ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
आयुष्मान खुराना ने पढ़ाया संविधान का पाठ, रिलीज हुआ ‘आर्टिकल 15’ का ज़ोरदार टीजर

आयुष्मान खुराना ने पढ़ाया संविधान का पाठ, रिलीज हुआ ‘आर्टिकल 15’ का ज़ोरदार टीजर

एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में गिना जाता है, जो अपनी फिल्मों में नया एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटते। पिछले साल रिलीज़ हुईं फिल्में “बधाई हो बधाई” और “अंधाधुन” इस बात का ताज़ा उदाहरण हैं। अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले आयुष्मान फिल्म “आर्टिकल 15” के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में आयुष्मान एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के दमदार पोस्टर के बाद हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ है।

पहली बार बने पुलिस अफसर

फिल्म “आर्टिकल 15” में एक्टर आयुष्मान खुराना पहली बार किसी पुलिस अफसर का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। यूपी के कई जिलों में जाकर आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म की शूटिंग की। बता दें कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए रेप की सच्ची घटना पर आधारित है। 27 मई 2014 को हुए इस रेप केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब इसके ठीक 5 साल बाद 27 मई के दिन ही फिल्म का पहला टीजर रिलीज़ किया गया है। आप भी देखिए इस फिल्म का ये ज़ोरदार टीजर…

पढ़ाया संविधान का पाठ

आयुष्मान खुराना की ज्यादातर फिल्मों की तरह यह फिल्म भी एक संदेश पर आधारित है। “आर्टिकल 15” के टीजर में आयुष्मान दर्शकों को संविधान का पाठ पढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। टीज़र में आयुष्मान उन बातों को याद कराते हुए दिख रहे हैं, जो हमने स्कूल की किताबों में पढ़ी थीं। इसके मुताबिक, भारत का कोई भी राज्य धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी आधार पर अपने किसी भी नागरिक से कोई भेदभाव नहीं करेगा। टीजर में उस घिनौने रेप केस की कुछ झलकियां और तब की कार्रवाई को भी दिखाया गया है।

Ayushman Khurana Article 15

ADVERTISEMENT

टीजर से पहले रिलीज़ हुआ पोस्टर

आपको बता दें कि टीजर रिलीज़ होने के कुछ समय पहले आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म का एक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। पोस्टर में पुलिस अफसर बने आयुष्मान का क्लोजअप शॉट है, जिसमें वे आंखों पर चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। ध्यान से देखने पर आपको समझ आएगा कि उनके चश्मे में एक तरफ पेड़ पर फांसी पर लटकी दो लड़कियां और दूसरी तरफ गुस्से में आवाज उठाते लोग दिख रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा था, “फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे।”

Ayushman Khurana Article 15-1

आयुष्मान खुराना की फिल्म “आर्टिकल 15” इसी साल 28 जून को रिलीज होगी।

इमेज सोर्सः Instagram, Youtube

ADVERTISEMENT

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)

… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

ये भी पढ़ें-

अजय देवगन के पिता और बाॅलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का मुंबई में निधन

ADVERTISEMENT

सोहा अली खान की बेटी इनाया ने पापा कुणाल के लिए गाया बर्थडे साॅन्ग, वायरल हुआ वीडियो

लोकसभा रिजल्ट पर चुटकी लेने से बाज नहीं आई जनता, देखिए एक से बढ़कर एक मज़ेदार मीम्स

अपने पार्टनर को दीजिये ये प्यार भरा नाम

27 May 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT