बिग बॉस के इस सीजन को शुरू हुए 3 महीने से अधिक वक्त हो चुका है लेकिन अभी तक बिग बॉस ने दर्शकों को निराश होने का कोई मौका नहीं दिया है। बिग बॉस की घर में पूरी भागीदारी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और इस वजह से यह सीजन वाकई में बेहद शानदार लग रहा है। इतना ही नहीं इसके अलावा भी सीजन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, जो दर्शकों को एक नएपन का स्वाद दे रहे हैं। हालांकि, कल एक नए हफ्ते की शुरुआत हुई है और इसका मतलब है कि नॉमिनेशन तो चलिए आपको बताते हैं कि कल कौन-कौन से सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
शालिन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते पर सवाल उठाते हैं घरवाले
स्टैन के लाइव शो के दौरान जिस तरह से टीना दत्ता और शालिन भनोट एक दूसरे से क्लोज हुए थे इस पर अब घरवाले सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। निमृत कौर, शिव ठाकरे, साजिद खान ही नहीं बल्कि सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम भी शालिन और टीना दत्ता के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए नजर आते हैं।
अर्चना ने रखा बिग बॉस का निक नेम
रात के वक्त अर्चना खुद से बात कर रही होती हैं और कहती हैं कि अब मैं सबसे आराम से बात करूंगी। इसके बाद वह कैमरा में देखते हुए बिग बॉस से बात करती हैं और कहती हैं कि मैंने आपका नाम रखा है और फिर वह कहती हैं कि यह आपका और मेरा सीक्रेट है। मैंने आपका नाम बुग्गोय रखा है।
टीना और शालिन की हुई सुलह
टीना दत्ता और शालिन भनोट साथ में बैठे होते हैं और तब टीना यह कहती दिखती हैं कि यार ये पार्टी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे हमारी सुलह हो जाती है। पहले सब कुछ सही चल रहा था। वहीं दूसरी ओर अर्चना और सौंदर्या
दोनों को अपने रूम से देख रही होती हैं और हंस रही होती हैं।
शालिन और टीना के रिश्ते का मजाक बनाती हैं अर्चना
टीना और शालिन का रिश्ता अब घर में चर्चा का मुद्दा बन चुका है और सभी घरवाले नियमित रूप से दोनों के रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं। सुबह के वक्त भी एक बार फिर अर्चना, सौंदर्या से बात करते वक्त दोनों के रिश्ता का मजाक बनाते हुए नजर आती हैं।
टीना दत्ता और निमृत कौर के बीच हुई लड़ाई
टीना दत्ता, किचन में काम कर रही होती हैं और तभी निमृत किचन में आती हैं और रात के वक्त किचन में फैली चीजों को लेकर उन पर सवाल उठाने लगती हैं। तभी टीना कहती हैं कि वो जिम्मेदारी किचन डिपार्टमेंट की है, मेरी नहीं है और मैंने नहीं फैलाया है। इसके बाद निमृत अपनी बात रखती हैं और दोनों के बीच में लड़ाई हो जाती है।
स्टैन कहता है, अर्चना, प्रियंका से डरती हैं
साजिद खान, स्टैन, शिव साथ में बैठे होते हैं और अर्चना कमरे में खड़ी होती हैं और तभी साजिद कहते हैं कि टेबल पर एक ट्रे रखी है रात से तो आप उन्हें हटाने को क्यों नहीं बोलती हैं, तो अर्चना कहती हैं कि मेरा काम थोड़ी है और तभी स्टैन कहते हैं कि हां ये प्रियंका से डरती है ये और अर्चना कहती है कौन मैं, इतने में शालिन कमरे में आते हैं और कहते हैं कि मैंने नहीं उठाया था और अगर यही मुद्दा था तो मैंने अब उठा दिया है। इसके बाद अर्चना कहती हैं कि दो दिन बाद नॉमिनेशन है और इस वजह से हमने इनको फुटेज ही नहीं देना है।
कंफेशन रूप में घरवालों से टीना और शालिन के रिश्ते पर बात करते हैं बिग बॉस
अर्चना और शिव को सबसे पहले बिग बॉस कंफेशन रूम में बुलाते हैं और दोनों से पूछते हैं कि स्टैन के ईवेंट में क्या उन्हें कुछ अलग दिखा और इस पर दोनों अपनी-अपनी राय रखते हैं। दूसरी ओर कैप्टन रूप में स्टैन, साजिद, सौंदर्या, निमृत बात कर रहे होते हैं और दोनों के रिश्ते को लेकर स्टैन कहते हैं कि हमें क्यों नहीं मिलते हैं ऐसे दोस्त। इस दौरान सौंदर्या और निमृत गोनों की एक्टिंग भी करती हैं।
