी- कभी बॉलीवुड की कुछ बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्मों में कुछ ऐसे लीड स्टार्स होते हैं, जिन्हें साथ में कास्ट तो नहीं किया गया होता है पर उनकी केमिस्ट्री दिल जीत लेती है। जानिए, बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही बड़े सितारों के बारे में, जो अगर ऑनस्क्रीन रोमांस करें तो उनकी जोड़ी हिट हो जाएगी।
2019 की सुपर चर्चित और हिट फिल्म ‘उरी’ (Uri) में विकी कौशल और यामी गौतम साथ होकर भी साथ नज़र नहीं आए थे। इस मूवी के प्रमोशन के लिए इन दोनों ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें इन दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी।
ये दोनों ऑफस्क्रीन बेहद शानदार नज़र आ रहे थे और इनकी फिल्म ‘उरी’ ने भी काफी अच्छा बिज़नेस किया है। इन दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री काफी खूबसूरत है और इन्हें किसी फिल्म में रोमांटिक किरदारों में देखना काफी रोचक होगा।
ये दोनों ही अपने करियर के अच्छे पड़ाव पर हैं और फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) में साथ नज़र भी आ चुके हैं। मगर उस फिल्म में इन दोनों के साथ में ज्यादा सीन नहीं थे और रोमांस तो बिलकुल भी नहीं किया था।
बेहद बोल्ड व दिलचस्प तस्वीरों के साथ ऋचा चड्ढा ने लॉन्च किया अपना कैलेंडर
यह तो सभी जानते हैं कि ऋचा चड्ढा और अली फजल अपने रिश्ते को पब्लिक कर चुके हैं और उसके बाद से ही इन दोनों के पास कई मूवी के प्रस्ताव भी आ चुके हैं। 2017 में पब्लिकली अपने प्यार का इज़हार करने के बाद से इनकी लगातार केमिस्ट्री सभी का दिल जीत रही है।
बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे स्मार्ट और हिट कलाकारों में शामिल दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन को एक बार किसी फिल्म का प्रस्ताव आया था, जिसमें इन्हें एक- दूसरे के साथ रोमांस फरमाना था।
दीपिका पादुकोण का डाइट, ब्यूटी, फिटनेस मंत्रा
मगर किसी वजह से बात बनी नहीं और वह फिल्म इन दोनों के बिना ही बन गई। ये दोनों बेहद टैलेंटेड हैं और गुड लुकिंग भी। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि किसी फिल्म में इन दोनों को अगर साथ में कास्ट किया जाए तो वह फिल्म और इनकी जोड़ी वाकई हिट हो जाएगी। इन दोनों के फैन्स इन्हें साथ में देखना ज़रूर पसंद करेंगे।
बॉलीवुड के नए एक्टर्स में फिलहाल कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अपने पापा सैफ अली खान के सामने सारा ने स्वीकारा था कि वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।
देखिए आशिकमिजाज कार्तिक आर्यन का मूंछों वाला लुक
अब यह तो नहीं पता कि भविष्य में ये दोनों कभी असल ज़िंदगी में साथ हो सकते हैं या नहीं मगर किसी फिल्म में कार्तिक और सारा को केंद्र में रखकर बुनी गई प्रेम कहानी ज़रूर ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। ऑनस्क्रीन इनकी केमिस्ट्री बेहद गजब लगेगी।
बॉलीवुड गॉसिप्स में खबर आम थी कि वरुण धवन और कैटरीना कैफ को एक डांस फिल्म के लिए साइन किया गया है। हालांकि, उस फिल्म की शूटिंग की डेट्स कैटरीना की किसी दूसरी मूवी की डेट्स के साथ क्लैश कर रही थीं, जिसकी वजह से उन्हें वह फिल्म छोड़नी पड़ी।
वरुण धवन की फिल्म में नज़र आएगा यह हिट टीवी सितारा
वरुण धवन और कैटरीना कैफ की सिज़लिंग केमिस्ट्री को ‘कॉफी विद करण’ में काफी पसंद किया गया था, तब से ही इन दोनों के फैन्स इन्हें साथ में देखने को उतावले हो रहे हैं। हमें भी इनके ऑनस्क्रीन रोमांस (romance) का खासा इंतज़ार है।
ये भी पढ़ें :
20 साल पुरानी ये बॉलीवुड फिल्में आज भी जीत सकती हैं आपका दिल
2019 में बॉलीवुड की ये नई जोड़ियां मचाएंगी बड़े पर्दे पर धमाल
एक- दूसरे के हमशक्ल लगते हैं बॉलीवुड के ये भाई- बहन
कंगना रनौत की बायोपिक में खुलेंगे उनसे जुड़े इन 9 विवादित लोगों की असलियत
बॉलीवुड 2019 – बड़े सितारों से सजी ये फिल्में देंगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक