बिग बॉस 16 में अब तक कई सेलेब्स अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर लोगों के निशानों पर रहे हैं। एक तरफ जहां अंकित और प्रियंका ने कई बार अपने रिलेशनशिप को लेकर सभी को ये समझा दिया था कि उनका रिश्ता हर कोई नहीं समझ सकता, वहीं पहले सौंदर्या-गौतम और अब शालीन और टीना लोगों को हमेशा कंफ्यूज करते रहे हैं।
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में एमसी स्टेन के स्टेज शो के पहले आपस में लड़ते दिखे थे और कुछ ही मिनटों बाद कॉन्सर्ट के दौरान दोनों इस तरह से इंटीमेट हुए कि घरवालों के साथ-साथ इन दोनों के फैन्स भी कंफ्यूज हो गए। अब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में घरवाले टीना और शालीन के रिश्ते पर खुलकर सवाल उठाते दिखेंगे। चैनल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में निमृत, साजिद, प्रियंका समेत स्टैन और अब्दु भी इनके रिलेशनशिप पर अपनी बेबाक राय देते दिखाई देते हैं। जहां निमृत इन्हें हैशटैग फेक कहती हैं, वहीं अब्दु कहते हैं कि दोनों नॉमिनेशन के पहले जानकर रोमांटिक होते हैं। साजिद बने क्यूपिड, टीना ने शालीन से कही अपने दिल की बात
क्यों उठ रहे हैं सवाल
ऐसा नहीं है कि शालीन और टीना के पहले बिग बॉस के घर में कोई सेलेब इंटीमेट न हुआ हो या फिर दो लोगों को घर में आने के बाद प्यार न हुआ हो, लेकिन शालीन और टीना के केस में टीना शुरु से ही शालीन के साथ उठना-बैठना करते हुए भी उनके साथ अपना नाम ऑफिशियल तरीके ,से जुड़ने नहीं देना चाहती दिखी हैं। वो शालीन की केयर तो करती हैं, लेकिन सलमान के सामने वो ये कहती हैं कि क्योंकि कोई मुझसे बात नहीं करता है तो मैं नहीं चाहकर भी शालीन के पास चली जाती हूं। मैं उसके अब्यूजिक बिहेवियर के बावजूद उसके खिलाफ स्टैंड नहीं ले पाती हैं। घर से कुछ ही दिनों पहले बाहर आए अंकित गुप्ता ने भी शालीन के बिहेवियर को सही कहा था, लेकिन टीना के बिहेवियर को उन्होंने फेक कहा था।