जब दो चार्मिंग राशियां एक दूसरे से मिलती हैं तो दोनों में एक चमक होती है और दोनों एक साथ उड़ान भरते हैं। मिथुन और तुला राशि एक साथ इसलिए आगे बढ़ती हैं और इन राशि के लोग एक दूसरे के साथ इसलिए कंपेटिबल होते हैं क्योंकि ये दोनों ही हवा के साइन हैं। ये दोनों इंटेलिजेंट होते हैं, फ्रेंडली होते हैं और इनकी कॉम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होती हैं। दोनों फ्लर्ट करना पसंद करते हैं और एक दूसरे को टीज करते हैं जब तक दोनों में से कोई एक फर्स्ट मूव ना करे और दूसरे को डेट के लिए ना पूछे। इस वजह से हम यहां ऐसे 3 कारण बताने वाले हैं, जो साबित करते हैं कि मिथुन और तुला राशि के लोग सबसे ज्यादा कम्पेटिबल होते हैं।
- दोनों एक दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करते हैं
मिथुन और तुला दोनों राशि के लोग साथ में आ जाते हैं क्योंकि उन्हें लोगों के बारे में जानना पसंद होता है। दोनों लाइन हार्टेड होते हैं और इस वजह से उनकी पार्टनरशिप हमेशा नई जैसी रहती है। दोनों एक दूसरे से विचार सांझा करते हैं और हर चीज पर बात करते हैं और साथ में कल्चरल ईवेंट में जाना भी पसंद करते हैं। प्यार में तुला के स्टैंडर्ड हाई होते हैं और वो अपने लवर के रिफ्लेक्शन को लेकर काफी सेंसिटिव होते हैं।
- दोनों में हाई इंट्लेक्ट होता है
तुला और मिथुन राशि दोनों एक दूसरे की ओर अपनी हाई लेवल ऑफ इंटेलिजेंस की वजह से आकर्षित होते हैं। तुला, फेयर और सच्चा होता है और मिथुन का कॉन्फिडेंस और बैलेंस दोनों के बीच की पार्टनरशिप को अच्छा और आसान बनाता है। मिथुन राशि वाले का ह्यूमर, तुला को अपनी ओर खींचता है।
- बातचीत ही दोनों की ताकत है
दोनों के बीच सबसे अच्छी चीज उनके बीच की बातचीत होती है। भले ही दोनों की केमिस्ट्री एकेडेमिक की वजह से शुरू हुई हो लेकिन दोनों के बीच की बातचीत इतनी वाइटल होती है कि इस वजह से दोनों के बीच का रिश्ता लंबा चलता है। भले ही दोनों को अपने रिश्ते में चैलेंज फेस करने पड़े हों लेकिन फिर भी तुला और मिथुन राशि एक अच्छा मैच है। दोनों एक जैसा पर्सपेक्टिव और अप्रोच शेयर करते हैं और इफेक्टलेसली कॉम्यूनिकेट करते हैं और इस वजह से दोनों के बीच काफी अच्छी कम्पेटिबिलिटी होती है।