जब से इंडिया कोट्योर वीक शुरू हुआ है सोशल मीडिया पर पैशन लवर्स के लिए एक से एक वीडियो मौजूद हैं। कियारा के पिंक हाई स्लिट लहंगा लुक हो या जान्हवी कपूर का ऑल ब्लू एथनिक लुक हो या फिर अदिति राव हैदरी का पॉकेट वाला लहंगा हो, सोशल मीडिया पर फैशन लवर्स के लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स और इंस्पिरेशन की कोई कमी नहीं है। वैसे कोट्योर वीक के तमाम वीडियो में एक ऐसा वीडियो भी लोगों का ध्यान खींच रहा है जिसमें एक्टर अर्जुन रामपाल और कभी सुपर मॉडल रह चुकी मेहर जेसिया की बेटी भी रैंप पर वॉक करती दिख रही है।
एक्टर ने खुद अपनी बेटी का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है, अपनी छोटी सी मायरा रामपाल को देखकर मुझे बहुत प्राउड फील हो रहा है, जो कि रनवे पर कमाल कर रही है।
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया की छोटी बेटी मायरा रामपाल ने रितु कुमार के लिए रैंप वॉक किया था। अठारह वर्षीय मायरा फैशन में अपना करियर बना रही है। मायरा ने रैंप पर रितु कुमार के लिए दो आउटफिट बदले थे। उन्होंने सबसे पहले प्रिंटेड कॉटन सफेद लहंगा सेट पहना और सिर पर घूंघट डाला। उनके दूसरे लुक में चमकदार तांबे के काम वाला फ़िरोज़ा नीला मखमली कुर्ता था।
मायरा ने 30 मार्च, 2023 को गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित डायर के मुंबई शो में पहली बार रैंप वॉक किया था। उसके बाद, उन्हें 26 जुलाई को रितु कुमार के शो में देखा गया।
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने साल 2018 में अलग होने के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद वो गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ रिलेशनशिप में आ गए। गैब्रिएला और अर्जुन कपूर के दो बेटे हैं। छोटे बेटे के जन्म के बाद अर्जुन सैफ के बाद ऐसे सेलेब बन गए हैं जिनके 4 बच्चे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स