अमीषा पटेल जब से फिल्मों में आई हैं तभी से अपने मन की बात को सीधे-सीधे बोलने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपने साथ के एक्टर्स को लेकर भी अपनी राय हमेशा से बड़ी बेबाकी से देती आई हैं और खुद मानती हैं कि इसी इमानदारी की वजह से इंडस्ट्री में उनका करियर बहुत आगे तक नहीं जा पाया।
अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने साथ लगभग उसी समय इंडस्ट्री में शुरुआत करने वाले एक्टर्स के बारे में अपनी बेबाक राय रखी है। उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है कि कैसे उनके समकालीन करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, ईशा देओल और अन्य जो “तीसरी पीढ़ी के फिल्मी परिवारों” से थे, वो उनकी सफलता को संभाल नहीं पा रहे थे।
बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि लोग उन्हें घमंडी कहा करते थे क्योंकि वो सेट पर किसी की बिचिंग नहीं किया करती थी। अमीषा ने कहा, “जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की, तो मेरे साथ केवल फिल्म अभिनेताओं के बच्चे या निर्माताओं के बच्चे ही आए थे, इसमें करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, तुषार कपूर, ईशा देओल, फरदीन खान थे, आप नाम लें, जिधर सिर घुमाएं वहीं किसी फिल्मी परिवार की तीसरी पीढ़ी का व्यक्ति आ रहा था। मैं बाहरी व्यक्ति थी और मैं वैसे भी साउथ बॉम्बे से थी और सभी मुझे एक घमंडी के रूप में देखते थे क्योंकि मैं एजुकेटेड आउटसाइडर थी। मैं उनमें से हूं जो सेट पर बकवास नहीं करती थी, मैं किताब पढ़ती थी, मैं गपशप नहीं करता थी, इसलिए मुझे वैसे भी स्नॉब कहा जाता था क्योंकि मैं पढ़ना पसंद करती थी।”
आगे अमीशा ने ये भी कहा कि जब कहो ना प्यार है की सफलता के बाद ऋतिक और वो रातों रात स्टार बने और फिर गदर और बदरी जैसी फिल्में सुपरहिट हुई तो उनके समकालीन एक्टर्स को उनसे जलन होने लगी थी। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इन एक्टर्स ने उनकी नाक के नीचे से कई फिल्में छीन ली और उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं हो पाया। बहुत समय बाद उन्हें ये समझ आता था कि उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जैसे अब हर चीज की जानकारी सोशल मीडिया पर मिल जाती है, उस वक्त ऐसा नहीं था।
अमीषा को लोग जल्दी ही सनी देओल के साथ फिल्म गदर के सीक्वेल गदर 2 में देखेंगे। ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स