बिग बॉस 16 दिन पर दिन इंट्रस्टिंग होता जा रहा है और इसका कारण है बिग बॉस द्वारा घरवालों के साथ खेला जा रहा गेम। बिग बॉस वक्त-वक्त पर घर में कुछ न कुछ फेर बदल करते आ रहे हैं और इन्ही कारणों की वजह से शो के अंदर दर्शकों की दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच बिग बॉस 16 के कल के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा प्रियंका चहर चौधरी को अंकित को बेघर होने से बचाने या फिर घर की प्राइस मनी के 25 लाख वापस लाने का ऑप्शन होता है और वह इसमें से क्या चूज करती हैं, यह तो हम आपको आगे ही बताएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ।
नाश्ता बनाने को लेकर टीना और श्रीजीता के बीच हुई लड़ाई
टीना को स्टैन ने इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया था और इस वजह टीना काफी नाराज हैं और जब उनसे श्रीजीता पूछती हैं कि वह नाश्ता कब तक बनाएंगी तो टीना कहती हैं कि मेरा जब मन करेगा मैं तब बनाऊंगी। इसके बाद टीना कहती हैं कि घर में कोई दोस्त नहीं है सब देख लिया और इसके कुछ देर बाद भी वह खाना बनाने नहीं जाती हैं। इसके बाद श्रीजीता उनसे पूछती हैं कि वह खाना बनाएंगी कि नहीं और वह मना कर देती हैं। इसके कुछ देर बाद सौंदर्या शर्मा टीना से पूछती हैं कि क्या वह खाना बनाएंगी तो इसके बाद टीना कहती हैं कि बनाने जा रही हैं। हालांकि, इसके बाद भी टीना और श्रीजीता के बीच में सुबह-सुबह लड़ाई हो जाती है।
स्टैन की बात सुनकर रो पड़ती हैं टीना
टीना दत्ता, स्टैन से बात कर रही होती हैं और उनसे अपनी नाराजगी जाहिर कर रही होती हैं। इसके बाद टीना अपनी बात रखती हैं लेकिन स्टैन कहते हैं कि नहीं करनी है बात। इसके बाद टीना कहती हैं कि मैं आपको दोस्त मानती थी लेकिन आपने बोला कि चल-चल तू मेरी दोस्त नहीं है। इसके बाद स्टैन कहते हैं कि मुझे थोडी किसी बात का बुरा लगता है। इसके बाद टीना इसके लिए माफी मांगती हैं। इसके बाद स्टैन कहते हैं कि तुम मेरे इतने सारे फैंस देखकर दोस्ती करी और उनकी यह बात टीना को बहुत बुरी लग जाती है और वह रोने लग जाती हैं।
प्रियंका चहर को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया
बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में एकत्रित होने के लिए कहा। प्रियंका को बिग बॉस कहते हैं कि वह अपनी स्ट्रॉन्ग ऑपीनियन की वजह से हमेशा से चर्चा में रही हैं। बिग बॉस दो मुद्दों के बारे में प्रियंका से बात करते हैं। वह कहते हैं कि क्या आपको लगता है कि यह अकेले खेलने का गेम है और क्या इसे अकेले ही खेलना चाहिए। इस पर प्रियंका अपना जवाब देती हैं। इसके बाद प्रियंका से बिग बॉस पूछते हैं कि क्या किश्तों में किसी न किसी को बचाने के लिए जिस तरह से सदस्यों ने प्राइज मनी गवाया है वो सही है क्या? इस पर भी प्रियंका अपनी राय देती हैं। बिग बॉस कहते हैं कि आपके अच्छे दोस्त अंकित घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं और अभी वोटिंग लाइन्स भी बंद हैं और वह कहते हैं कि वह इस बजर को दबा कर प्राइज मनी के 25 लाख वापस ला सकती हैं लेकिन अगर वो ऐसा करती हैं तो अंकित अभी के अभी इस घर से और इस शो से बाहर हो जाएंगे। बिग बॉस करते हैं उल्टी काउंटिंग। अंकित को बचाती हैं प्रियंका।
25 लाख वापस ना लाने पर घरवाले हुए नाराज
कंफेशन रूम से बाहर आने के बाद में सभी घरवाले अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा अर्चना गौतम प्रियंका को बोलती हैं। हालांकि, उनके अलावा बाकी के घरवाले भी उन्हें बोलने लगते हैं। साजिद खान भी बोलते हैं। इसके बाद बजर को लेकर घर के अंदर पहले की चीजों को लेकर बात उठती है। शिव और प्रियंका बात करते हैं और शिव कहते हैं कि उन्हें फिर साजिद खान और सुंबुल के बीच के रिश्ते पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। साजिद खान कहते हैं कि आपने कहा कि मैंने किया तो गलत। इस बात पर प्रियंका और साजिद के बीच में काफी बहस हो जाती है।
