ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Ganesh Chaturthi Celebration at antilia

अंबानी परिवार के गणेशोत्सव में कौन-कौन Celebs हुए शामिल, इन 10 फ़ोटोज़ और वीडियोज़ में देखिए

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है और लाल बाग चा राजा के शहर मुंबई में इसका उत्साह अलग ही स्तर पर दिखता है। हमेशा की तरह इस साल भी मुकेश और नीता अंबानी ने अपने मुंबई स्थित घर एंटीलिया में गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया है।अंबानी परिवार के इस आयोजन से आई तस्वारों और वीडियो को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि एंटीलिया में गणेशोत्स पर सितारों का मेला लगा था। बप्पा का आशीर्वाद लेने यहां पूरा बॉलीवड उमड़ पड़ा था और दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से लेकर इंडस्ट्री के कई नामचान लोगों को यहां स्पॉट किया गया है। आइए देखते हैं अंबानी के गणपति में कौन-कौन सेलेब्स हुए शामिल।

साथ में पहुंचे रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

हमेशा खास मौकों पर साथ रहने वाले रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण भी इस मौके पर स्टनिंग दिख रहा था। दीपिका ने रानी कलर के हेवी एम्बेलिश्ड शॉर्ट कुर्ती के साथ सलवार स्टाइल किया था और बॉर्डर वाला ऑरेंज दुपट्टा स्टाइल किया था। 

पति के साथ दिखी जवान एक्ट्रेस नयनतारा

साभार- इंस्टाग्राम

फिल्म जवान का सफलता के बाद अपने पति के साथ नयनतारा भी एंटीलिया में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची।

रेखा और मनीष मल्होत्रा पहुंचे साथ 

इस मौके पर वेटरन एक्ट्रेस रेखा और डिजाइन मनीष मल्होत्रा साथ में पहुंचे। रेखा ने नॉव कलर की साड़ी पहनी थी और मनीष ने भी सेम कलर के कुर्ते के साथ ब्लैक हाफ जैकेट स्टाइल की थी।

ADVERTISEMENT

परिवार के साथ पहुंचे शाहरुख खान

अंबानी के यहां गणेश उत्सव में शामिल होने शाहरुख खान भी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटे अबराम के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर गौरी और सुहाना दोनों ने आयवरी कलर का सलवार सूट लुक अपनाया था, जबकि किंग खान पठानी पजामा कुर्ते में दिखे।

रवीना के साथ आई बेटी रायशा टंडन

साभार- इंस्टाग्राम

रवीना टंडन इस मौके पर बेटी रायशा टंडन के साथ नज़र आई। रायशा ने पिंक और लाइट ब्लू कलर का लहंगा स्टाइल किया था, जबकि रवीना गोल्डन साड़ी में स्टनिंग दिख रही थी।

न्यूली वेड कियारा और सिद्धार्थ 

इस मौके पर इंडस्ट्री के न्यूली वेड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हुए थे।

ADVERTISEMENT

लव बर्ड्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी दिखे साथ

अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर चुके एक्टर्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी साथ में पहुंचे बप्पा के दर्शन करने।

अयान मुखर्जी के साथ आई आलिया भट्ट

न्यू मॉम आलिया भट्ट भी फ्रेंड और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ अंबानी के इस भव्य आयोजन में शामिल हुई।

बेटी आराध्या के साथ दिखी ऐश्वर्या राय

बच्चन परिवार अंबानी के घर होने वाले सभी कार्यक्रम में पूरे उत्साह से भाग लेता है। इस बार भी ऐश्वर्या बेटी आराध्या को लेकर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची थी।

रेड ड्रेस में पहुंची अनन्या

साभार- इंस्टाग्राम

बप्पा का आशीर्वाद लेने ड्रीम गर्ल 2 फेम एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी रेड कलर की सीक्विन साड़ी में अंबानी के यहां पहुंची।

ADVERTISEMENT

अंबानी परिवार द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में बॉलीवुड के यंग एक्टर्स भी सीनियर एक्टर्स की तरह ही पूरे जोश से शामिल हुए। इनमें जान्हवी कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान,  शनाया कपूर आदि शामिल हैं। 

20 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT