बिग बॉस 16 में जल्दी ही कुछ बड़े ट्विस्ट्स आने वाले हैं और इनमें से एक है शो से अर्चना गौतम का एविक्शन। शो में लोगों को शुरू में खूब एंटरटेन करने वाली अर्चना गौतम के फैन्स के लिए ये काफी शॉकिंग जानकारी है जिसने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि अर्चना गौतम को शिव ठाकरे के साथ झगड़े के दौरान हाथ उठाने या फिजिकल होने के लिए देर रात घर से बेघर कर दिया गया है।
EXCLUSIVE & BREAKING #BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 9, 2022
Archana Gautam has been thrown OUT from the #BB16 house due to physical violence. #BB16WithBiggBoss_Tak
जो लोग बिग बॉस के नए सीजन को फॉलो कर रहे हैं वो ये जानते हैं कि कैसे अर्चना घर में सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट से घर की सबसे इरिटेटिंग और ओवर कॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट के रूप में बदलती दिखी हैं।
EXCLUSIVE & BREAKING #BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 9, 2022
Archana Gautam has been thrown OUT from the #BB16 house due to physical violence. #BB16WithBiggBoss_Tak
बिना बात के मुद्दे और लगभग हर किसी से लड़ने की वजह से उनकी छवि लोगों के बीच काफी नकारात्मक होती नजर आ रही थी। पिछले सप्ताह सलमान खान ने उन्हें लोगों द्वारा किए उनके बारे में ट्वीट्स उन्हें सुनाए भी थे। इसके बाद से अर्चना घर में कुछ इस तरह से एक्टिव हुई की उन्होंने कैप्टन बने अब्दु को बिना बात के लिए तंग करना शुरु कर दिया था और इस वजह से शिव ठाकरे और उनके बीच कई बार लड़ाई होते भी दिखी है।
ऐसी जानकारी है कि शिव से रात के समय लड़ने पर और फिजिकल होने पर बिग बॉस ने एक्ट्रेस से एमएलए बनी अर्चना को देर रात तीन बजे घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।