ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
bollywood celebs who two timed in relationship

बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने रिलेशनशिप में किया है दो लोगों को डेट, अनन्या पांडे, रणबीर, रणवीर हैं लिस्ट में शामिल

परफेक्ट पार्टनर से मिलने के पहले कई लोगों को डेट करना कोई नई बात नहीं है। हालांकि एक ही समय पर दो लोगों को डेट करने के कॉन्सेप्ट को रिलेशनशिप के लिए कभी भी हेल्दी नहीं माना जाता है और इसे प्यार में धोखा देना जैसा ही माना जाता है। कॉफी विद करण के सीजन में इस बार टू टाइमिंग पर बार-बार चर्चा हो रही है। शो पर गौरी खान ने सुहाना खान को सलाह देते हुए टू टाइमिंग न करने की सलाह दी है, वहीं करण जौहर ने भी शो पर एक से अधिक बार इस बात का खुलासा किया है कि अनन्या पांडे ने एक साथ दो लोगों को डेट किया था। लेकिन अनन्या पांडे अकेली ऐसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी नहीं है जिन्होंने रिलेशनशिप में टू टाइमिंग किया है। अनन्या के पहले कई सेलेब्स ने रिलेशनशिप में एक साथ दो लोगों को डेट किया है। 

अनन्या पांडे

ananya Panday bollywood celebs who two timed in relationship
साभार- इंस्टाग्राम

कॉफी विद करण में करण ने शो पर आई अनन्या पांडे से पूछा था कि क्या वो विजय देवरकोंडा के साथ उस वक्त डेट पर गई थी जब वो इशान के साथ थी। इस पर अनन्या ने कहा भी कि ये सब फ्रेंडली था। वहीं शो के एक और एपिसोड में भावना पांडे के सामने करण ने इस बात का खुलासा किया था कि अनन्या ने कार्तिक आर्यन और इशान को साथ में डेट किया था।

रणबीर कपूर

bollywood celebs who two timed in relationship
साभार- इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर ने खुद अपने इंटरव्यू में ये बात माना है कि उन्होंने एक पार्टनर के साथ रहते हुए किसी और के साथ उन्हें चीट किया है। उनके पापा, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि रणबीर एक साथ कई लोगों को डेट करते हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि ए को बी के बारे में पता होता है, बी को सी के बारे में पता होता है या सी को डी के बारे में जानकारी होती है। मुझे और स्टाफ को पता होता है।

रणवीर सिंह

bollywood celebs who two timed in relationship
साभार- इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि जब रणवीर सिंह ने उनके साथ शुरू में फ्लर्टिंग शुरू की थी उस वक्त वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे।

ADVERTISEMENT

अक्षय कुमार

bollywood celebs who two timed in relationship
साभार- इंस्टाग्राम

ट्विंकल खन्ना से शादी करने के पहले अक्षय कुमार का नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ चुका है। साल 2000 में दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि अक्षय कुमार ने उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए ही ट्विंकल को डेट करना शुरू कर दिया था।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी

bollywood celebs who two timed in relationship
साभार- इंस्टाग्राम

नवाजुद्दिन सिद्दिकी ने अपने मेमॉयर में ही इस बात का खुलासा किया था कि वो शादीशुदा रहते हुए भी कई लोगों के साथ कैजुअल रिलेशनशिप में रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने न्यू यॉर्क में एक वेट्रेस के साथ वन नाइट स्टैंड भी किया है। हालांकि इन खुलासों ने एक्ट्रेस की फीमेल फैन्स की लिस्ट को जरूर क्षति पहुंचाई थी।

22 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT