ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
bipasha basu with devi and karan

बिपाशा बसु ने बताया जन्म से ही देवी के हार्ट में थे दो होल, इमोशनल होते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “हमारी जर्नी…”

ये सच है कि एक्टर्स के लाइफ बाहर से भले ही बहुत ग्लैमरस दिखे, लेकिन लाइफ उनके सामने भी आम लोगों की तरह चैलेंज रखता है। लेकिन एक्टर्स के स्माइलिंग चेहरे के सामने अक्सर लोग किसी दर्द को भांप नहीं पाते हैं, जब तक कि वो खुद नहीं बताते हैं कि वो किन भावनाओं का सामना कर रहे हैं।

Bipasha Basu Reveals Devi Had Two Holes In Heart, Went Through Surgery
साभार- इंस्टाग्राम

हाल ही में बिपाशा बसु ने भी एक लाइफ चैट शो में नेहा धूपिया के साथ एक न्यू पेरेंट के तौर पर अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया है कि उन्हें और उनके पति करण को जन्म देने के तीन दिन बाद पता चला कि उनकी बेटी के दिल में दो छेद हैं। जब देवी केवल तीन महीने की थीं, तब उन्हें वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट के लिए सर्जरी करानी पड़ी। बिपाशा ने यह भी कहा, “हमारी जर्नी किसी सामान्य न्यू पेरेंट से अलग है। यह मेरे चेहरे पर मौजूद मुस्कान से कहीं अधिक कठिन है और मैं नहीं चाहती कि किसी भी मां के साथ ऐसा हो।”

ये बातें करते हुए स्माइल करती हुई बिपाशा धीरे-धीरे इमोशनल होती दिखीऔर बातचीत के बीच में ही रोने भी लगीं। उन्होंने आगे कहा, “हमें यह भी समझ नहीं आया कि वीएसडी क्या है। यह एक वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट है… वो दिन हमारे लिए क्रेजी थे। हमने अपने परिवार से इस बारे में चर्चा नहीं की, हम दोनों थोड़ा लॉस्ट थे। हम जश्न मनाना चाहते थे लेकिन हम, मैं और करण थोड़े सुन्न थे। पहले पांच महीने हमारे लिए बहुत कठिन रहे। लेकिन देवी पहले दिन से ही शानदार रही हैं।”

आगे की बातचीत में बिपाशा ने ये भी बताया कि सर्जरी के आसपास लगभग 40 दिन तक वो दिन रात जगी ही रहती थी और इस दौरान वो बहुत अकेला महसूस करती थी। क्योंकि उनके घर में सभी को वायरल था तो वो किसी को देवी के आसपास आने भी नहीं दे सकती थी। एक्ट्रेस ने इस बातचीत के दौरान लोगों को ये संदेश भी दिया कि जब एक मां अपने बच्चे के लिए प्रोटेक्टिव होती है तो उसे जज करने की जगह लोगों को उसके निर्णय का सम्मान करना चाहिए। इस बातचीत के दौरान नेहा धूपिया भी कुछ समय के लिए स्पीचलेस दिखी थी और दोनों ही एक्ट्रेस के रिएक्शन से हर मां कुछ सेकेंड के लिए ही इमोशनल महसूस करती हैं।

ADVERTISEMENT
06 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT