टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले करीब आ रहा है। ऐसे में दर्शकों की निगाहें शो पर बेसब्री से टिकी हैं ये जानने के लिए कि आखिर कौन बनेगा बिग बॉस 16 का विनर? वैसे अब बस कुछ ही दिनों बाद यानी आने वाली 12 फरवरी को कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 के विनर का नाम (Bigg Boss 16 Winner Name) की घोषणा दुनिया के सामने होगी।
अभी तक कयास लगाये जा रहे थे कि टीना दत्ता बिग बॉस 16 की विनर (Bigg Boss 16 Winner) बनेगीं। लेकिन बिग बॉस 16 से टीना दत्ता का सफर खत्म हो गया है, वो घर से बेघर हो चुकी हैं। टीना के जाने के बाद अब घर में अब सारे समीकरण बदल चुके हैं। मंडली पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो चुकी है। प्रियंका और शालीन एकदम अकेले पड़ गये है। वहीं अर्चना गौतम अपने एंटरटेंमेंट से शो में सबका ध्यान खींच रही है। लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अब इन फाइनलिस्ट में कौन-सा ऐसा कंटेस्टेंट है जो इस सीजन यानि कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। यहां हमने सोशल मीडिया पर कुछ सर्वे और बिग बॉस शो के एक्सपर्ट्स फैंस की मदद से आपको उन दो सदस्यों के बारे में बताएंगे जो बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं। तो आइए चलिए जानते उन दो कंटेस्टेंट के नाम जो बिग बॉस 16 के विनर बनने के बेहद करीब हैं –
प्रियंका चाहर चौधरी
टीवी की फेमस बहू यानि कि एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी के बिग बॉस 16 के विनर बनने काफी ज्यादा चांसेस हैं। घर से बेघर होने के बाद टीना दत्ता ने भी बताया कि प्रियंका डे वन से अकेली खेली हैं और वो ही हैं जो ये ट्रॉफी डिजर्व करती हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, शो की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी अपने नाम कर सकती हैं। ‘बिग बॉस 16’ से जुड़े अपडेट देने वाले फैन पेज द खबरी के ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए ‘बिग बॉस 16’ के विनर के नाम का दावा किया गया है।
शिव ठाकरे
बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में शिव की गेम की लाखों लोग तारीफ कर रहे हैं, जिस वजह से उनका नाम ट्विटर पर छाया रहता है। सोशल मीडिया पर शिव की सेना और विजय भव: शिव ठाकरे अक्सर ट्रेंड करता है। शिव ठाकरे बेहद स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं। बिग बॉस हिंदी में मराठी के विनर शिव ठाकरे ने भी एंट्री ली थी। वह पहले से ही बिग बॉस के फॉर्मेट को जानते हैं। इसलिए उन्हें यह बखूबी पता है कि कब, किससे, कहां और क्या बोलना है। यही नहीं बिग बॉस 16 में आने से पहले शिव को ज्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन शो में आने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। कई टीवी सेलेब्स और बिग बॉस के एक्स विनर्स भी शिव ठाकरे को सपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हो रही बहस में ज्यादातर लोग शिव ठाकरे को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं और वो उन्हें बिग बॉस 16 का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स