नॉमिनेशन टास्क
बीबीपूर के नाम से हुआ इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क। इस दौरान गार्डन एरिया में सभी के नाम के घर बने होते हैं और उन्हें उसमें बैठना होता है और इस दौरान जो-जो सदस्य नॉमिनेट होता रहेता उनके घर की बिजली चली जाएगी। बिग बॉस ने कहा कि ये हफ्ता घरवालों की किस्मतों के नाम होगा और इसका नाम उन्होंने दिया वीक ऑफ चांस। शिव कैप्टन हैं और इस वजह से उन्हें स्पेशल पावर मिली है और वह किन्ही 7 लोगों को नॉमिनेशन के खतरे में डाल सकते हैं और उनके घरों की बिजली को काट सकते हैं। शिव इस दौरान टीना, शालिन, प्रियंका, अर्चना, सौंदर्या, श्री और सुंबुल का नाम लेते हैं। किस्मत के खेल में शिव को 4 बार वील ऑफ चांस घुमाने का मौका मिलेगा और इस दौरान जिसका नाम आएगा वह उस राउंड के लिए बिजली विभाग का हेड बन जाएगा और एक घर की बिजली काट कर दूसरे घर की बिजली वापस दे सकता है। टास्क खत्म होने के बाद, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर, शालिन भनोट, अर्चना गौतम, साजिद खान , श्रीजीता और सौंदर्या शर्मा बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं।
श्रीजीता और साजिद के बीच में हुई लड़ाई
श्रीजीता कहती हैं कि मुझे लगता है कि आपको नॉमिनेशन से फर्क पड़ता है और इस वजह से मैंने ये बात बोली है। इस पर साजिद खान कहते हैं कि आप मुझे सारे हफ्ते नॉमिनेट करो मुझे फर्क नहीं पड़ता और अगर पड़ता तो मैं कैप्टन बनने का मौका क्यों छोड़ता है। इसके बाद श्रीजीता, सौंदर्या को कहती हैं कि आपने चुगली करके बहुत अच्छा किया और इस पर सौंदर्या कहती हैं कि मैंने केवल अपना ओपीनियन दिया है।
प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाते हैं बिग बॉस
बिग बॉस, प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और स्टैन के ईवेंट के बारे में पूछते हैं। इसके बाद प्रियंका भी टीना और शालिन के रिश्ते के बारे में अपनी राय रखती हैं। बिग बॉस यह भी पूछते हैं कि क्या नॉमिनेशन में शालिन, टीना की जगह उन्हें बचाते तो प्रियंका कहती हैं कि नहीं वह मुझे नहीं बचाते। इसके बाद बिग बॉस समझाते हैं कि क्या आपको लगता है कि शालिन और टीना की दोस्ती आपके साथ सच्ची है और वह कहती हैं कि नहीं।
साजिद और अब्दू को कंफेशन रूम में बुलाते हैं बिग बॉस
स्टैन के ईवेंट के बारे में दोनों से बात करते हैं। इसके बाद दोनों टीना और साजिद के रिश्ते के बारे में बात करते हैं और बिग बॉस कहते हैं कि मुझे भी समझ नहीं आया कि यह हुआ क्या और साजिद कहते हैं कि यह कैमरे का असर है। साजिद और अब्दू के बाद निमृत और स्टैन को कंफेशन रूम में बुलाते हैं बिग बॉस और दोनों का भी यही मानना है कि दोनों का रिश्ता फेक है।
अर्चना, शालिन से पूछती हैं कि कल क्या हुआ
दरअसल, अर्चना, शालिन से ईवेंट के बारे में पूछ रही होती हैं और कहती हैं कि ऐसा क्या हुआ था। यह तो तीन महीने में भी नहीं हुआ और अचानक से ऐसा क्या हुआ। अर्चना कहती हैं कि आप में से किसी ने भी एक दूसरे को आई लव यू नहीं कहा और इसके बाद सौंदर्या पूछती हैं कि आपको प्राउड है इस पर और शालिन कहते हैं हां और वह कहते हैं कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद शालिन, सफाई देते हुए नजर आते हैं।
टीना पूछती हैं अर्चना और उनकी क्या बात हुई
शालिन टीना को बताते हैं कि दोनों के बीच में क्या बात हुई। वहीं दूसरी ओर सौंदर्या, निमृत से बात कर रही होती हैं और उन्हें अपनी बीच की बात के बारे में बताते हैं और इसके बाद निमृत कहती हैं कि उसकी चीपनेस दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसके बाद अर्चना भी निमृत और शिव से बात करने जाती हैं और उन्हें अपने और शालिन के बीच की बात के बारे में बताती हैं।
MYGLAMM के इस FREE GIFT के साथ एक स्टार की तरह हो GLAMM Up