बिग बॉस 16 दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है और इस वजह से सोशल मीडिया पर भी बिग बॉस से जुड़े मीम या फिर छोटी-छोटी वीडिय नजर आती रहती हैं। सभी कंटेस्टेंट्स गेम को काफी अच्छे से खेल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के अपने दोस्त और दुश्मन हैं। घर के अंदर श्रीजिता डे और टीना दत्ता एक दूसरे के दुश्मन हैं। दोनों एक्ट्रेस ने उतरन में साथ में काम किया है और जानकारी के मुताबिक दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी थे। हालांकि, बिग बॉस 16 में आने के बाद दोनों की दोस्ती खत्म हो गई है और अब दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं।
घर से बेघर होने के बाद में दोनों की बिग बॉस 16 में वापस से एंट्री हुई है और श्रीजिता, घर में वापस आने के बाद से टीना के बारे में काफी कुछ कह रही हैं। इसी बीच हाल ही में बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में श्रीजिता, टीना को घर तोड़ने वाली बताते हुए नजर आईं।
वायरल वीडियो में श्रीजिता डे, सौंदर्या शर्मा से टीना दत्ता के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। वह कहती हैं कि टीना, बिना मेल अटेंशन के रह ही नहीं सकती हैं और उन्होंने कई लोगों की शादी तुड़वाने की कोशिश की है और इस वजह से आजतक उनकी खुद की शादी नहीं हुई है। इतना ही नहीं श्रीजिता यह भी कहती हैं कि टीना खुद में खुश नहीं हैं और इस वजह से उन्हें दूसरों को नीचा दिखाकर प्लेजर मिलता है।
हालांकि, टीना के फैंस को श्रीजिता की ये बातें अच्छी नहीं लगीं और इस वजह से वो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। टीना के फैंस का कहना है कि श्रीजिता हर लिमिट पार कर चुकी हैं और अब वह काफी आगे बढ़ गई हैं। हालांकि, श्रीजिता ने घर में आते ही दावा किया था कि टीना ने उनके बारे में कई चीजें बोली हैं लेकिन फैंस ने अब तक शो में ऐसा कुछ नहीं देखा।
आपको क्या लगता है क्या इस वजह से सलमान खान लेंगे श्रीजिता डे की क्लास? हालांकि, इसका पता हमें केवल वीकेंड के वार पर ही चलेगा।
यह भी पढ़ें:
BB16 Day 81 December 21 Highlights: कंटेस्टेंट्स ने फिर गवाए 25 लाख रुपये तो घर में आए मेहमान