ADVERTISEMENT
home / फैशन
athiya shetty mehendi look

चिकनकारी लहंगा और नानी की एंटीक ईयररिंग में अथिया शेट्टी का मेहंदी लुक है बेहद खूबसूरत, देखिए Pics

सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने कुछ ही दिनों पहले क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी की है और इनकी शादी बॉलीवुड लवर्स से लेकर क्रिकेट के फैन्स तक सबका ध्यान खींचा था। नए कपल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया था और इन्हें बधाई देने वालों में सेलेब्स से लेकर इनके फैन्स तक सभी शामिल हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

अब अथिया और राहुल दोनों ने अपने सोशल पेज पर अपने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं और तस्वीरों में जहां इस यंग कपल की मस्ती और खुशी दिख रही है, वहीं एक्ट्रेस का स्टनिंग लहंगा और उनके ईयररिंग भी ध्यान आकर्षित करते हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

अथिया ने अपने पोस्ट में कई तस्वीरें लगाई हैं जिसमें वो और केएल राहुल फैमिली के साथ मस्ती करते दिखते हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में सिर्फ मेहंदी के दिन की डेट लिखी है। 

दूसरी तरफ सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट ऐमी पटेल ने अथिया के मेहंदी लुक की तस्वीरों के साथ बताया है कि एक्ट्रेस ने हाथ से बना डिजाइनर अंजुल भंडारी द्वारा हाथ से बनवाया गया 24 कली वाला चिकनकारी लहंगा पहना है जिसमें 39 हजार स्वरोस्की क्रिस्टल लगाए गए थे। इस लहंगे के साथ अथिया ने अपनी नानी की पुश्तैनी हेवी, एंटीक डिजाइन की ईयररिंग पहनी थी। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रेसलेट और मांगटीका पहना था और ग्लॉसी लिप्स और फ्लॉलेस बेस के अलावा मेकअप को बहुत लाइट रखा था।

ADVERTISEMENT

चिकनकारी लहंगा, सटल मेकअप और यूनिक कलीरे में अथिया शेट्टी का ब्राइडल लुक है पूरी तरह मिनिमल, जानें ये 5 डीटेल्स

30 Jan 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT