इन दिनों हर इंसान हर काम को एक अलग ही तरह से करना चाहता है, फिर वह चाहे अपने प्यार के ‘आईलवयू’ का जवाब देना ही क्यों न हो। वैसे भी इसके जवाब में ‘लव यू टू’ कह देना भर काफी नहीं है और यह ओल्ड फैशन भी हो गया है। सिर्फ यह कहना फॉरमेलिटी पूरी करने जैसा भी लगेगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये मामूली शब्द उनके प्रति आपके बेइंतेहा प्यार का सही- सही इजहार भी नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपने असीम प्यार से उनको सराबोर करने का अंदाज भी तो खास ही होना चाहिए। तो चलिए ऐसे कुछ आइडियाज़ हम आपको दे देते हैं-
1. माय डियर, आई एम क्रेजी फाॅर यू
इसे इस तरह भी कहा जा सकता है कि मैं तो तुम्हारी दीवानी हूं और तुम भी तो मुझे दीवानगी की हद तक प्यार करते हो।
2. यू मेक मी कंप्लीट माय हैंडसम
इसको अगर हिंदी में कहना है तो लिखें कि आखिर तुम ही तो वो हो जिसने मेरी जिंदगी में आकर मेरे अधूरेपन को पूरा किया है।
3. यू आर ए ब्यूटिफुल गिफ्ट ऑफ माय लाइफ
इसके लिए आप लिख सकती हैं कि तुम मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल और खुशनुमा उपहार हो। तुम्हारे साथ बिताया एक- एक पल मेरी जिंदगी का यादगार पल है। एक कीमती मोती की तरह संजोने लायक।
4. आई नो डार्लिंग…
उसकी आंखों में आंखें डालकर धीरे से पलकें उठाकर धीरे से प्यारी सी आवाज में बोलकर तो देखिए इस प्यार का जादू उनके सर चढ़कर बोलने लगेगा।
5. आई एम योर्स फारएवर डियर
आप उनके आईलवयू के जवाब में कहें, मैं तो हमेशा से तुम्हारी हूं और पूरी जिंदगी तुम्हारे प्यार की दुनिया में ही जीना चाहती हूं।
6. ओह माय स्वीटहार्ट यू मेक दिस वर्ल्ड लाइक ए हैवन फाॅर मी..
आप कहें कि तुमने यह दुनिया मेरे लिए स्वर्ग की तरह बना दी है। तुम्हें पाकर मुझे लगता है कि मैं स्वर्ग में हूं। तुम तो मेरा सच होता हुआ प्यारा सा कोमल ख्वाब हो।
7. यू आर माय लाइफ, माय हार्ट!
आप यह भी कह सकती हैं कि तुम दुनिया के सबसे प्यारे इंसान हो, मेरी जान हो तुम !
8. यू आर द स्वीटहर्ट, आई वॉज सर्चिंग !
डियर, तुम्हीं वह स्वीटहार्ट हो जिसकी मुझे तलाश थी। तुम्हारे अंदर वे सारी खूबियां हैं जो मुझे चाहिए थीं। तुम्हें पाकर लगता है कि जिंदगी की सारी खुशियां मुझे मिल गई हैं। सच में, अब कोई ख्वाहिश बाकी नहीं।
9. यू आर माई एंड, ऑल्सो माई बिगनिंग!
मेरी तो दुनिया तुमसे ही शुरू होती है और तुम पर ही खत्म हो जाती है। मेरे दिलो- दिमाग पर छाए हो बस तुम ही तुम।
10. यू आर इन माय ड्रीम्स
आप कह सकती हैं, आंखें खोलूं तो तुम्हारा दीदार हो और सपनों में बस तुम्हें ही देखने की बेचैनी है।
11. यू आर द ओनली माय वर्ल्ड
तुम्हारे प्यार के सामने अब मुझे दुनिया में किसी की जरूरत नहीं है। सारी दुनिया एक तरफ और तुम्हारा प्यार एक तरफ। अब तुम ही मेरी दुनिया हो, मेरा सब कुछ हो।
12. माय हार्ट विल बर्स्ट विद सो मच हैप्पीनेस
तुमसे ये दुनिया के सबसे अनमोल और प्यारे तीन शब्द सुनकर खुशी के मारे लगता है मेरा दिल बर्स्ट ही हो जाएगा। इतनी खुशी मुझे किसी ने आज तक नहीं दी है, जितनी तुम्हारे प्यार से मिली है।
…तो फिर देर किस बात की। आप भी इस बार इन्हें आजमाइए और अपने प्यार को यादगार बनाइए।
इन्हें भी पढ़ें –