सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने कुछ ही दिनों पहले क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी की है और इनकी शादी बॉलीवुड लवर्स से लेकर क्रिकेट के फैन्स तक सबका ध्यान खींचा था। नए कपल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया था और इन्हें बधाई देने वालों में सेलेब्स से लेकर इनके फैन्स तक सभी शामिल हैं।
अब अथिया और राहुल दोनों ने अपने सोशल पेज पर अपने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं और तस्वीरों में जहां इस यंग कपल की मस्ती और खुशी दिख रही है, वहीं एक्ट्रेस का स्टनिंग लहंगा और उनके ईयररिंग भी ध्यान आकर्षित करते हैं।
अथिया ने अपने पोस्ट में कई तस्वीरें लगाई हैं जिसमें वो और केएल राहुल फैमिली के साथ मस्ती करते दिखते हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में सिर्फ मेहंदी के दिन की डेट लिखी है।
दूसरी तरफ सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट ऐमी पटेल ने अथिया के मेहंदी लुक की तस्वीरों के साथ बताया है कि एक्ट्रेस ने हाथ से बना डिजाइनर अंजुल भंडारी द्वारा हाथ से बनवाया गया 24 कली वाला चिकनकारी लहंगा पहना है जिसमें 39 हजार स्वरोस्की क्रिस्टल लगाए गए थे। इस लहंगे के साथ अथिया ने अपनी नानी की पुश्तैनी हेवी, एंटीक डिजाइन की ईयररिंग पहनी थी। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रेसलेट और मांगटीका पहना था और ग्लॉसी लिप्स और फ्लॉलेस बेस के अलावा मेकअप को बहुत लाइट रखा था।