सेक्स को लाइफ में इन्वॉल्व करना ही काफी नहीं है, सेक्स की जानकारी ज़रूरी है| जैसे हर काम में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होता है वैसे ही सेक्स भी पर्फेक्ट रिलेशन के लिए कॉन्शसनेस की डिमांड करता है। तो ध्यान दीजिए कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं अपनी सेक्स लाइफ में ये सेक्स मिस्टेक्स…
चाहत तो है लेकिन कह नहीं पातीं
आप हमेशा ही उसकी पहल का इंतजार करती हैं, भले ही आपका मन सेक्स के बारे में उत्सुक हो। लेकिन अपनी इच्छा को दबाकर आप उसके प्रपोजल का वेट करती हैं…इतना शाय होना भी किस काम का? अगर कभी आप पहल करेंगी तो यकीन मानिए आपके पार्टनर को खुशी भी होगी और वह खुद को वैल्युएबल भी फील करेगा। इसलिए गो कमांडो ! आज आप पहल करिए और उसे बताइए कि उसकी प्रेजेंस कितनी खास है आपके लिए।
फोरप्ले है जरूरी
सेक्स मतलब इंटरकोर्स … और गेम ओवर ! नहीं मैडम ऐसा नहीं है! सेक्स के बारे में यह गलत जानकारी है| यह इससे कहीं ज्यादा है । दिल , दिमाग और आत्मा का अटैचमेंट होता है सेक्स। इसलिए इसे लेकर अवेयर रहें। इंटरकोर्स से पहले और बाद में अपने आप को और अपने पार्टनर को पूरा टाइम दें।
बातों से बनेगी बात
कभी भी न हिचकें अपने पार्टनर को यह बताने में कि आप अभी सेक्स के बारे में नीड फील कर रही हैं… खुलकर बात करें , बातों से ही बात बनेगी, सेक्स के बारे में बात करना ज़रूरी है। जो काम आपको असहज कर देते हैं उनके बारे में भी उसे बताएं। …और जो आपको प्लेज़र देते हैं उनके बारे में भी। यकीन मानिए आपकी बेबाकी आपकी बेड बॉन्डिंग को और मजबूत करेगी।
टू मच फीडबैक
बात करना जरूरी ही नहीं बहुत जरुरी है ! लेकिन सेक्स के बारे में हर बात या एक्टिविटी पर फीडबैक या इंस्ट्रक्शन देना ऊब पैदा कर सकता है। शायद आपके पार्टनर को अच्छा भी न लगे। इसलिए कभी-कभी फ्लो में बह जाना बुरा नहीं । बिना कुछ कहे, बिना कुछ सोचे बह जाएं|
ये गलत नहीं बहुत गलत है!
रियल सेक्स रील सेक्स से बहुत अलग होता है । हमारी बॉडी के कर्ब्स और मूवमेंट्स उतने फ्लेक्सिबल नहीं हो सकते अगर हम एथलीट या थोड़े स्पेसिफिक नहीं हैं। फिल्मों में दी गई सेक्स की जानकारी पत्थर की लकीर नहीं है| यहां अपनी एक्सपेक्टेशन को मैनेज करने की जरूरत है… इसलिए नकल न करें तो बेहतर है। उन पोस्चर्स को ट्राई करने से पहले अपनी सेफ्टी का पूरा ख्याल कर लें।
झट से “ना” न बोलें
उसके सुझाए किसी भी आइडिया को पूरा सुनें बिना या सुनते ही न बोल देना ठीक नहीं। लड़के को सटिस्फाय करना असहज हों तब भी यह कहते हुए एक बार ट्राई करें कि ये मैं ट्राई कर रही हूं लेकिन श्योर नहीं हूं।
रेस्पॉन्स जरूरी है
लड़के को satisfy करने के लिए उसकी कही-अनकही बातों पर रेस्पॉन्स करना जरूरी है । यह मूड को बनाए रखने और फ्लो के साथ बहने में मददगार है। जरूरी नहीं हर बात में शब्दों का इंतजार करें बेड पर अपने पार्टनर के दिमाग को पढ़ लेना आपकी केमिस्ट्री के लेवल को बताता है।
मजिलें और भी हैं
सेक्स मतलब फुल बॉडी इंगेजमेंट! केवल बॉडी के कुछ “खास” पार्ट्स तक खुद को सीमित रख आप कुछ मिस कर रही हैं। हर किसी की बॉडी में सेंसुअल पार्ट्सअलग होते हैं। इन्हें एक्सप्लोर करें। जैसे सुपर सेंसेटिव एअर्स , नैक , निब्ब्लेड और फुटरब… लड़के को सटिस्फाय करने के लिए इन्हें याद रखें|
उसके प्लेज़र पर ध्यान न देना
क्या वाकई आप ऐसी कोई गलती कर रही हैं…तो तुरन्त सुधार लीजिए। क्योंकि ये प्लेषर के साथ ही बॉन्डिंग का इशू है। आप उसके कम्फर्ट और प्लेज़र का जितना ध्यान रखेंगी आपको रिटर्न उससे ज्यादा मिलने वाला है। आखिर उसकी खुशी आपको कहीं अधिक प्यारी है ! अगर सेक्स के बारे में आप उत्तेजित हैं और उसका मूड नहीं है तो फ़ोर्स न करें…
अपने प्लेज़र को इग्नोर करना
उसकी खुशी में आपकी खुशी … बिल्कुल सही है और हम समझ सकते हैं। लेकिन ऐसा हमेशा हो ये भी तो जरूरी नहीं है। तो उन एक्ट्स से उसे वाकिफ कराएं जो आपके प्लेशर के सीक्रेट हैं । यकीन मानिए नेक्स्ट इनिंग आपकी उम्मीदों से कहीं बेहतर होगी !
क्या ये भी बताना होगा?
अब ये न कहिए कि सेफ सेक्स की जानकारी भी हमें आपको बताना होगा। सही समझीं -कंडोम! इस मिथ से बाहर आइए कि सेफ्टी टूल्स से सेक्स उतना मस्त नहीं रह जाता । डार्लिंग, यह केवल दिमाग की एक स्टेज है जिससे आपको बाहर आना है…
प्लीज ये मत करो…
इस वक्त अपने पार्टनर के साथ बिस्तर पर हैं और ये आर्टिकल पढ़ रही हैं! ये गलती क्यों स्वीटी? यह परफॉर्मेंंस का टाइम है तो आगे बढिए…इस आर्टिकल को अकेले में पूरी तसल्ली से पढ़ियेगा। 🙂
कुछ आदते जो करती है आपका मूड ख़राब
वेजिना को हेल्थी रखने के 10 तरीके
बूब्स के बारे में आने वाले ख्याल
इन सेक्स मिस्टेक्स से नहीं हो पा रहा है आपका बॉयफ्रेंड सटिस्फीएड