दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्ते के बाद एक बहुत ही अहम रिश्ता होता है। दोस्तों के साथ हम अपने दिल की हर बात शेयर कर सकते हैं। उनके साथ मस्ती-मजाक कर सकते हैं और लड़ाई-झगड़ा भी कर सकते हैं। अगर यारी सालों पुरानी हो तो वो और भी खास हो जाती है क्योंकि ये ही वो दोस्त (बेस्ट फ्रेंड स्टेटस इन हिंदी ऐटिटूड) होते हैं, जो आपके साथ आपके अच्छे और बुरे वक्त में खड़े रहते हैं और आप परेशानी के समय में एक फॉन कॉल पर अपने दोस्तों को बुला सकते हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए बेस्ट फ्रेंड कोट्स (best friend quotes in hindi), स्टेटस, मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जो आप अपने बेस्ट फ्रेंड्स (best friend status in hindi) को भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं।
बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी – Best Friend Quotes in Hindi
बेस्ट फ्रेंड (बेस्ट फ्रेंड स्टेटस इन हिंदी) वो होते हैं जिन्हें हमें कई बार कुछ चीजें समझाने की जरूरत भी नहीं होती और वो आपके साथ खड़े रहने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यहां तक कि आपकी गलती पर भी वो आपको जज नहीं करते बल्कि आपकी परिस्तिथी को समझते हैं और आपको समझाते हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए बेस्ट फ्रेंड कोट्स (बेस्ट फ्रेंड स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्ल) लेकर आए हैं, जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं।
– इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया, जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है, तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है, वहाँ मेरा ही नाम है।
– कहते है हौसलों से उड़ान होती है, सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है, ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है, जब हमारी दोस्ती में जान होती है।
– हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है, दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं, रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।
– मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती, एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती, दोस्तों की कमी हर पल रहती है, तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।
– कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था, कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था, हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है, कभी उन लम्हों पर तेरा एहसान हुआ करता था।
– जब दोस्त तरक्की करें, तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है, और जब दोस्त मुसीबत में हो, तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।
– सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है, वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।
– हर पल हम आपके साथ हैं, तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें, आपकी कमी का हर पल अहसास है।
– आप हमारे कितने पास हो, आप हमारे लिए कितने खास हो, काश आपको भी ये एहसास हो, आपकी यादो में हम भी खास हो।
– पुष्प बनकर हंसना जिन्दगी है, खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है, मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।
बेस्ट फ्रेंड स्टेटस इन हिंदी – Best Friend Status in Hindi
बेस्ट फ्रेंड के लिए ये स्टेटस (फ्रेंडशिप कोट्स फॉर गर्ल्स) आपको जरूर पसंद आएंगे अगर आपके पास भी बहुत अच्छे यार हैं, जो आपके दिल के बहुत करीब हैं। दोस्ती और खास दोस्तों की अपनी एक पहचान होती है। इस वजह से अपने दोस्तों को ये बेस्ट फ्रेंड स्टेटस (quotes for best friend in hindi) भेजें और उन्हें याद दिलाएं कि वो आज भी आपके लिए उतनी ही अहमियत रखते हैं, जितनी पहले रखते थे।
– हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं, दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं, हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं, की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है।
– दिल से वादा है आपसे, ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम, याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।
– न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना, न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना, अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी, तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना।
– जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते, जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते, यार ही होते हैं यारो के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहां साथ निभाने नहीं आते।
– कोई रूठे तो उसे मना लिया करो, कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो, कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है, दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।
– हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं, चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना, हम तो है एक दम खरा सोना, चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना।
– मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट, मिट जाते हैं कितनो के दुःख, मैसेज इसलिये भेजते हैं हम, ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम।
– तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त, मैं खुद भी टूट जाता हूँ, इसलिए तुझे समझाता हूँ, और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।
– कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है, हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं, अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं, और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।
– दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है, दुखी मन को देने वाली दवा होती है, कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती, दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।
बेस्ट फ्रेंड मैसेज – Best Friend Message in Hindi
बेस्ट फ्रेंड (बेस्ट फ्रेंड शायरी) के साथ समय कैसे और कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता और फिर समय के साथ कब दोनों के रास्त अलग हो जाते हैं। हालांकि, आज के समय में फॉन ने दोस्तों के साथ जुड़ा रहना और उनके टच में रहना आसान कर दिया है और ऐसे में अगर आप अपने दोस्त को याद कर रहे हैं तो उन्हें ये बेस्ट फ्रेंड मैसेज (best friend ke liye message) भेज सकते हैं।
– दोस्ती तो एक झोंका है हवा का, दोस्ती तो एक नाम है वफा का, दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का।
– आप जैसे यार हर जगह नही होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते, आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ, तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते।
– रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम, लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं, जब हार कर थक जाते हैं हम, तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।
– मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया।
– आग तो तूफान में भी जल जाती हैं, पुष्प तो कांटो में भी खिल जाते हैं, मस्त बहुत होती हैं वो शाम, दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।
– दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे, तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।
– आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे, रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे, महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करें।
– किस्मत लिखने वाले एक उपकार कर दे, मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे, न मिले कभी जख्म उसको, तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दें।
– दोस्ती वो नही जो मिट जाए, रास्तो की तरह कट जाए, दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है, जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए।
– तू मिला नही है हमसे पर पास भी है, हमे तेरी कमी का अहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में, पर तू कमीना भी है और खास भी है।
बेस्ट फ्रेंड कैप्शंस – Best Friend Captions in Hindi
दोस्ती की परिभाषा की बात करें तो ये बिल्कुल चाय में चायपत्ती के जैसी है। इसे जितना अच्छे से उबाला जाए, चाय उतनी ही स्वादिष्ट बनती है। उसी तरह से दोस्तों के बीच जितनी खुलकर बातें हों, दोस्ती उतनी ही अच्छी होती है। यदि आपके दोस्त आपको समझते हैं तो आपकी दोस्ती उतनी ही गहरी (बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी) होती है। ऐसे में अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड को मिस कर रहे हैं और उनके साथ की कोई तस्वीर शेयर करना चाहते हैं तो आपको ये बेस्ट फ्रेंड कैप्शन (बेस्ट फ्रेंड कोट्स) जरूर पसंद आएंगे।
– शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए, हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए, तू है तो हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया, शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब बनाने के लिए।
– कुछ रिश्ते खून के होते हैं, कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं, जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं, शायद वही दोस्त कहलाते हैं।
– कौन कहता है दोस्ती बिगाड़ देती है, निभाने वाले दोस्त मिल जाए तो दुनिया याद करती है।
– सच्चे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते, न तो किसी के पैरों में और न ही किसी की नज़रों में।
– दोस्ती में कोई नफ़रत नहीं, दोस्ती में कोई शिकायत नहीं, दोस्ती तो दोस्तों का साथ हैं, इसमें किसी तीसरे की जरुरत नहीं।
– जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूँ, तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।
– दोस्ती अगर गुनाह है तो होने मत देना, दोस्ती अगर खुदा है तो खोने मत देना, करी है अगर सच्ची दोस्ती किसी दोस्त से, तों उस दोस्त को कभी रोने मत देना।
– बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
– वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले।
– Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये, और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।
बेस्ट फ्रेंड शायरी – Best Friend ke Liye Shayari
दोस्तों (best friend ke liye shayari) के साथ से हम क्या कुछ नहीं कर सकते हैं। दोस्तों का साथ हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं लगता क्योंकि वो हमें संभालते हैं, समझाते हैं और साथ खड़े रहते हैं। ऐसे में अपने दोस्तों के साथ बिताए अच्छे और थोड़े कम अच्छे समय को याद करें और उन्हें ये बेस्ट फ्रेंड शायरी (बेस्ट फ्रेंड शायरी हिंदी में) भेजें और बताएं कि वो आपके लिए कितने खास हैं।
– कौन कहेता है कि दोस्ती बराबरी वालो में होती है, सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है।
– हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता, हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता, मेरी तकादीर हौगी कुछ खास, वरना तेरे जैसा यार मुझे कहां मिलता।
– किस हद तक जाना है ये कौन जानता हैं, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता हैं।
– छोटे से दिल में गम बहुत है, जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं, मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
– सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप, तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप, आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे, क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप।
– यादों के भंवर में एक पल हमारा हो, खिलते चमन में एक गुल हमारा हो, जब याद करें आप अपने दोस्तों को, उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
– दोस्तों कभी हम तुम्हें याद ना करे, तो कोई बात नहीं, तुम तो याद कर सकते हो हमें, क्या पता तुम्हारा दोस्त कोई TENSION में हो, बस एक कॉल कर दिया करो।
– एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे, रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना, आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
– हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते, मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले, तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते।
– सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते, आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको best friend message in hindi, best friend captions in hindi, बेस्ट फ्रेंड स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्ल, बेस्ट फ्रेंड कोट्स पसंद आए होंगे। तो आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं, अपने दोस्तों को ये स्टेटस और कोट्स भेजें।
ये भी पढ़ें:
फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
Friendship poem in hindi
फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है
खूबसूरती पर शायरी – Shayari on Beauty
दोस्ती के गाने – Songs on Friendship Hindi
अपनी best friend से कभी न कहें ये 10 बातें
ये संकेत बताते हैं कि आपको अपने बेस्ट फ्रेंड से हो गया है प्यार, इन्हें नजरअंदाज न करें
फ्रेंडशिप डायलॉग
दोस्तों को चिढ़ाने वाले नाम हिंदी में – Chidane wale Naam
selfish quotes in hindi
saree captions for instagram in hindi
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।