प्रियंका और अंकित साथ में करते हैं प्राइज मनी के बारे में बात
प्रियंका कहती हैं कि हर चीज के दो पहलू होते हैं। मान ले अगर मैंने पैसे लिए होते तो मतलब मैंने पैसों को तुझसे ऊपर चुना। इसके बाद अंकित, प्रियंका को समझाते हैं कि यह मेरा सपना भी नहीं था और अगर तू अपने लिए कुछ कर रही है तो इससे मुझे खुशी ही होगी क्योंकि मैं चाहता हूं कि तू सच में जीते।
सभी घरवालों को राशन के लिए टास्क देते हैं बिग बॉस
बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में एकत्रित होने के लिए कहते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि आपके सामने टोकरियों में राशन रखा है लेकिन आपकी पहुंच से बहुत दूर है। स्टैन को मिलती है पावर। स्टैन को बिग बॉस यह पावर देते हैं कि वह खुद अपने मुताबिक सभी घरवालों को राशन बाटेंगे। बिग बॉस कहते हैं कि वक्त-वक्त पर डोरबेल बजेगी और घर के अंदर कुछ लोग आएंगे लेकिन उन्हें सभी सदस्यों को इग्नोर करना होगा। यदि इस दौरान कोई भी किसी भी तरह का रिएक्शन देता है और अगर 3 स्ट्राइक होती है तो घरवाले अपने राशन की एक टोकरी गवा बैठेंगे। इस कार्य में 8 राउंड रखे गए थे।
शालिन के सामने चिकन खाते हुए दिखते हैं गैस्ट
पहले राउंड में शालिन के सामने चिकन खाते हुए गेस्ट उनके आगे-पीछे घूमते हुए दिखाई देते हैं। वहीं एक गेस्ट साजिद, शिव और निमृत के सामने बैठ कर चिकन खाते हुए नजर आती हैं। पहले राउंड में 2 स्ट्राइक यानि कि घरवाले गेस्ट्स को दो रिएक्शन दे देते हैं।
साजिद खान को चिट्ठी पढ़कर सुनाते हैं गेस्ट
गेस्ट साजिद खान के लिए चिट्ठी लेकर आते हैं और फराह द्वारा उनके लिए लिखे गए लैटर को पढ़ते हैं। हालांकि, इस दौरान साजिद खान रिएक्शन नहीं देने की पूरी कोशिश करते हैं और नियमित रूप से निमृत और स्टैन से बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही पहला राउंड खत्म हो जाता है। इसके बाद स्टैन अपनी मर्जी से कमरों में राशन को बांटते हैं
टीना को चिट्ठी पढ़कर सुनाते हैं गेस्ट
एक बार फिर गेस्ट अपने साथ चिट्ठी लेकर आ जाते हैं और उनकी मां द्वारा लिखी गई चिट्ठी उन्हें पढ़कर सुनाते हैं। इस दौरान टीना कोई भी रिएक्शन ना देने की कोशिश करती हैं। इसके साथ ही राउंड 2 खत्म हो जाता है और घरवालों को एक अन्य टोकरी मिल जाती है।
सुंबुल को चिट्ठी पढ़कर सुनाते हैं गेस्ट
तीसरे राउंड में एक बार फिर से गेस्ट चिट्ठी लेकर आ जाते हैं और इस बार चिट्ठी होती हैं सुंबुल के लिए, जो उनके पिता लिखते हैं। इस दौरान सुंबुल, साजिद, निमृत और शिव के साथ बैठी होती हैं और उन्हें पूरी तरह से इग्नोर करने की कोशिश करती हैं। इसके बाद साजिद खान कहते हैं कि वह रिएक्ट कर रही थीं लेकिन वह कहती हैं कि मैं रिएक्ट नहीं कर रही थी। कार्य का तीसरा राउंड खत्म हो जाता है। हालांकि, इस राउंड को घरवाले हार जाते हैं।
स्टैन बताते हैं अपनी लव स्टोरी
अर्चना और सौंदर्या साथ में बैठे होते हैं और स्टैन खड़े होते हैं और तभी अर्चना पूछती हैं कि उन्हें बूबा कहां मिली थी और इसके बाद स्टैन बताते हैं कि वह उन्हें अपने एक दोस्त के घर पर मिली थी। इसके बाद स्टैन बताते हैं कि लड़के लोग को थोड़ी नाजुक लड़की चाहिए होती है, ऐसे स्ट्रॉन्ग लड़की नहीं। इसके बाद अर्चना, स्टैन के साथ एक्टिंग करने लगती हैं।
स्टैन, निमृत और स्टैन करते हैं बिग बॉस के ऑफर पर रिएक्शन शेयर
निमृत, स्टैन से पूछती हैं कि उनके घरवालों का क्या रिएक्शन था और फिर स्टैन अपनी बात बताते हैं और फिर निमृत कहती हैं कि घर में आते ही ऐसा लगा था कि वापस चले जाएं क्या तो स्टैन कहते हैं कि हां ऐसा ही था। इसके बाद सौंदर्या भी अपना एक्सपीरिंय शेयर करती हैं और तीनों काफी मस्ती करते हुए नजर आते हैं।