ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
BB15: पहली बार कैमरे के सामने रोमांटिक हुए राखी सावंत के पति, लिपलॉक के बाद एक्ट्रेस शर्म से हुईं लाल

BB15: पहली बार कैमरे के सामने रोमांटिक हुए राखी सावंत के पति, लिपलॉक के बाद एक्ट्रेस शर्म से हुईं लाल

इस बात में कोई शक नहीं है कि बिग बॉस सीजन 15 में ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके पति रितेश (Rakhi Sawant Husband Ritesh) के घर में एंट्री लेने से शो में एक अलग तरह का एंटरटेंमेंट दिख रहा है। राखी और रितेश पहली बार सार्वजनिक तौर पर दर्शकों के सामने साथ में आये हैं। दोनों की नोंकझोंक और एक-दूसरे के लिए प्यार जताने का तरीका दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि राखी के पति रितेश शो के दौरान कभी भी रोमांटिक होते हुए नहीं दिखे। लेकिन हाल ही में रितेश कैमरे के सामने पहली बार राखी को KISS करते हुए नजर आये, जिसे देखकर बिग बॉस के कंटेस्टेंट और दर्शक भी हैरान रह गये।

बिग बॉस सीजन 15 में राखी सावंत और रितेश अपना अलग गेम खेल रहे हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। राखी फिनाले की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी और रितेश के बीच एक खास मूमेंट दिखाया गया। जहां उनके पति ने सभी के सामने लिपलॉक किस किया और इसके बाद राखी शर्म से लाल हो गईं।

दरअसल, ‘बिग बॉस’ में बीत् शुक्रवार को प्रसारित एपिसोड में जैसे ही सुबह गाना बजता है तो घर के कुछ सदस्य तो उठ जाते हैं लेकिन कई सदस्य सोते रहते हैं। इसके बाद राखी झाड़ू लेकर उन्हें उठाती नजर आती हैं। इसके बाद जब गार्डन एरिया में आती हैं तो देखती हैं वहां पर घर के कई सारे सदस्यों के साथ रितेश भी बैठे होते हैं। इसके बाद राखी कहती हैं, ‘मैं इतना चिल्ला रही हूं, ऐसा लग रहा है किडनी-फिडनी नजर नहीं आ रहा है।’ घरवाले कहते हैं, ‘आज का जो एपिसोड आएगा ना पूरा आधा घंटा राखी पर होगा।’ 

इसके बाद रितेश भी वहां पर बैठे होते हैं, वह राखी के पास जाते हैं, तभी सभी घरवाले चियर करते हैं, ‘किस, किस किस।’ फिर क्या एक्शन का रिएक्शन होता है और राखी और रितेश एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर काफी देर तक देखते हैं और फिर लिपलॉक KISS करते हैं। 

ADVERTISEMENT

इस मूमेंट के बाद जहां रितेश बिल्कुल भी शर्माते नहीं हैं वहीं राखी इसके बाद से शर्माना बंद नहीं करती हैं और वहां से चली जाती हैं। जिसके बाद बाकी के कंटेस्टेंट उनकी टांग खिंचाई करते हैं।

वहीं दूसरी तरफ राखी के पति को लेकर सोशल मीडिया पर कई चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं। बिग बॉस के घर में राखी के पति रितेश ने बताया कि वो बिहार के मूल निवासी हैं और बेल्जियम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहीं पर उनकी नौकरी चल रही है, लेकिन बहुत से लोगों को इस पर यकीन नहीं हो रहा है। यही नहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि रितेश, राखी के पति नहीं हैं। रितेश की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वह एक महिला और एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पत्नी और बच्चा बिहार में रहते हैं और अभी तक उनका तलाक नहीं हुआ है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले में ‘बिग बॉस’ और सलमान खान क्या एक्शन लेते हैं। राखी सावंत की शादी और पति रितेश के रहस्य का पर्दा उठते ही घर में कौन सा नया ट्विस्ट आएगा खैर, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीज़न 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक …

11 Dec 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT