अर्जुन कपूर का अपनी मां मोना शौरी कपूर के प्रति काफी गहरा लगाव रहा है। वे अक्सर उन्हें लेकर भावुक हो उठते हैं। अपनी मां की बरसी पर भी अर्जुन कपूर ने मोना शौरी कपूर के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा है। इस मैसेज में उन्होंने अपनी बहन अंशुला कपूर का भी ज़िक्र किया है।
मां को याद कर भावुक हुए अर्जुन
बोनी कपूर की पहली पत्नी और अर्जुन कपूर व अंशुला कपूर की मां मोना शौरी कपूर का 25 मार्च 2012 को निधन हो गया था। कैंसर से जूझते हुए उनके कई ऑर्गन्स भी फेल हो गए थे, जिसके कारण डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए। अंशुला और अर्जुन अपनी मां के बहुत करीब थे, जिसके कारण वे दोनों आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं। गौरतलब है कि अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म ‘इशकजादे’ के रिलीज होने के 2 महीने पहले ही उनकी मां उन्हें छोड़ कर चली गई थीं। मोना शौरी कपूर की 6वीं बरसी के मौके पर अर्जुन कपूर ने अपनी मां के साथ खींची गई एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए काफी भावुक पत्र लिखा है।
हर पल तुम साथ हो मां
अर्जुन कपूर ने मां को याद करते हुए लिखा, ‘आज मैं पटियाला की खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग कर रहा हूं। काश मैं इस जगह की फोटो आपको भेज पाता। आप मेरी एक भी फिल्म देखने के लिए मेरे साथ रेड कारपेट पर नहीं चल सकीं मगर मुझे यकीन है कि इन 6 सालों में आप हर पल मेरे साथ थीं। आप मेरी और अंशुला की निजी ज़िंदगी के साथ ही मेरी अब तक की 9 फिल्मों की साथी रही हो। मुझे नहीं पता कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं या नहीं पर मैं आपके सिखाए हुए रास्ते पर ही चल रहा हूं। विश्वास नहीं हो रहा कि आपको गए हुए 6 साल हो गए हैं, आप जहां कहीं भी हो, हमेशा मुस्कुराती रहना और अंशुला व मुझ पर अपना आशीर्वाद व दुलार बरसाती रहना। हम दोनों को आपकी बहुत ज़रूरत है।’
श्रीदेवी के निधन के बाद अंशुला और अर्जुन कपूर अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी कपूर व खुशी कपूर का पूरा ध्यान रख रहे हैं। वे अपनी मां को बहुत मिस करते हैं और शायद इसीलिए अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि मां का जाना क्या होता है! उनकी ज़िंदगी के इस अनमोल रिश्ते की भरपाई तो कोई नहीं कर सकता पर हम चाहते हैं कि अर्जुन और अंशुला मजबूत होकर अपनी मां के हर अधूरे सपने को पूरा करने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें –